वायरल कश्मीरी बॉय ने किया हिंदू देवी –देवताओं का अनादर, अब मांगी माफी :

हाल ही में एक Viral Kashmiri Boy की वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है जिसमें उसने कश्मीर के लाल चौक में दिवाली के आयोजन पर ऐतराज जताया है । उसकी इस वीडियो को देश के तमाम हिंदुओं ने शेयर कर नाराजगी जताई है ।

भारत के कश्मीर से जब से आर्टिकल 370 और 35a को हटाया गया है तब से तो जैसे वहां के हिंदुओं को नई जिंदगी मिल गई है । कश्मीर में अब हर त्योहार और जश्न धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन इसमें भी कुछ असामाजिक तत्वों ने विरोध जताया है । हाल ही में 31 अक्टूबर को दिवाली के दिन से एक ऐसे ही बच्चे की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है ।

Viral Kashmiri Boy | Image Credit : Twitter

इस वीडियो को देख असामाजिक तत्वों का हिंदुओं और हिंदू धर्म के प्रति रवैया साफ देखने को मिल रहा है । हालांकि वीडियो इंटरनेट में तेजी से वायरल होने के कारण लोगों ने इस पर एतराज जताया है जिससे मजबूर होकर वायरल कश्मीरी बॉय ने अब माफी भी मांगी है । मगर यह सब उसने पछतावे में किया है या दबाव में यह तो बिल्कुल भी नहीं बताया जा सकता ।

Video of Viral Kashmiri Boy :

इंटरनेट पर 31 नवंबर यानी दिवाली की रात बनाई गई Viral Kashmiri Boy की ये वीडियो सोशल मीडिया खासकर ट्विटर में काफी फैल गई है । लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाएं देते हुए इसे शेयर किया है । इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा “कश्मीर का यह बच्चा बस इसलिए दुखी है क्योंकि हिंदुओं ने लाल चौक में दिवाली मनाई । उसका कहना है कि इतने सारे हिंदुओं और हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों को देखकर उसका मूड खराब हो गया ।” इसी ट्वीट में यूजर में आगे लिखा – “सन 1990 से 2024 तक कई साल बदल गए लेकिन हिंदुओं के प्रति उनकी नफरत अब तक वैसी की वैसी ही है ।”

वायरल वीडियो में Viral Kashmiri Boy ने कहा “मैं घर में बहुत ज्यादा बोर हो रहा था तो सोचा चलो यहां लाल चौक आ जाते हैं । मगर अब मेरा मूड चाहता है कि मैं घर ही चला जाऊ वापस । मैं यह सब सबके सामने कह रहा हूं कि यह सब मुसलमान है ।” हालांकि उसने वीडियो में ज्यादातर बातें उर्दू में की थी जिसकी वजह से सारी बात समझ पाना मुश्किल है पर उसके बर्ताव से साफ समझ आ रहा था कि वह लाल चौक पर हिंदुओं के जश्न पर दुख जाता रहा हैं ।

वीडियो के अंत में Viral Kashmiri Boy ने वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर कर इसे वायरल करने को भी कहा है । बता दें, इस Viral Kashmiri Boy को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी उम्र 13 से 15 साल के बीच होगी । वह बस एक छोटा बच्चा है जिसकी सोच में अपने धर्म को छोड़ दूसरे धर्म के लिए जरा भी कदर नहीं है और यह सोच उसकी खुद की नहीं हो सकती । ऐसी खतरनाक नफरत किसी के मन में आना एक गंभीर विषय है जो सिर्फ तालिम और परवरिश के जरिए ही मिल सकती हैं ।

Viral Kashmiri Boy apologize:

वीडियो के इंटरनेट पर वायरल हो जाने से लोगों ने इस पर काफी गुस्सा दिखाया । लोग इसे शेयर कर असामाजिक तत्वों की सोच पर सवाल उठा रहे हैं और उस समुदाय का हिंदुओं के प्रति नफरत और तैश पर बात कर रहे हैं । इन सबके चलते वायरल कश्मीरी बॉय ने अपनी गलती सुधारने का प्रयास कर एक और विडियो अपलोड कर माफी मांगी है ।

Viral Kashmiri Boy ने फिर एक वीडियो शेयर किया है और जनता से माफी मांगी है । उसने वीडियो में हाथ जोड़कर कहा– “मुझे नहीं पता था कि मेरी इस वीडियो से हमारे हिंदू भाइयों का दिल दुख जाएगा । अगर किसी को भी मेरी इस वीडियो से हर्ट हुआ हो या दुख पहुंचा हो तो मैं तहे दिल से उनसे माफी मांगना चाहता हूं, मुझे माफ कर दे ।”

साथ ही साथ उसने यह भी बताया कि वायरल हुई वीडियो अभी दिवाली की नहीं बल्कि उससे पहले की है जिसे वह बिल्कुल भी सही नहीं मानता है । इतनी कम उम्र में उस बच्चे की ऐसी सोच देख कर लोग हैरान है और शायद इसलिए ही लोग उसके इस माफी नामे वाले इस विडियो को एक दिखावा कहकर उस पर भरोसा नहीं करने की बात कह रहे हैं ।

वायरल वीडियो पर भड़की जनता :

कश्मीर से आई इस Viral Kashmiri Boy की वीडियो पर जनता ने खूब नाराजगी जताई है । उनका कहना है कि अगर 2024 में असामाजिक तत्वों की यह सोच है तो आर्टिकल 370 और 35a हटने से पहले यानी 2019 से पहले क्या हाल रहा होगा ? आज असामाजिक तत्वों का हिंदुओं के साथ ऐसा बर्ताव है तो तब हिंदूओं के साथ कैसा बर्ताव किया गया होगा ? लोग अब तक ऐसी नफरत भरी सोच को देख हैरान हैं कि 15-16 साल के एक बच्चे के अंदर इतने खतरनाक विचार कैसे हो सकते हैं ।

Viral Kashmiri Boy | Image Credit : Twitter

एक यूजर ने लिखा “एक छोटे बच्चे की ऐसी मानसिकता देख में हैरान हूँ कि वह यह सब कैसे बोल रहा है ।” दूसरे यूज़र ने लिखा “यह बच्चा नहीं है यह टाइम बॉम्ब हैं , ऐसे ही सोच रखने वाले बच्चे आतंकवाद की तरफ मुड़ जाते हैं ।” तो एक यूजर ने कहा– “सोचो आगे चलकर यह बच्चा कैसे खतरनाक सोच रख कर बड़ा होगा और देश के लिए वो कितना हानिकारक होगा ।”

बता दें, Viral Kashmiri Boy की वीडियो पर एक दो नहीं बल्कि अनगिनत टिप्पणियां इंटरनेट में देखने को मिली है जो वायरल कश्मीरी बॉय का माफी नामा आने के बाद भी रुक नहीं रहा है । जनता अब तक उनके माफी नामे को बस सोशल मीडिया के दबाव में किया एक पोस्ट समझ रही हैं ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :