इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ और गायक अरमान मलिक लंबे समय से एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध में रह रहे थे ।
Source : Instagram
अब इस कपल ने लंबे समय के बाद आखिरकार एक दूसरे के साथ शादी रचा ली है ।
Source : Instagram
उन्होंने गुरुवार की सुबह इंस्टाग्राम में तस्वीर पोस्ट कर जनता को यह खुशखबरी सुनाई ।
Source : Instagram
कपल ने इस भव्य समारोह से 6 खूबसूरत तस्वीर खुद के गाए हुए गाने "तू ही मेरा घर" के साथ पोस्ट की है ।
Source : Instagram
बता दे आशना श्रॉफ ने अरमान मलिक से पिछले साल यानी 2023 के अक्टूबर महीने में सगाई की थी ।
Source : Instagram
हालांकि सगाई से पहले दोनों एक दूसरे को लगभग 8 साल से डेट कर रहे थे ।
Source : Instagram
आशना श्रॉफ एक प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर है जो सालों से अपने फैशन विकल्प और घर सजाने वाले ब्रांड "द स्नॉब शॉप" के लिए जानी जाती है ।
Source : Instagram
वहीं अरमान मलिक एक बेहतरीन गायक , लेखक और वॉइसओवर आर्टिस्ट है जिन्होंने बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध गाने गए हैं ।
Source : Instagram