‘Battleground’ शो में नीरज गोयत की एंट्री होते ही शो में नीरज vs रजत के रूप में एक नया विवाद देखने को मिला हैं । झगड़ा इतना बढ़ गया की शो में मारपीट जैसा माहौल बन गया । ऐसे में फैंस यह जानने को बेताब है की की ये विवाद सच्चा है या महज TRP बढ़ाने का एक तरीका ।

Neeraj Goyat vs Rajat Dalal Battleground fight : ‘Battleground’ शो जब से शुरू हुआ है तब से ही शो की खबरे सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहीं हैं । शो शुरू होने से पहले आसिम रियाज़ और रजत दलाल के झगड़े के क्लिप्स सामने आए, तो शो के बीच मेंटर आसिम रियाज़ और अभिषेक मल्हान का भयंकर झगड़ा देखने को मिला । शो लगातार दर्शकों को नए नए मनोरंजन के मुद्दे दे रहा है ऐसे में अब शो में नीरज गोयत की एंट्री पर एक और बाद ड्रामा देखने को मिला हैं ।
टीवी रियलिटी शोज़ में ड्रामा कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब एक प्रोफेशनल बॉक्सर और एक सोशल मीडिया इन्फ़लुएंसर आमने-सामने आ जाएं, तो मामला दिलचस्प हो ही जाता है । यही नज़ारा हाल ही में हमें ‘बिग बॉस’ फेम रुबीना दिलैक, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान के शो ‘Battleground’ में देखने को मिला, जब मशहूर बॉक्सर नीरज गोयत और राजत दलाल के बीच जुबानी जंग ने एक शारीरिक झगड़े का रूप ले लिया ।
विवाद की शुरुआत: ‘मैं थप्पड़ में बेहोश कर देता हूँ’
साल 2025 के अप्रैल महीने में स्ट्रीम हुए ‘Battleground’ के इस एपिसोड में, मेन्टर आसिम रियाज़ की जगह शो में एंट्री लेने वाले नीरज गोयत को जैसे ही टीम UP दबंग्स का मेंटर घोषित किया गया, वैसे ही शो में माहौल गरमा सा गया । नीरज की एंट्री पर उनसे बात करते हुए रुबीना ने उनसे कुछ सवाल किया । रुबीना दिलैक ने नीरज से पूछा, “क्या आपने अभिषेक मल्हान को बॉक्सिंग के लिए चैलेंज किया था?”
इसपर अभिषेक मल्हान ने कहा – ‘इन्होंने रजत भाई को भी बॉक्सिंग के लिए चैलेंज किया था’ , अभिषेक की बात पर रजत दलाल जो पहले से ही शो में विवादों के लिए जाने जाते हैं उन्होंने टोकते हुए कहा,”मैं तो थप्पड़ थप्पड़ में ही बेहोश कर देता हूँ, मुझे बॉक्सिंग की क्या ज़रूरत?”
रजत के इस बयान ने पूरे एपिसोड की दिशा ही बदल दी, इस पल के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई । नीरज ने राजत के बयान को नकारते हुए कहा, “मैं बॉक्सर हूँ, एक मिनट में शांत कर सकता हूँ ।” नीरज गोयत और रजत के बीच कहा सुनी इतनी बढ़ गई की दोनों एक दूसरे को मारने के लिए बेकाबू हो गए । उन्हे शांत करवाने के लिए दूसरे मेंटर्स को आना पड़ गया ।
Battleground शो में हुई मारपीट ?
एपिसोड में रजत का आत्मविश्वास देख दर्शकों एंटरटेन हो रहे थे, वहीं नीरज गोयत की प्रोफेशनल गंभीरता भी जनता को साफ़ दिखाई दे रही थी । नीरज ने रजत दलाल को जवाब देते हुए तुरंत कहा “तुम्हारे जैसे को तो मैं एक मिनट में गिरा सकता हूँ ।” इसपर रजत ने नीरज को फिर से उकसाने की कोशिश करते हुए बयान दिया और कहा “आपको इतना भूत चढ़ा है ना, तो मैं इस भूत को उतार के वापस घर भेज सकता हूँ ।”

दोनों ही मेंटर्स के बीच की बहस इतनी बढ़ गई कि वह दोनों एक-दूसरे के करीब आकर धक्का-मुक्की करने लगे, एक पल के लिए ऐसा लगा मानों दोनों के बीच हाथापाई अभी शुरू हो जाएगी । परंतु झगड़े के शुरुआती समय में ही बैटलग्राउन्ड शो के एक दूसरे मेन्टर अभिषेक मल्हान और प्रोडक्शन टीम ने उन्हे बीच में आकर रोका ।
सोशल मीडिया में हुआ धमाका :
नीरज गोयत और रजत दलाल के बीच शो में हुए झगड़े का यह क्लिप कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #NeerajGoyat, #RajatDalal और #BattlegroundClash जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लग गया ।
कुछ लोगों ने नीरज का समर्थन किया और कहा कि एक प्रोफेशनल स्पोर्ट्सपर्सन जिन्होंने देश के लिए मेडल जीत हैं उनके साथ इस तरह का बर्ताव नहीं होना चाहिए, तो वहीं कुछ लोगों ने राजत की हिम्मत की तररेफ़ करते हुए उन्हे “एंटरटेनिंग” कहा ।
ज्यादातर लोगों का यह भी मानना है की शो में नीरज गोयत को सिर्फ TRP के लिए लाया गया हैं और यह झगड़ा भी शो की हाइप बनाने और TRP बटोरने का एक हिस्सा है । व्यूवर्स का मनना है की नीरज और रजत की आपस में जब बनती ही नहीं तो सिर्फ सोकैल मीडिया में विवाद करवाने और व्यूज पाने के लिए ही यह सब कुछ किया गया हैं ।
यह भी पढ़ें :