हाल ही में एक कन्नड मूवी Martin रिलीज हुई है जिसके रिव्यूज पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।
Image Credit : IMDB
वैसे तो फिल्म की IMDB रेटिंग 9.3/10 है । मगर युटयुबर्स का मानना है कि यह फेक रिव्यू है ।
Image Credit : IMDB
दरअसल Martin मूवी के मेकर्स मूवी का सच्चा रिव्यू देने वाले युटयुबर्स को डायरेक्ट स्ट्राइक दे रहे हैं ।
Image Credit : IMDB
सबसे पहले युटुबर "शान प्रसार" ने मूवी का रिव्यू दिया जो नेगेटिव था तो फिल्म के मेकर्स ने इस वीडियो को स्ट्राइक देकर टेकडाउन करवा दिया।
Image Credit : Instagram
ऐसे ही Martin की टीम ने कई और युटयुबर्स जैसे सूरज कुमार, ट्राइड एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शन को सीधे स्ट्राइक दे दिया है।
Image Credit : Instagram
कई युटयुबर्स ने मिलकर इसे एक्सपोज करने की कोशिश की है और यह भी बताया कि स्ट्राइक रिमूव करने के लिए वह लीगल एक्शन ले रहे हैं ।
Image Credit : Instagram
बता दे Martin के मेकर्स ने इस फिल्म को KGF और कांतारा के बाद सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्म होने का दावा किया था।
Image Credit : IMDB
इस Martin मूवी में ध्रुव सरजा , वैभवी शांडिल्य , अन्वेषी जैन जैसे बड़े बड़े ऐक्टर को चुना गया है ।
Image Credit : Instagram