Zee Cine Awards 2024 में Shah Rukh Khan का जलवा, मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड :

हर साल की तरह इस साल भी जी सिने अवार्ड्स का आयोजन रविवार को किया गया । रविवार को आयोजित इस Zee Cine Awards 2024 शो में कई सितारें नजर आए ।

Shahrukh Khan | Photo Credit : Instagram

Zee Cine Awards 2024 Winners List : रविवार को मुंबई में आयोजित हुए जी सिने अवॉर्ड्स 2024 में सितारों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा । इस लिस्ट में शाहरुख खान, बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, कृति सेनन, सोनू निगम के अलावा और कई सितारे शामिल हुए थे । हर साल की तरह इस साल भी सितारों और कलाकारों को अलग अलग अवॉर्ड देकर उनके बेहतरीन काम के लिए नवाजा गया है ।

शाहरुख खान का रहा जलवा :

बॉलीवुड के किंग का दर्जा हासिल करने वाले सितारे शाहरुख खान ने पूरे 9 साल बाद एक बार फिर से Zee Cine Awards के मंच पर प्रदर्शन किया । कहा जाए तो ये एक तरह से जी सिने अवॉर्ड्स में और बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी वापसी है । दरअसल लगभग 4 साल से शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री से एकदम गायब से हो गए थे । हालाँकि इस साल उनकी 3 बैक टू बैक फिल्में आई और तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस में छाई रही । इन बैक टू बैक हिट फिल्मों की वजह से शाहरुख खान के नाम का झण्डा बॉलीवुड के आसमान में एक बार फिर से लहरा गया ।

Shahrukh Khan at Zee Cine Awards 2024 | Photo Credit : Instagram

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 22वें Zee Cine Awards नाइट के दौरान चार चांद लगाते नजर आए । शाहरुख इस शो के दौरान ऑल ब्लैक लुक में दिखे यानी उन्होंने सर से लेकर पैर तक काले रंग का कपड़ा और जूता पहन रखा था । एक्टर की फिल्म जवान और पठान ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए जैसे बेस्ट vfx , बेस्ट एक्शन , बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट स्टोरी आदि । इसके साथ ही शाहरुख खान को दोनों ही फिल्मों में बेस्ट ऐक्टर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था जिसमे शाहरुख खान ने अपनी एक फिल्म “जवान” के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड जीता है ।

Zee Cine Awards 2024 Winners List :

बेस्ट एक्टर – शाहरुख खान ( जवान ) 

बेस्ट वीएफएक्स – जवान के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट

बेस्ट एक्शन – स्पाइरो रजाटोस , अनल अरासु , क्रेग मैक्रे और जवान के लिए टीम

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक – जवान के लिए अनिरुद्ध

बेस्ट डायलॉग – जवान के लिए सुमित अरोड़ा

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल – अरिजीत सिंह ( पठान से “झूमे जो पठान” )

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- शिल्पा राव ( बेशरम रंग , फिल्म पठान )

बेस्ट लिरिक्स – कुमार ( चलिया- पठान )

बेस्ट कॉस्टयूम डिज़ाइन – मनीष मल्होत्रा ( रॉकी और रानी की प्रेम कहानी )

बेस्ट स्टोरी – एटली ( जवान )

परफ़ॉर्मर ऑफ द इयर मेल – कार्तिक आर्यन 

बेस्ट कोरियोग्राफी – बॉस्को मार्टिस (झूमे जो पठान )

बॉबी देओल ने किया डांस :

Zee Cine Awards में बॉबी देओल भी शामिल हुए । अभिनेता ने इस मौके पर अपने मशहूर गाने ‘जमाल कुडू’ पर जबर्दस्त प्रदर्शन दिया । 22वें Zee Cine Awards में सितारे एक से बढ़कर एक लुक में महफिल में चांद लगाते नजर आए । इस अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी और अंकिता लोखंडे समेत सभी सितारों का जलवा देखने को मिला । 

इन सितारों ने भी जीते अवॉर्डस् :

Zee Cine Awards इस बार सितारों से भरा रहा । जवान और पठान ने तो ज्यादातर अवार्ड्स जीत लिए पर कुछ अवार्ड्स और भी अन्य फिल्मों को मिले जैसे कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने अपनी फिल्म “सत्यप्रेम की कथा” के लिए अवॉर्ड लिया । इसके अलावा फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” के लिए मनीष मल्होत्रा ने बेस्ट डिजाइनर का अवॉर्ड जीता ।

Zee Cine Awards 2024 शो में आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म “ड्रीमगर्ल-2” के लिए बेस्ट कॉमिक रोल का खिताब जीता वहीं सनी देओल ने अपनी हिट फिल्म “गदर-2” के लिए बेस्ट ऐक्टर वीवर्स चॉइस के लिए अवॉर्ड पाया । इनके अलावा अनन्या पांडे ने फिल्म “खो गए हम कहाँ” के लिए अवॉर्ड जीता तो वहीं रानी मुखर्जी ने “mrs. चटर्जी vs नॉर्वे” फिल्म के लिए अवॉर्ड जीता ।

बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर- कार्तिक आर्यन ( सत्यप्रेम की कथा )

बेस्ट ऐक्ट्रिस ( वीवर्स चॉइस ) – कियारा आडवाणी ( सत्यप्रेम की कथा )

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर – मनीष मल्होत्रा ( रॉकी और रानी की प्रेम कहानी )

बेस्ट ऐक्टर इन कॉमिक रोल – आयुष्मान खुराना ( ड्रीमगर्ल -2 )

बेस्ट ऐक्टर ( वीवर्स चॉइस ) – सनी देओल ( गदर 2 )

बेस्ट ऐक्ट्रिस ( पॉपुलर ) – रानी मुखर्जी ( mrs. चटर्जी vs नॉर्वे )

बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर( फीमैल ) – अनन्या पांडे ( खो गए हम कहाँ )

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :