हाल ही में यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले अमेरिकन यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट 10 नवंबर 2024 को  भारत आए थे ।

Source : Instagram

मिस्टर बीस्ट के भारत पहुंचने पर उनके साथ आई शो स्पीड ने भी भारत आने का वादा किया था।

Source : Instagram

मगर आई शो स्पीड ने अपना यह वादा निभा नहीं पाए । उन्होंने अपना वादा तोड़ भारत में मौजूद अपने फैंस का दिल दुखा दिया।

Source : Instagram

उनके ना आप आने पर उनके फैंस ने नाराजगी जताई जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आई शो स्पीड ने एक पोस्ट किया। 

Source : Instagram

आई शो स्पीड ने अपने भारतीय प्रशंसको से माफी मांगते हुए एक ट्वीट किया और उनसे वादा किया कि जब वो आएंगे तो कुछ बड़ा करेंगे ।

Source : Instagram

उन्होंने लिखा "भारत में इस सप्ताह होने वाले इवेंट में नहीं आ पाऊंगा, पर मैं जब भी आऊंगा तो मेरे पास तुम्हारे लिए और भी खास योजनाएं हैं।"

Source : Instagram

इसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा "मुझे खेद है पर मैं वादा करता हूं कि मैं जल्द ही तुमसे मिलूंगा।"

Source : Instagram

बता दे आई शो स्पीड इससे पहले इसी साल के मई महीने में भारत आए हुए थे और तब उन्होंने बहुत धमाल मचाया था ।

Source : Instagram

आई शो स्पीड के इंस्टाग्राम पर करीब 2 करोड़ 64 लाख फॉलोवर्स है तो वही उनके यूट्यूब पर 3 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।

Source : Instagram