भारतीय गेमर मोर्टल ने अपने लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही रुतुजा से आखिरकार शादी कर ली है ।

Source : Instagram

जी हां , मोर्टल उर्फ नमन ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर फैंस को इसकी खुशखबरी दी है ।

Source : Instagram

उन्होंने इस पोस्ट में कुल चार तस्वीरें शेयर की है जिसके साथ काफी प्यारा कैप्शन लिखते हुए अपने दिल की बात कही है ।

Source : Instagram

मोर्टल ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा "2014 में हम पहली बार मिले और 2024 में हमेशा के लिए मिल गए ।"

Source : Instagram

उन्होंने आगे लिखा "जब मोटर मेरे जीवन में आया तो हम निश्चित नहीं थे कि आप सभी के सामने हमारा रिश्ता उजागर करना चाहिए की नहीं । 

Source : Instagram

"परंतु अब आपको यह बताने का एकदम सही समय है । यह बिल्कुल सही समय है कि मैं अपनी अर्धांगिनी ऋतुजा को आपसे मिलवाऊ ।"

Source : Instagram

नमन माथुर यानी मोर्टल ने अपने इस पोस्ट में उन्होंने शादी और सगाई दोनों की तस्वीरें शेयर की है ।

Source : Instagram

बता दे  नमन माथुर एक भारतीय यूट्यूबर, गेमर, स्ट्रीमर और स्पोर्ट्स एथलीट हैं जिन्हें खास पबजी मोबाइल गेम की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जाना जाता है ।

Source : Instagram