कुछ दिनों पहले रितु राठी और गौरव तनेजा यानी फ्लाइंग बीस्ट की तलाक की खबरें फैली थी ।
Source : Instagram
बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों को सामने आकर सोशल मीडिया में लोगों को एक्सप्लेनेसन देना पड़ गया ।
Source : Instagram
पर अब उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। कपल ने साथ पिक्चर शेयर कर फैंस को बताया कि वह अभी भी साथ है।
Source : Instagram
उन्होंने लिखा "हर कपल मुश्किल दौर से गुजरता है तुम्हारे मां-बाप भी गुजरे होंगे। जब तुम्हारे मां-बाप ने तुम्हें अपने रिलेशनशिप में नहीं घुसाया तो हम कैसे घुसाए ।
Source : Instagram
उनके इस पोस्ट पर जनता का मिक्स रिएक्शन है । कोई उनकी वापसी से खुश है तो कोई इसे एक PR स्टंट कह रहा है ।
Source : Instagram
बता दें, दोनों ने ही इस कंट्रोवर्सी के समय कभी भी डाइवोर्स से जुड़ी हुई कोई बात नहीं की थी ।
Source : Instagram
पर रितु की श्री प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम से एक वीडियो के वायरल होने की वजह से यह अफवाह सामने आई थी।
Source : Instagram
फ्लाइंग बीस्ट और रितु राठी दोनों ही पेसे से पायलट है और यूट्यूब पर अपने डेली व्लॉग्स के लिए फेमस है।