ट्रिगर्ड इंसान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने अगले वेब शो की अनाउंसमेंट की है ।
Source : Instagram
ट्रिगर्ड इंसान aka निश्चय मल्हान के नए शो का नाम है "गेमिंग इंसान" जो जल्द हीअमेजॉन एमएक्स प्लेयर में देखने को मिलेगा ।
Source : Instagram
उन्होंने शो "गेमिंग इंसान" का टीजर अपने अकाउंट में लॉन्च कर दिया है और बताया है कि ये शो 23 अक्टूबर से देखने के लिए उपलब्ध होगा।
Source : Instagram
बता दें "गेमिंग इंसान" एक तरह का रियलिटी शो होगा जिसमें अलग-अलग कंटेन्ट क्रिएटर शामिल होंगे।
Source : Instagram
ट्रिगर्ड इंसान का यह शो "गेमिंग इंसान" तीन-चार महीने का शो होगा जिसमें 24/7 कंटेस्टेंट को रिकॉर्ड किया जाएगा ।
Source : Instagram
ट्रिगर्ड इंसान ने "गेमिंग इंसान" के हाइप के लिए ही ऑडियंस के साथ चैनल हैक हो जाने का प्रैंक किया था।
Source : Instagram
निश्चय मल्हान यानी ट्रिगर्ड इंसान पहले भी गेमिंग शो जैसे प्लेग्राउंड का हिस्सा रह चुके हैं ।
Source : Instagram
ट्रिगर्ड इंसान को गेमिंग केटेगरी में नैशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है । इस अवॉर्ड से उनको पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया था ।
Source : Instagram
बता दे कि ट्रिगर्ड इंसान एक भारतीय यूट्यूबर है जो pubg लाइव स्ट्रीमिंग और रोस्ट के लिए जाने जाते है ।
Source : Instagram