क्या ध्रुव राठी का यूट्यूब चैनल हो जाएगा डिलीट ?

यूट्यूबर Dhruv Rathee अक्सर अपनी विवादित वीडियो के कारण सुर्खियों में बने रहते है । ऐसे में उनके यूट्यूब अकाउंट के हटने की खबर सामने आई है जो उनके लाखों फैंस के लिए चौका देने वाली है ।

Dhruv Rathee
Dhruv Rathee | Photo Credit : @dhruvrathee/Instagram

Dhruv Rathee के यूट्यूब चैनल पर 20 Million यानी 2 करोड़ से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर्स है । एक यूजर ने ट्वीटर पर ट्वीट कर उनके चैनल को डिलीट करवाने मांग की है । इतना ही नहीं उस यूजर ने अपने उस ट्वीट में यूट्यूब इंडिया को भी टैग किया है । इस यूजर के ट्वीट पर यूट्यूब इंडिया ने भी उनकी बात को सच मानते हुए जवाब दिया है। आइए जानते है कि क्या इससे Dhruv Rathee का चैनल सच में हटाया जा सकता है ?

User sarcastic request for deleting Dhruv Rathee’s Channel :

यूट्यूबर Dhruv Rathee के जितने चाहने वाले है उससे कई ज्यादा उनको नापसंद करने वाले लोग है । खासकर उनके राजनीतिक मुद्दों के कारण लोग उनसे चिढ़ते है । हालांकि लोगों को ये समझना चाहिए कि हर किसी की सोच अलग होती है । ऐसे ही एक यूजर ने व्यंग करते हुए ट्वीट किया जिसमे उसने लिखा – “हैलो यूट्यूब इंडिया मेरा चैनल हैक हो गया जिसमे 20+ मिलियन से ज्यादा सब्स्क्राइबर्स थे, मेरी मदद करें ।”

इस यूजर के इस ट्वीट पर यूट्यूब इंडिया का औटोमटेड रिप्लाई आया । रिप्लाई में यूट्यूब इंडिया ने लिखा – ” हमें खेद है कि आप इस स्थिति से गुज़र रहे हैं । क्या आप यह जांच करना चाहेंगे कि क्या आप अपना अकाउंट फिर से प्राप्त कर पाएँगे ? इन निर्देशों का पालन करें ।” ये लिखते हुए यूट्यूब इंडिया ने उस यूजर को एक लिंक दिया ।

यूट्यूब इंडिया के इस रिप्लाई पर यूजर ने एक बार फिर ट्वीट किया और Dhruv Rathee के यूट्यूब चैनल का स्क्रीनशॉट शेयर कर व्यंग कसते हुए लिखा “ये मेरा यूट्यूब चैनल है । इस जर्मन व्यक्ति ने मेरा चैनल हैक कर लिया और मेरे चैनल पर हेराफेरी वाले वीडियो पोस्ट कर रहा है और उसके वीडियो देखकर 11-12 साल के बच्चों का ब्रेनवॉश हो रहा है । तो यूट्यूब इंडिया , कृपया मेरे चैनल को पुनः प्राप्त करने में मेरी मदद करें ।”

यूजर के इस ट्वीट के माध्यम से किए गए व्यंग को यूट्यूब इंडिया समझ नहीं पाया और एक बार फिर ऑटोमेटेड (स्वचलित) रिप्लाई देकर यूजर को उन्हे फॉलो कर उनसे सीधे मैसेज में बात करने को कहा । इतने में ही यूजर ने एक बार फिर ट्वीट कर Dhruv Rathee के चैनल को डिलीट करने की मांग कर डाली ।

यह भी पढ़े : अनुराग दोभाल ने अपने फैंस के साथ ऐसा क्या किया जिससे उन्हे मांगनी पड़ सकती है माफी…पूरी खबर पढ़े…

Will the channel be removed ?

इन सब बातों से सवाल ये उठता है कि क्या सच में Dhruv Rathee का यूट्यूब चैनल यूट्यूब से हटा दिया जाएगा ? क्या यूट्यूब इंडिया उनके चैनल को डिलीट कर देगा ? तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा । यूट्यूब किसी के भी चैनल को बिना किसी जानकारी के डिलीट नहीं कर सकता । अगर कोई यूजर उनकी पॉलिसी और दिशानिर्देश को सही से मान रहा है और गैर कानूनी काम नहीं कर रहा है तो ऐसा कुछ भी नहीं होगा । यूजर सिर्फ Dhruv Rathee के नाम पर व्यंग कर रहा था और उसके ऐसा करने से Dhruv Rathee के चैनल को कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।

Dhruv Rathee
Dhruv Rathee | Photo Credit : @dhruvrathee/Instagram

ध्रुव राठी एक भारतीय यूट्यूबर है जो भारत से बाहर जर्मनी देश में रहकर भारत के अंदर चल रहे राजनीति के ऊपर वीडियो बनाते रहते है । कई लोग इसी वजह से उनसे नफरत करते है । कई यूट्यूबर ने उनपर इल्जाम भी लगाया है कि Dhruv Rathee आधे अधूरे तथ्य बताकर लोगों के सामने अपनी वीडियो पेश करता है । कई यूट्यूबर ने सबूत के साथ इस बात को साबित भी किया है ।

इसके अलावा Dhruv Rathee पर भारत के एक राजनीतिक पार्टी से पैसे लेकर उनके लिए वीडियो बनाने का भी इल्जाम लगाया जाता है । इसे आप उनके यूट्यूब चैनल में भी देख सकते है कि वो सिर्फ एक ही पार्टी के खिलाफ वीडियो बनाते रहते है । जिस पार्टी से पैसे लेने का इल्जाम उनपर लगाया जाता है उनके खिलाफ ध्रुव राठी के यूट्यूब चैनल में एक भी वीडियो देखने को नहीं मिलता ।

Dhruv Rathee | Photo Credit : @dhruvrathee/Instagram

खैर राजनीतिक वीडियो के अलावा Dhruv Rathee के शिक्षात्मक वीडियो को भी बहुत लोग पसंद करते है । वहीं कई लोग उन्हे ये भी सलाह देते हुए दिख जाते है कि वो सिर्फ शिक्षात्मक वीडियो ही बनाया करे राजनीतिक वीडियो से वो दूरी बना के रखे ।

बता दे ध्रुव राठी के यूट्यूब चैनल में 2 करोड़ 60 लाख से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर्स है । उनके सब्स्क्राइबर सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुसरे देश जैसे बांग्लादेश , पाकिस्तान से भी होते है । वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में उनको लगभग 1 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :