कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल की दुकान के बाहर पिछले दिनो से निहंग सिखों ने प्रोटेस्ट चालू कर दी थी।
Image Credit : Instagram
उनका कहना था कि कपल की वायरल वीडियो के कारण बच्चों पर बहुत गलत प्रभाव पड़ा है।
Image Credit : Instagram
उन्होंने कपल को चेतावनी देते हुए कपल को सोशल मीडिया से सारे वीडियो हटाने या अपने सर से पग हटाने को कहा था ।
Image Credit : Instagram
इंस्टाग्राम से सारे वीडियो डिलीट करने के लिए निहंग सिखों ने Kulhad Pizza कपल को तीन दिन का समय भी दिया था।
Image Credit : Instagram
कपल ने इस मामले में रिएक्ट करते हुए वीडियो पोस्ट कर बताया कि वह इस मामले में जस्टिस लेने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब जाएंगे।
Image Credit : Instagram
अगर वह कहेंगे कि उन्हे टर्बन पहनने की इजाजत है तो वह पहनेंगे और नहीं कहने पर भी वह उनकी बात जरूर मानेंगे।
Image Credit : Instagram
Kulhad Pizza कपल जत्थेदार साहब को एक रिक्वेस्ट लेटर देंगे ताकि वह बताएं कि सहज टर्बन पहन सकते हैं या नहीं।
Image Credit : Instagram
बता दे कुछ महीनों पहले कपल का एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था जिसके चलते उनके पग पहनने पर सवाल उठ रहा है।
Image Credit : Instagram