एजाज खाना का शो ‘हाउस अरेस्ट’ किया बैन, बढ़े विवाद के बाद उल्लू एप ने लिया एक्शन

हाल में Ajaz Khan का शो हाउस अरेस्ट काफी विवाद में बना हुआ था । खबरों की माने तो अब एजाज खान का विवादित शो हाउस अरेस्ट अब आपको उल्लू ऐप पर देखने को नहीं मिलेगा ।

Ajaz
House Arrest Ban | Image Source : Instagram

House Arrest Ban : Ajaz Khan का विवादित शो हाउस अरेस्ट से पिछले दिनों बहुत ससारे वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे थे जिसके चलते शो पर भारी असलीलता परोसे जाने का इल्जाम लगाया जा रहा था । उनका यह शो उल्लू एप पर आता था । हालाँकि अब विवाद के बाद इस शो को उल्लू एप से हट दिया गया हैं । उन्होंने इस शो के पिछले सारे एपीसोडेस को ही हटा दिया है । बतादें शो से वायरल हुई वीडियोज़ में एजाज खान प्रतिभागियों को कपड़े उतारने और सेक्स पोज़िशन कर के दिखने जैसे टास्क देते नजर आ रहें हैं ।

House Arrest Ban

Ajaz Khan के शो का विडिओ वायरल होने के बाद मचे बवाल को देखते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने एजाज खान और उल्लू एप के सीईओ को संज्ञान में लेते हुए समन भेज था । राष्ट्रीय महिला आयोग ने 9 मई को दोनों को उपस्थित होने को कहा हैं । इस समन के आने और बवाल मचने पर उल्लू एप से इस विवादित शो के सभी एपीसोडेस को हटा दिया गया हैं ।

एजाज खान का नाम अक्सर ऐसे विवादों में समने आता रहा हैं । बिग बॉस 7 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले प्रतिभागी रह चुके एजाज ड्रग्स केस के चलते जल भी जा चुके हैं । वो हाल ही में कैरीमिनटी से माफी मँगवाने के चलते सोशल मीडिया में भी काफी सुर्खियों में रहे थे ।

शो देख भड़के लोग :

Ajaz Khan के इस शो पर दर्शकों ने भारी में अश्लीलता परोसने और महिलाओं का पमान करने का इल्जाम लगाया हैं । सोशल मीडिया पर लोग इस शो के साथ साथ उल्लू एप को बन करने की मांग कर रहें हैं । ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भड़के लोग एजाज खान के खिलाफ पोस्ट कर उनकी नींद कर रहे हैं । उनका कहना है की उनके शो में सॉफ्ट पॉर्न को बढ़ावा दिया जा रहा हैं ।

11 अप्रैल से शुरू हुआ था शो :

बता दें, यह शो ‘हाउस अरेस्ट’ बीते महीने की 11 तारीख से उल्लू एप पर देखने को मिला था और हाल ही में इस शो की विडिओज सोशल मीडिया में देखने को मिल रही हैं। वायरल हुई क्लिप्स में Ajaz Khan शो के प्रतिभागियों को अजीब टास्क देते हुए नजर या रहे है । एक विडिओ में वो प्रतिभागियों को सेक्स पोजिसन कर के दिखाने को कह रहें हैं तो वही दूसरी विडिओ में वो लड़कियों को कपड़े उतारने को कह रहे हैं । शो की क्लिप्स बाहर आने के बाद हो रहे बवाल पर मेकर्स और एजाज खान दोनों ने ही अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं ।

House Arrest Ban | Image Source : Instagram

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :