सावंत फिटनेस ने बड़े-बड़े फिटनेस क्रिएटर और इनफ्लूएंसर पर सवाल उठाते हुए एक विवादास्पद बयान दिया है ।

Image Credit : Instagram

उन्होंने बयान दिया है कि ज्यादा गाली गलौच और विवाद करने वाले इन्फ्लुएंसरों को ही लोग फॉलो करते हैं ।

Image Credit : Instagram

ये बयान देते वक्त उन्होंने कुछ नाम लिए थे जिसमें से एक नाम राजवीर फिटनेस का भी था ।

Image Credit : Instagram

 सावंत फिटनेस का यह पोस्ट जब राजवीर ने देखा तो वो खुद को रोक नहीं पाए और तुरंत ही उनको जवाब दे दिया ।

Image Credit : Instagram

जवाब के तौर पर राजवीर ने  सावंत फिटनेस को भद्दी गलियां देते हुए कमेन्ट किया ।

Image Credit : Instagram

कमेन्ट में उन्होंने लिखा "जिंदगी में कभी तेरे इतने फॉलोवर्स नहीं होंगे ,अब जा और अफसोस मना।"

Image Credit : Instagram

सावंत फिटनेस राजवीर सिसोदिया के कमेंट से चिढ़ गए और वीडियो बनाकर उन्हें गंदी गालियों के साथ जवाब दे डाला।

Image Credit : Instagram

राजवीर और सावंत का ये इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो बनाकर एक दूसरे को गालियां देना कुछ समय तक चलता रहा ।

Image Credit : Instagram

मगर सावंत ने एक स्टोरी में राजवीर फिटनेस को बुरा कहते हुए उनके पूरे समुदाय यानी राजपूतों को भी बुरा भला कह दिया जिससे राजपूत भड़क उठे।

Image Credit : Instagram

सावंत फिटनेस ने आखिरकार अपनी गलती मानी और वीडियो अपलोड कर सारे राजपूत समुदाय के लोगों से माफी मांग ली ।

Image Credit : Instagram

माफी मांगने के बाद दोनों के बीच सुलह हो गई । इसके बाद राजवीर ने लोगों से भी सावंत फिटनेस और अपने झगड़े को भूल जाने की बात कही ।

Image Credit : Instagram