यूट्यूबर लखन ने किया IPL खिलाड़ीयों के दोगले व्यवहार का खुलासा, कहा- जिंदगी बर्बाद कर रहे…

IPL के शुरू होते ही क्रिकेटर्स द्वारा सट्टेबाजी और इसके प्रचार के लिए विज्ञापन चालू हो जाते हैं जिसके परिणाम स्वरूप कई घर तबाह होते हैं । यूट्यूबर Lakhan Rawat ने इस पर सवाल उठा कर सारे क्रिकेटर्स को कटघरे में खड़ा किया है साथ ही साथ लोगों से सट्टेबाजी से दूर रहने की विनती की हैं ।

Lakhan exposed IPL | Image Source : Instagram

Lakhan exposed IPL : लखबीर रावत, जिन्हें लखन रावत के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं । वह अपनी पत्नी, नीतू बिष्ट के साथ ‘लखनीत व्लॉग्स’ (Lakhneet Vlogs) नामक यूट्यूब चैनल चलाते हैं । लखन एक समय में एक बड़े क्रिकेटर बनना चाहते थे, वह सुरेश रैना, पठान जैसे क्रिकेटर्स के साथ एक ही मैदान में खेल चुके हैं जिससे ये समझा जा सकता हैं की उन्हे क्रिकेट का कितना ज्ञान हैं । ऐसे में लखन ने IPL के नाम पर धड़ल्ले से चल रही सट्टेबाजी के विज्ञापनों और उसका प्रचार करने वाले खिलाड़ियों पर सवाल उठाया हैं ।

सोशल मीडिया पर यूट्यूबर Lakhan द्वारा आईपीएल क्रिकेटरों के खिलाफ दिए गए बयान की विडिओ काफी वाइरल हो रही हैं । यह विडिओ भारत में बढ़ती सट्टेबाजी संस्कृति और इसके प्रचार से संबंधित चिंताओं को उजागर करता है । यूट्यूबर ने चित जताई की आईपीएल के दौरान, सट्टेबाजी का प्रचार करने के लिए क्रिकेटर्स और एक्टर्स के द्वारा किये जा रहे विज्ञापनों के चलते भोले भाले लोग आसानी से इसमें फंस रहे हैं । इन क्रिकेटर्स की बातों में आकर ज्यादा पैसा कमाने के लालच में लाखों लोगों को आर्थिक और सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Lakhan exposed IPL ,वाइरल विडिओ :

क्रि-क्रिऐटर Lakhan Rawat की एक विडिओ सोशल मीडिया में काफी शेयर की जा रही हैं जिसमे क्रिकेट प्रेमी लखन IPL और क्रिकेट के दौरान सट्टेबाजी के प्रचार पर बात करते नजर आ रहें हैं । इस 2 मीनट की छोटी सी विडिओ में उन्होंने क्रिकेटर्स यां यूं कहे की सो कॉल्ड लेजन्ड्स की पोल खोली हैं ।

उन्होंने कहा ‘IPL शुरू हो गया हैं तो मैंने TV चालू किया, मैं अब तक बहुत सारे विज्ञापन देख चुका हूँ जिसमे बेटिंग एप्स का प्रचार किया जा रहा हैं, अलग अलग नाम है इन एप्स के अब तो मार्केट में 10-12 ऐसे एप्स आ गए हैं । इन विज्ञापनों को देख मुझे लगता है कुछ दिनों बाद ये सट्टेबाजी या बेटिंग करना इतना सामान्य हो जाएगा की लगेगा ये कुछ गलत ही नहीं हैं’ ।

Lakhan exposed IPL :लखन ने कहाँ ‘ये जो खुद को सूपरस्टार्स कहलवाते है खुद को, इनकी पीआर टीम इनको भगवान का दर्ज देती हैं और ये लोगों को बेटिंग करना सिखा रहें हैं, वो खुद तो बेटिंग (बल्लेबाजी) कर रहें है पर तुमसे ये वाली बेटिंग (सट्टेबाजी) करवा रहें हैं । वो कह रहें है सट्टा लगाओ, पैसे हारों, अपना घर बर्बाद करवाओ और ये कहते कहते इन्होंने कितनी जिंदगीयां बर्बाद कर दी.. अब तो शर्म करों’ ।

Lakhan Rawat ने अपना गुस्सा जताते हुए कहा ‘तुम इन सब चीजों का प्रचार कर के देश के लिए कोई अच्छा काम नहीं कर रहे हो, जनता ने तुमको इतना प्यार दिया हैं, उन्होंने तुमको सूपरस्टार बना दिया तो तुम ऐसा कैसे कर सकते हो ? क्या पैसे की कमी हैं तुम लोगों के पास ? अगर तुम ये विज्ञापन नहीं करोगे तो तुम भूखे नहीं मरने वाले… एक तरफ तुम खुद को लेजन्ड्स बुलवा रहें हो और दूरी तरफ ये बेटिंग प्रमोट कर रहे हो ? बस करो भाई…

Lakhan exposed IPL | Image Source : Instagram

जनता से किया अनुरोध :

Lakhan Rawat ने इस विडिओ के जरिए देश की जनता से ऐसे फ्रॉड में ना फँसने का अनुरोध किया हैं । उन्होंने कहा “IPL का त्योहार अब शुरू हो गया हैं, ये विज्ञापन अगले 2 महीने तक TV पर आने वाले हैं तो कृपया करके ऐसे विज्ञापनों का बहिष्कार करो और इनके झांसे में न आओ । धीरे धीर ये चीजें आम होने लग गई है इसे आम होने मत दो, इसमे पैसे वैसे मत लगाओं क्यूंकी इससे कोई करोड़पति नहीं बनता हैं, कोई पैसे नहीं कमाता, इससे सिर्फ और सिर्फ लोग बर्बाद होते हैं ।

यह भी पढे :

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :