रूपाली गांगुली अपने टीवी सीरियल "अनुपमा" की वजह से हर घर में जानी जाती है । उनका नाम इस सीरियल की वजह से काफी मशहूर हो गया है।
Source : Instagram
हालाँकि फिलहाल अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली का नाम और भी कई कारणों की वजह से सोशल मीडिया में छाया हुआ है ।
Source : Instagram
दरअसल उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर उनकी मां और पापा को अलग करने का इल्जाम लगाया है।
Source : Instagram
साथ ही साथ ईशा वर्मा ने रूपाली गांगुली पर उनको और उनकी मां को धमकी देने और दुर्व्यवहार करने का भी इल्जाम लगाया है।
Source : Instagram
इन आरोपों का जवाब देते हुए रूपाली गांगुली ने ईशा वर्मा के ऊपर मानहानि का केस दर्ज कर दिया है ।
Source : Instagram
रूपाली ने अपना नाम खराब करने के कारण 50 करोड़ का मानहानि केस अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा पर किया है ।
Source : Instagram
रूपाली का कहना है कि ईशा शर्मा यह सब बस उनका नाम खराब करने और लोगो के सामने उनकी गलत तस्वीर बनाने के लिए कर रही है।
Source : Instagram
बता दे ईशा वर्मा रूपाली गांगुली के पति अश्विन के. वर्मा और उनकी दूसरी पत्नी सपना की बेटी है जो 2008 में ही अलग हो गए थे।
Source : Instagram
वहीं रूपाली गांगुली अश्विन के वर्मा की तीसरी पत्नी है । इन दोनों की शादी साल 2013 में हुई थी ।
Source : Instagram