यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट हाल ही में 10 नवंबर यानि रविवार को भारत पहुंचे ।
Source : Instagram
दरअसल उन्होंने कैरीमिनाटी की "मिस्टर बीस्ट पैरोडी" वीडियो पर 1 करोड़ लाइक्स होने पर भारत आने का वादा किया था।
Source : Instagram
इस वादे को पूरा करने के लिए मिस्टर बीस्ट भारत पहुँचे और अपने हजारों फैंस से भी मुलाकात की।
Source : Instagram
वह लोगन पॉल और के एस आई के साथ भारत पहुंचे थे और उन्हीं के साथ उन्होंने फैंस मीटअप किया।
Source : Instagram
इस मीटअप के दौरान मिस्टर बीस्ट ने अपने चॉकलेट ब्रांड "फीसटेबल्स" भारत में लॉन्च किया ।
Source : Instagram
वहीं लोगन पॉल और के एस आई ने भी इसी मीटअप में अपना हाइड्रेशन ड्रिंक "प्राइम" भारत में लॉन्च किया है।
Source : Instagram
इन बड़े–बड़े विदेशी युटयुबर्स का भारत में मीटअप हो पाने का पूरा श्रेय भारतीय यूट्यूबर कैरीमिनाटी को जाता है।
Source : Instagram
बता दें, इस कॉलेब की शुरुआत मिस्टर बीस्ट की "50 यूट्यूबर्स फाइट फॉर 1 मिलियन डॉलर्स" वाली वीडियो से हुई थी।
Source : Instagram