यूट्यूबर Anurag Dobhal अपने दोस्त और मौजूदा बिगबॉस प्रतिभागी लव कटारिया की जीत के लिए अपना समर्थन देने के लिए एक मीट-अप में पहुंचे थे लेकिन वहाँ पहुचने के बाद Anurag Dobhal के बाउन्सर्स ने फैंस के साथ बहुत गलत कर दिया ।
दरअसल बिगबॉस कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया को शो में जीताने के लिए उनके दोस्त और यूट्यूबर एलविश यादव ने एक मीट-अप का आयोजन किया था । इस मीट अप में कई प्रसिद्ध क्रिएटर को बुला कर फैंस को इकट्ठा किया गया और उनसे लवकेश कटारिया को सपोर्ट करने की अपील की गई । इस ईवेंट के दौरान सब कुछ ठीक चल रहा था । मगर जब यहाँ आए एक क्रिएटर Anurag Dobhal वापस जाने लगे तो उसी समय उनके एक बाउन्सर ने एक फैन को पकड़कर मारना शुरू कर दिया ।
Anurag Dobhal के बॉउन्सर ने की मारपीट :
जी हाँ, मीट-अप में आए फैंस अपने पसंदीदा यूट्यूबर से मिलने के लिए उत्साहित थे और शायद इसलिए ही कुछ फैन उन्हे देखने के लिए उनकी गाड़ी के पास खड़े होकर उनका इंतज़ार कर रहे थे । ऐसे में जब Anurag Dobhal अपनी कार के पास आए तो उस भीड़ को हटाने के लिए एक बॉउन्सर ने एक फैन को पीटना शुरू कर दिया ।
सोशल मीडिया में आए विडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बॉउन्सर उन्हे पकड़ कर मार रहे है । भले ही फैंस उनकी कार के आसपास ही खड़े थे पर वो इतने पास भी नहीं थे कि गाड़ी नहीं निकाली जा सकती हो और ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं था कि फैंस उन्हे तंग कर रहे हो जिसकी वजह से उन्हे दूर करने की कोशिश की गई हो ।
यह भी पढ़े : राज ग्रोवर की हो रही जमकर आलोचना, लोगों को रास नहीं आया उनका अंदाज… पूरी खबर पढ़े…
peepoye ने माफी मांगने को कहा :
Anurag Dobhal यानी UK 07 Rider के बॉउन्सर के इस हरकत पर peepoye यानी आकाश अशोक गुप्ता ने माफी मांगने को कहते हुए ट्वीट किया हैं । उन्होंने ट्वीट में लिखा – “मीटअप में Anurag Dobhal के बाउन्सर ने ईवेंट में आए एक फैन को थप्पड़ और घुसे मारे । मुझे ये फुटेज व्यक्तिगत रूप से भेजा गया है जिसके लिए मैं जवाब चाहता हूँ ।”
At the meetup organized for Lovekesh Kataraia, a supposed personal bouncer of Anurag slapped and beat a fan who attended the event.
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) July 29, 2024
📹 This footage was sent to me personally, and I feel responsible for ensuring there's accountability.
🙌 Fans are the ones who elevate…
उन्होंने इस ट्वीट में आगे लिखा – “इस व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए । मैं @uk07rider से जवाबदेही की मांग कर रहा हूं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आप और आपका बाउंसर दोनों प्रशंसक से माफी मांगें।” इसके अतिरिक्त उन्होंने लिखा -” @ElvishYadav, कृपया यह जांच करने में मदद करें कि निकास द्वार पर सुरक्षा चूक कैसे हुई और आयोजन एजेंसी ने इसे कैसे होने दिया ।”
इस ट्वीट के एक दिन बाद यानी 30 जुलाई को peepoye उर्फ आकाश अशोक गुप्ता ने Anurag Dobhal को एक बार फिर से टैग करते हुए ट्वीट किया और लिखा – “माफी कब आएगी @uk07rider ? जवाबदेही कहां है ?”
Maafi kab aayegi? @uk07rider
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) July 30, 2024
Where's the accountability? pic.twitter.com/ncJfGTUmAM
बता दें कि अब तक यह निश्चित नहीं हो पाया है कि इस मामले के पीछे कौन है? वो बॉउन्सर अनुराग दोभाल का पर्सनल बॉउन्सर था या फिर शो के लिए आयोजित किया हुआ बॉउसार था इसका भी अभी तक पता नहीं चल पाया है । मगर जो भी हो , फैंस से इस तरह का बर्ताव करना बहुत ही गलत है जिसकी माफी कायदे से मांगनी ही चाहिए । माफी मांगने की जरूरत 100% है क्युकी उन्ही फैंस की वजह से यूट्यूबर्स को आज इतना नाम और शोहरत मिला है ।
कौन है Anurag Dobhal :
Anurag Dobhal को सोशल मीडिया की दुनिया में UK 07 Rider के नाम से जाना जाता है । अनुराग का जन्म 18 सितंबर 1997 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ । सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनुराग डोभाल “बाबू भैया” नाम से भी काफी मशहूर है । Anurag Dobhal यानी UK 07 Rider एक मोटो व्लॉगर है और वो अपने बाइक से देश के कोने कोने में जाकर व्लॉग्स बनाया करते है ।
Anurag Dobhal यानी UK 07 Rider के यूट्यूब चैनल में 77 लाख से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर्स है । बात करे इंस्टाग्राम की तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में लगभग 80 लाख फोलवर्स है वहीं उनके फेसबूक पेज को भी करीब 16 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है । बता दे कि Anurag Dobhal यानी UK 07 Rider के पास बहुत सारी सुपर बाइक है जिसमे वो घूम घूम कर व्लॉग्स बनाया करते है ।