सोशल मीडिया स्टार और बिग बॉस फेम आशिका भाटिया के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ।
Source : Instagram
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता राकेश भाटिया की मृत्यु की खबर फैंस को सुनाई है ।
Source : Instagram
आशिका ने एक इमोशनल पोस्ट कर अपने पिता राकेश भाटिया के साथ तस्वीर शेयर की है ।
Source : Instagram
उन्होंने इस पोस्ट में लिखा – "मुझे माफ कर देना पापा, लव यू... भगवान आपकी आत्मा को शांति दे ।"
Source : Instagram
हालांकि अब तक आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया के मौत का कारण का पता नहीं चल पाया है ।
Source : Instagram
बता दे आशिका भाटिया जब छोटी थी तभी उनके मां-बाप का तलाक हो गया था ।
Source : Instagram
तलाक के बाद से ही वह अपने पिता से दूर अपनी मां मीनू भाटिया के साथ रहा करती थी ।
Source : Instagram
आशिक भटिया ने "मीरा" नाम के टीवी सीरियल से बतौर चाइल्ड टेलिविज़न की दुनिया में कदम रखा था ।
Source : Instagram
उन्होंने सलमान खान के साथ उनकी बहन की भूमिका निभाते हुए फिल्म "प्रेम रतन धन पायो" में भी काम किया है ।
Source : Instagram