सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कैरीमिनाटी ने हर बार की तरह इस बार भी साल का अंत अपने सवाल जवाब वीडियो के साथ किया ।
Source : Instagram
वीडियो यूट्यूब में अपलोड करने के बाद उसके एक मजाकिया हिस्से पर आशीष चंचलानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है ।
Source : Instagram
दरअसल कैरीमीनाटी की वीडियो में उनके एक फैन ने उनसे : पूछा आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल और रणवीर अल्लाहबादिया में से आप किस चुनोगे ?
Source : Instagram
फैन के इस सवाल पर कैरीमीनाटी ने मजाकियां तौर पर कहा "मैं तीनों को ही चुनूंगा, क्योंकि अब तो आशीष भी फिट हो गया है ।"
Source : Instagram
कैरीमीनाटी की बात यही नहीं रुकी । उन्होंने अपने उस फैन को आगे जवाब दिया "पहले की बात होती तो हम उसे बिस्तर बना देते ।"
Source : Instagram
कैरीमीनाटी के इस जवाब पर आशीष चंचलानी ने भी कैरीमीनाटी के ऊपर तंज कसते हुए मजाक में लिखा "कैरी बीकेएल"
Source : Instagram
बता दे कैरीमीनाटी की इस नई वीडियो में दीपक कलाल भी नजर आए है वो भी एक अनोखे , शानदार और मज़ाकिया अंदाज में ।
Source : Instagram
अपनी इस वीडियो में कैरी ने अपने फैंस के साथ कई मजेदार बातें की है जो यूट्यूब पर लोगो को काफी पसंद भी आ रही हैं ।
Source : Instagram