ऊर्फी जावेद एक बार फिर से समय रैना के शो "इंडियास गॉट लेटेंट" पर पहुंची थी ।
Source : Instagram
इस बार उनके साथ शो के सेट में ऐसा कुछ हुआ जिसके कारण वह बहुत ज्यादा नाराज हो गई ।
Source : Instagram
उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने शो के बीच में ही इंडियास गॉट लेटेंट का सेट छोड़ दिया ।
Source : Instagram
उर्फी ने इस बारे में स्टोरी अपलोड कर बताया कि आजकल लोगों को गालियां देना और उनका मजाक उड़ाना कूल बन गया है ।
Source : Instagram
उर्फ ने लिखा "मुझे यह चीज बिल्कुल भी नहीं पसंद जब कोई मुझे गालियां दे या मेरे चरित्र पर सवाल उठाए ।"
Source : Instagram
उन्होंने इसी पोस्ट में यह भी बताया कि इंडियास गॉट लेटेंट शो में आया एक कंटेस्टेंट उन्हें गालियां दे रहा था और दूसरा कंटेस्टेंट उनके चरित्र पर सवाल उठा रहा था ।
Source : Instagram
हालांकि उन्होंने अगली स्टोरी में समय रैना की तारीफ कर बताया कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है । वह बहुत अच्छे से बर्ताव कर रहे थे ।
Source : Instagram
बता दे ऊर्फ़ी दूसरी बार "इंडियास गॉट लेटेंट" में नजर आएंगी । इस एपीसोड में उनके साथ समय रैना, फराह खान, कृष्णा और तन्मय भट्ट भी नजर आएंगे ।