मिस्टर फैसु यानी फैसल शेख सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर है । हम जानते ही है कि फेम के साथ–साथ मुस्किले भी मिलती ही हैं ।

Source : Instagram

दरअसल वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस होने के बावजूद भी ट्विटर पर एक्टिव नहीं है । इसी का फायदा उनके एक फेक अकाउंट में उठाया गया है ।

Source : Instagram

दरअसल ट्विटर पर एक व्यक्ति "mr.faisu" के नाम से अकाउंट बनाकर ऐसे रह रहा था जैसे वह मिस्टर फ़ैसु का रियल अकाउंट हो ।

Source : Instagram

जब मिस्टर फ़ैसु को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उससे बात की लेकिन फेक अकाउंट लिए उस व्यक्ति ने मिस्टर फ़ैसु से पैसे मांग उनसे ही स्कैम करने की कोशिश की।

Source : Instagram

मिस्टर फ़ैसु ने इससे तंग आकर एक स्टोरी पोस्ट की और अपने फैंस को इस फैक अकाउंट के बारे में जागरूक किया।

Source : Instagram

इसी पोस्ट में उन्होंने फेक अकाउंट को रिपोर्ट करने का लिंक देते हुए लीगल एक्शन लेने की भी बात कही ।

Source : Instagram

हालांकि मिस्टर फैसु के फैंस के एक्शन के कारण इस फेक अकाउंट को 24 घंटों के अंदर ही रिमूव कर दिया गया ।

Source : Instagram

बता दे कि मिस्टर फ़ैसु टिकटॉक के समय से फेमस हुए है । वो अक्सर टिकटॉक में फनी रील्स बनाया करते थे ।

Source : Instagram

हालाँकि जून 2020 में टिकटॉक के बैन होने के बाद वो इंस्टाग्राम में शिफ्ट हो गए । फिलहाल उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में  3 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर्स है ।

Source : Instagram