Where is Gaurav Taneja’s Dog Mau : गौरव तनेजा, जिन्हें ‘फ्लाइंग बीस्ट’ के नाम से जाना जाता है, वह अक्सर व्लॉग्स बनाकर अपने फैंस को अपने ज़िंदगी और दिनचर्या से जोड़े रखते है । उनके व्लॉग्स में उनकी पत्नी रितु राठी, दोनों बच्चे और उनका एक पालतू कुत्ता “माऊ” हमेशा नजर आते थे । मगर कुछ दिनों से उनके व्लॉग्स में माऊ दिखाई ही नहीं दे रहा था जिसकी वजह से उनके फैंस चिंतित हो गए थे कि आखिर माऊ को क्या हो गया है ? अब आखिरकार गौरव तनेजा ने अपने पालतू कुत्ते के बारे में सबको जानकारी दी है ।
Gaurav Taneja उर्फ फ्लाइंग बीस्ट भारत में बहुत ज्यादा मशहूर है । उनके यूट्यूब चैनल में लगभग 93 लाख सब्स्क्राइबर्स है वही इंस्टाग्राम में भी उनके लगभग 36 लाख फॉलोवर्स है । उनके व्लॉगस में अक्सर उनकी दोनों बेटियाँ , उनकी पत्नी ऋतु राठी और उनके एक पालतू कुत्ता माऊ नजर आते ही रहते थे । मगर गौरव तनेजा के पिछले कुछ वीडियो में या कहे उनके व्लॉग्स में उनका प्यारा सा पालतू कुत्ता माऊ नजर नहीं आ रहा था जिसकी वजह से लोग परेशान और बेचैन थे कि कही “माऊ” को कुछ हो तो नहीं गया या वो कही भाग तो नहीं गया ।
Where is Gaurav Taneja’s Dog Mau :
Gaurav Taneja के पिछले कुछ वीडियो में उनके फैंस माऊ के बारे में जरूर पूछा करते थे लेकिन गौरव ने अपने फैंस को कुछ भी जानकारी नहीं दी थी । मगर अब आखिरकार गौरव तनेजा ने अपने यूट्यूब चैनल में एक विडियो पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने माऊ के बारे में सारी जानकारी दी है ।

वीडियो के जरिए दी जानकारी :
इस वीडियो में Gaurav Taneja ने बताया कि माऊ को कुछ नहीं हुआ है और ना ही उन्होंने उसको छोड़ा है बल्कि माऊ अब उनके फार्म में रह रहा है । माऊ को फार्म में रखने के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि अब उन्होंने राधा वल्लभ संप्रदाय की संस्कृति का पालन करना शुरू कर दिया इसलिए उन्होंने अपने घर में ठाकुर जी की स्थापना की है । इस मार्ग का अर्थ है कि वह मांसाहार छोड़ देंगे, अच्छे धार्मिक मार्ग पर चलेंगे, साथ ही जानवर पालना भी मना है इसलिए उन लोगों ने यह निर्णय लिया है ।
इसके आगे Gaurav Taneja ने बताया कि घर के लोगों को एलर्जी आदि हो गई थी इसलिए भी वह माऊ को अपने घर के अंदर नहीं रखना चाहता था और इसी वजह से ही उन्होंने माऊ को फार्म में रखा है । गौरव ने आगे बताया कि मऊ ने हर चीज पर उछलना शुरू कर दिया था जो आमतौर पर अत्यधिक उत्तेजना के कारण होता है क्योंकि वह भी एक जीवित जानवर है और उसे कहीं न कहीं उस ऊर्जा का उपयोग करने की आवश्यकता होती है ।
लोगों की प्रतिक्रियाएं :
Gaurav Taneja के इस वीडियो पर उनके फैंस ने ढेर सारे कमेन्ट कर अपने अपने विचार शेयर किए है । कई लोग गौरव तनेजा के इस फैसले से यानी माऊ के फार्म में रहने से बहुत खुश है । वह कह रहे है कि माऊ बेशक फार्म में अपनी अच्छी ज़िंदगी बीता रहा होगा । वही कई ऐसे भी लोग है जो इस फैसले से बिलकुल नाखुश है ।
कुछ का कहना है “माऊ को भी आपकी आदत पड़ गई होगी वो कैसे आपलोगों के बिना रहेगा ।” तो कोई कह रहा है “आपका फैसला सही है गौरव भाई लेकिन माऊ के रोजाना व्लॉग्स में आने से हमे भी उससे लगाव हो गया था लेकिन हम अब उसको मिस करते हैं ।”

लोगों ने लगाया था इल्जाम :
इंटरनेट में आए दिन कोई न कोई अफवाह उड़ते ही रहती है । Gaurav Taneja या कहे माऊ के बारे में भी इंटरनेट पर बहुत अफवाहे या कहे इल्जाम लगे थे । जबसे माऊ गौरव के व्लॉग्स से गायब थे तभी से ही माऊ के बारे में चर्चा तेज हो गई थी । यहाँ तक कि लोग कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे रेडिट , इंस्टाग्राम तक में माऊ के बारे में चर्चा होने लग गया था ।
कुछ यूजर्स ने तो Gaurav Taneja के ऊपर इल्जाम लगा दिया था कि गौरव तनेजा ने माऊ का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ कंटेन्ट के लिए किया था । गौरव माऊ को अपने व्लॉग्स में सिर्फ इसीलिए लाते थे ताकि उनकी वीडियो में व्यूस आ सके ।
हालाँकि Gaurav Taneja ने अपने हाल ही में अपलोड किए गए यूट्यूब वीडियो में इन सारे आरोपों का खंडन किया है । साथ ही साथ उन्होंने अपने फैंस से ये अनुरोध भी किया कि वो किसी भी प्रकार के अफवाह पर विश्वास न करे और उनके परिवार पर अपना विश्वास बनाए रखे ।
यह भी पढे :