लक्ष्य चौधरी पर हुए हमले पर भड़के यूट्यूबर्स :

Lakshay Chaudhary attack : यूट्यूबर और रोस्टर लक्ष्य चौधरी के ऊपर हाल ही में एक जानलेवा हमला हुआ हैं । इस हमले के लिए उन्होंने इनफ्लुएंसर्स अमन बैसला और हर्ष विकल को जिम्मेदार ठहराया है इस हमले पर अब युटयुबर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है ।

Lakshay Chaudhary | Image Source : Instagram

रोस्टर Lakshay Chaudhary ने रविवार की सुबह इंस्टाग्राम में एक हैरान कर देने वाला पोस्ट कर बताया कि उनके ऊपर किसी ने जानलेवा हमला किया है । उन्होंने दावा किया कि उन्हें जान से मारने के इरादे से यह हमला किया गया था । लक्ष्य ने इसका इल्जाम अमन बैसला और हर्ष विकल पर लगाया है और बताया कि वह सात आठ गुंडो के साथ 1 एटीओस और 2 थार से उनको मारने पहुंचे थे ।

26 वर्षीय यूट्यूबर Lakshay Chaudhary पर हुए इस हमले का कारण उनके द्वारा बनाया एक रोस्ट वीडियो है । जी हां कुछ समय पहले लक्ष्य चौधरी ने इन्हीं इन्फ्लुएंसर्स के ऊपर एक रोस्ट वीडियो बनाया था । इस वीडियो में उन्होंने अमन बैसला को पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया था जिससे अमन गुस्से में आ गया और इसी नाराजगी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है । अब इस हमले पर यूट्यूबर ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए Lakshay Chaudhary का समर्थन किया है ।

यूट्यूबर्स Lakshay Chaudhary attack पर दे रहे प्रतिक्रिया :

Lakshay Chaudhary पर हुए इस जानलेवा हमले की खबर पाते ही यूट्यूबर्स और क्रिएटर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने इस घाटना का विरोध कर इस पर दुख जताया है । यूट्यूबर्स का कहना है कि अगर यह एक क्रिएटर के साथ हुआ है तो दूसरे क्रिएटर के साथ भी हो सकता है ।

फ्लाइंग बीस्ट :

ब्लॉगर और इनफ्लुएंसर गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट में इस मामले पर ट्वीट कर लिखा “यूट्यूब रोस्ट वीडियो की वजह से हमला, वाव”, “लक्ष्य चौधरी के ऊपर कुछ गुंडो ने हथियारों के साथ हमला किया जब वह वापस इंडिया आ रहा था, वह लोग लक्ष्य की फ्लाइट को ट्रैक कर रहे थे और उसके आने का इंतजार कर रहे थे ताकि वह हमला कर सके ।”

Gaurav Taneja on Lakshay Chaudhary | Image Source : X (Twitter)

महेश केशवाला :

यूट्यूबर महेश केशवाला उर्फ ठगेश ने भी इस पर बात की । महेश ने Lakshay Chaudhary के ऊपर हुए इस हमले वाली वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर कर स्टोरी में पोस्ट किया । इस पोस्ट में लक्ष्य को सपोर्ट करते हुए ठगेश ने लिखा लक्ष्य चौधरी के साथ जो हुआ वह काफी गंभीर बात है । ठगेश ने इसी पोस्ट में दिल्ली पुलिस को इस हमले पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया और दिल्ली पुलिस को टेग कर लिखा “इस मामले का संज्ञान ले”।

योगी बाबा प्रोडक्शंस :

Lakshay Chaudhary के ऊपर हुए हमले पर योगी बाबा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक X ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया । उन्होंने लिखा “क्रिएटर पर हमले हो रहे हैं, मतलब सच में क्या हो रहा है ? आजकल यह सब मामला गंभीर होता जा रहा है…” ।

Yogi Baba Productions on Lakshay Chaudhary | Image Source : X (Twitter)

पीपोए :

पीपोए यानी आकाश अशोक गुप्ता ने ट्वीट कर कहा यह “हमला सिर्फ एक क्रिएटर पर नहीं हुआ है यह हमला अभिव्यक्ति की आजादी और पूरे क्रिएटर कम्युनिटी पर हुआ है । यह हमारे समुदाय के लिए एक साथ खड़े होने का समय है हमें इस पर बहस करनी चाहिए, इसकी आलोचना करनी चाहिए, अपने कंटेंट के माध्यम से इसका जवाब देना चाहिए पर हिंसा से नहीं । किसी भी बात में असहमत होना सामान्य बात है, लेकिन किसी को भी चुप करने के लिए हिंसा करना सामान्य बात नहीं है ।”

रैंडमसेना :

रैंडमसेना ने Lakshay Chaudhary के ऊपर हुए इस हमले के खिलाफ आवाज उठाई है पर साथ ही साथ उन्होंने लक्ष्य के दोगले व्यवहार पर तंज भी कसा है । उन्होंने ट्वीट में लिखा अगर यह एलविश भाई के साथ होता तो वह ट्वीट नहीं करता वर्क डन की स्टोरी डालता । उन्होंने लक्ष्य का समर्थन करते हुए कहा “इस मामले में मेरा लक्ष्य भाई को पूरा सपोर्ट रहेगा क्योंकि हिंसा की कोई जगह नहीं है हमारे समिति में” । रैंडमसेना ने इसी ट्वीट में लक्ष्य के दोगलेपन की बात करते हुए आगे लिखा “पर रजत दलाल भी तो यही करता आ रहा है कब से.. हमने तो कभी भी लक्ष्य चौधरी को इसके खिलाफ खड़े होते नहीं देखा” ।

सम्राट भाई :

सम्राट भाई ने भी लक्ष्य का ट्वीट शेयर कर UP पुलिस और नोएडा पुलिस को टेक किया है तो वही एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लक्ष्य के हमलावरों की एक वीडियो शेयर कर उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है इस ट्वीट में उन्होंने लिखा तो भाई कह रहा है कि लोगों को दौड़ से प्रेरणा लेनी चाहिए जी हां दाऊद इब्राहिम सबसे बड़ा आतंकवादी है जिसने सैकड़ो निर्दोष लोगों की जान ली है, क्या इसके लिए इस पर एक्शन नहीं लिया जाना चाहिए ?

यह भी पढ़ें :

लक्ष्य चौधरी पर हुआ जानलेवा हमला, जान से मारने की थी कोशिश :

यूट्यूबर्स क्यों दे रहे रणवीर और समय रैना का साथ ? बैन का कर रहे विरोध…

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :