मीडिया और न्यूज में छाया हुआ "Addu Defaulter" दिल्ली के वेलकम नगर में रहने वाला एक आम आदमी है ।

Source : Instagram

Addu Defaulter शुरू से ही क्राइम की तरफ ज्यादा आकर्षित था और बहुत कम उम्र से ही उसने चोरी करना शुरू कर दिया था ।

Source : Instagram

Addu Defaulter पर क्राइम का नशा इतना छाया हुआ था कि उसने महज 350 रुपयों के लिए एक हमउम्र लड़के की बेदर्दी से जान ले ली ।

Source : Instagram

Addu Defaulter ने उस लड़के पर चाकू से 50 से ज्यादा बार वार किया और मर्डर करने की खुशी में नाचने लगा ।

Source : Instagram

यह दर्दनाक घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है जिसमे Addu Defaulter को उस लड़के पर लगातार वार करते देखा जा सकता है ।

Source : Instagram

इतनी खतरनाक घटना को अंजाम देने के बाद भी लोग Addu Defaulter की भोली शक्ल को देख उसकी सजा कम करने की मांग कर रहे है ।

Source : Instagram

दरअसल Addu Defaulter के बारे में लोगो के दिमाग में एक दूसरी झूठी कहानी ने भी घर बना लिया हैं । 

Source : Instagram

इसके अनुसार Addu Defaulter ने ये मर्डर अपनी बहन के साथ हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए किया है । 

Source : Instagram

हालाँकि यह कहानी बिल्कुल झूठी और बेबुनियाद है जिसे सिर्फ कुछ लोगो ने सोशल मीडिया में बस व्यूज पाने के नाम पर फैलाया है ।

Source : Instagram

Addu Defaulter के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है और उनके वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं ।

Source : Instagram