यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर Ashish Chanchlani एक बड़े फ्रॉड से बाल बाल बचे । उनकी सावधानी और बुद्धिमानी की वजह से उनके ऊपर आई मुसीबत टल गई और वह एक बड़े घोटाले में फंसने से बच गए ।
Ashish Chanchlani बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया से दूर थे पर कुछ ही दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी वापसी की है । आते ही उन्होंने अपनी जिंदगी के कई अनसुने पन्नों और मुश्किलों के बारे में बात की है और सोशल मीडिया से गायब होने का कारण भी बताया है ।
अब जब वो एक बार फिर से वापसी कर चुके है ऐसे में उन्होंने अपने साथ घटे एक बड़े स्कैम के बारे में बताया और लोगों को जागरुक कर ऐसे फ्रॉड से बचकर रहने की हिदायत दी । उनकी इस वीडियो को एक जागरूक वीडियो मानते हुए गुरुग्राम साइबर पुलिस ने भी उनके साथ कोलैबोरेट कर इंफ्लुएंसर को धन्यवाद दिया हैं ।
भारत के चाहिते यूट्यूबर Ashish Chanchlani ने अब तक हजारों फनी कंटेंट वाली वीडियो बनाए हैं पर इस बार उनका मजाक -मजाक में बनाया गया वीडियो उन सब वीडियो से बिल्कुल अलग है । उनकी यह वीडियो लोगों को सिर्फ हंसाने के लिए नहीं है बल्कि उनको एक बड़ी सीख देकर उनको और उनके परिवार को एक बड़े फ्रॉड से बचाने के लिए भी बनाई गई है ।
Ashish Chanchlani बाल -बाल बचे:
Ashish Chanchlani ने सोमवार सुबह अपने साथ हुए “FedEx courier scam” की घटना को शेयर कर वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उनके पास एक फ्रॉड कॉल आया था जिसमें कहा गया कि उनके नाम का एक पैकेज मलेशिया में अटका है जिसमें ड्रग्स पाया गया है । अगर आपको इससे बचना है तो आप पुलिस कंप्लेंट करें और अगर आप पुलिस कंप्लेंट अभी नहीं करेंगे तो एक घंटे में आपके पास कोर्ट आर्डर आ जाएगा । पुलिस कंप्लेंट करने पर हाँ बोलने पर उन्हें एक फर्जी पुलिस से बात करवाया गया और उनके द्वारा उन्हे एक बार फिर डराने की कोशिश की गई ।
हालांकि ड्रग्स जैसी गैरकानूनी चीज को अगर आपके नाम से बताया जाएगा तो कोई भी सामान्य इंसान इससे डर जाएगा पर Ashish Chanchlani नहीं घबराए । आशीष चंचलानी समझ गए थे कि यह एक फ्रॉड कॉल है जिसके कारण उन्होंने भी इस फ्रॉड कॉलर से मजे लेने शुरू कर दिए । इसके बारे में बताते हुए आशीष ने वीडियो पोस्ट की है ।
आशीष ने बिना घबराए उन्हें पैकेज वापस कर फेडेक्स कंपनी पर ही उनकी बुरी सर्विस के लिए कंप्लेंट करने की धमकी दे डाली । उन्होंने बताया कि उस फ्रॉड कॉलर को उल्टा जवाब देते हुए उन्होंने कहा “क्यों ना ड्रग्स बेचकर पैसे दोनों बांट लेते हैं क्योंकि इंडिया में इसका रेट कम है पर मलेशिया में इसका रेट काफी अच्छा मिलेगा ।” आशीष को फ्रॉड कॉलर्स ने जब उनका पता पूछा तो उन्होंने एक बार फिर से उनके मजे लेते हुए उन्हें कबीर दास जी का दोहा सुना दिया जिसके बाद उस फेडेक्स फ्रॉड कॉलर ने खुद ही फोन काट दिया ।
गुरुग्राम पुलिस में दी शाबाशी :
Ashish Chanchlani की यह वीडियो थोड़े ही देर में वायरल हो गई । जैसे ही गुरुग्राम साइबर पुलिस की नजर इस वीडियो पर पड़ी उन्होंने आशीष चंचलानी से संपर्क कर लोगों को इस फ्रॉड से अवगत कराने के लिए उनका धन्यवाद किया । साइबर पुलिस गुरुग्राम ने आशीष की इस वीडियो के साथ कोलैबोरेट कर इसे अपने ऑफिशियल पेज पर शेयर किया है और इसे एक जागरूकता अभियान विडियो की तरह लोगों को इस स्कैम के बारे में बताने के लिए इसका इस्तेमाल किया है ।
गुरुग्राम पुलिस ने इस वीडियो को पहले अपनी स्टोरी में शेयर कर लिखा “साइबर अपराध के बारे में जनता को अवगत तथा शिक्षित कराने के लिए इस मंच का उपयोग करने के लिए Ashish Chanchlani को बहुत धन्यवाद । यह वीडियो केवल हँसाने के लिए नहीं है यह वीडियो सच में समाज में प्रभाव लाने की कोशिश करने के लिए है ।” गुरुग्राम साइबर पुलिस ने आशीष को साइबर स्कैम रिपोर्ट करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया और उसे जनता तक पहुँचाने का अनुरोध किया ।
Ashish Chanchlani है शुक्रगुजार :
Ashish Chanchlani ने साइबर पुलिस गुरुग्राम के साथ कोलैबोरेट करने पर उन्हें शुक्रिया कहा है । उन्होंने धन्यवाद कहते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें आशीष लोगों को ऐसा स्कैम होने पर जनता को ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर बताते भी नजर आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि अगर किसी के साथ ऐसी घटना होती है और वह घटना को रिपोर्ट करना चाहते हैं तो वह तुरंत 1930 पर डायल कर साइबर क्राइम पुलिस को रिपोर्ट कर सकते हैं ।
आशीष ने बताया “मुझे नहीं पता था कि मजाक मजाक में बनाई गई वीडियो से बहुत लोगों को इतना सीखने को मिलेगा । मै बहुत खुश हूँ कि लोगों ने मेरे साथ हुई इस घटना से सिख ली ।” उन्होंने आगे कहा “हरियाणा पुलिस ने भी इस वीडियो का समर्थन किया इसके लिए मैं उन्हें बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं ।”
What is “FedEx courier scam” ?
FedEx courier scam वर्तमान का बहुत प्रसिद्ध स्कैम है जिसमें स्कैमर कॉल करके अपने कस्टमर को फेडेक्स कंपनी से होने का दावा करता है और कहता है कि आपका नाम किसी गैरकानूनी चीज को एक्सपोर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है या आपके नाम का पैकेज मिला है जिसमें कोई गैरकानूनी चीज मिली है । अपने नाम की पार्सल में गैरकानूनीचीज मिलने की बात सुन कस्टमर घबरा जाते हैं और इसका फाइदा उठा कर स्कैमर्स बड़े बड़े स्कैम कर जाते हैं ।
इस दौरान वह फ्रॉड कॉलर भरोसा दिलाता है कि वह सच में आपकी मदद करना चाहते है जिससे कस्टमर अफरा तफरी में कॉलर की बात पर यकीन कर बैठता है और उनके साथ एक बड़ा स्कैम हो जाता है । इस वजह से कई बार उनकी जिंदगी भर की कमाई के सारे पैसे बैंक से गायब हो जाते हैं ।
बता दे हाल ही में ऐसे कई करोड़ के स्कैम्स हुए हैं जिनके कारण FedEx courier scam के बारे में जानना और उससे बचना काफी जरूरी हो गया है । आशीष चंचलानी ने कोयंबटूर में हुए फेडेक्स कूरियर स्कैम का एक आर्टिकल शेयर किया है जिसमें बताया गया कि कोयंबटूर में पिछले 6 महीने में 70 लोगों के साथ FedEx courier scam हुआ है । इस दौरान स्कैमर ने अब तक कुल 5.67 करोड रुपए मासूम जनता से लूट लिए है ।