ऊर्फी जावेद का कैरियर है खतरे में , पेप्स ने कर दिया बैन :

Urfi Javed जिन्होंने अपना नाम मेहनत और पैपराजिस के बलबूते पर बनाया है उन्हें अब पैप्स पत्रकारों ने अपनी सेलिब्रिटी पैप लिस्ट से बैन कर दिया है ।

Urfi Javed | Image Credit : @urf7i/Instagram

सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी कपड़ों के कारण प्रसिद्ध DIY क्लॉथिंग क्वीन “Urfi Javed” को एक बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है । दरअसल सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम , यूट्यूब पर पेप्स के जरिए क्लिक होकर Urfi Javed बिग बॉस OTT के बाद से ही अपना जलवा बिखेर रही है । ऐसे में जब पैप्स ने ही उनसे मुंह मोड़ लिया तो उर्फी का करियर खतरे में आ गया है । अब सामने सवाल यही है कि क्या सच में पैप्स के इस गुस्से और उर्फी को बॉयकॉट कर देने की वजह से उर्फी का करियर खत्म हो जाएगा ? चलिए जानते हैं…

पेप्स ने किया Urfi Javed को बॉयकॉट :

पैपराजी क्वीन Urfi Javed को पेप्स ने बॉयकॉट कर दिया है । उन्होंने एक पोस्ट कर ऊर्फी जावेद के बुरे बर्ताव और गुस्से को मद्देनजर रखकर फैसला लेने की बात कही है । बता दे पैपराजी एक तरह के इंडिपेंडेंट यानी स्वतंत्र फोटोग्राफर होते हैं जो मीडिया हाउसेस के लिए मशहूर हस्तियों की कैंडिड तस्वीरे खींचते हैं ।

मीडिया कंपनी “बुजुका इवेंट्स” ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर Urfi Javed को बॉयकॉट करने की बात बताई है । इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा “कुछ दिनों पहले Urfi Javed पर किसी ने एक कमेंट कर दिया था जिसकी वजह से उर्फी काफी गुस्सा हो गई थी । अब उन्होंने उस कमेंट की वजह से पैपराजीस को टारगेट करना शुरू कर दिया है ।”

Buzzzooka_event’s caption | Image Credit : Instagram

इसी पोस्ट पर बुजुका इवेंट्स मीडिया हाउस ने आगे बताया कि पैपराजी फोटोग्राफर्स ने इस बारे में उनसे बात करने की कोशिश भी की पर उनके एटीट्यूड की वजह से बांद्रा के पैप्स ने उन्हें अब बॉयकॉट करने का फैसला ले लिया है ।

इस पोस्ट में मीडिया हाउस में अपनी सफाई पेश करते हुए बताया कि इस घटना में पेप्स का कोई हाथ ही नहीं था । पैप्स के बीच खड़े भीड़ में एक आम आदमी ने वह कमेंट किया था । वीडियो में सिर्फ आवाज होने की वजह से ऐसा लग रहा है कि वो मीडिया का आदमी था पर इसमें पेप्स की कोई भी गलती नहीं थी । उन्होंने बताया कि पेप्स ने उर्फी के सामने ही उन्हें बॉयकॉट करने की बात कह दी है और कहा है कि बांद्रा में वह अब से कभी भी उर्फी की तस्वीरें क्लिक नहीं करेंगे । इसका मतलब है कि बांद्रा के पैप्स ने उन्हें ऑफीशियली बैन कर दिया है ।

Why was Urfi Javed banned by paps?

वैसे तो Urfi Javed सोशल मीडिया में पेप्स की वजह से ही फेमस हुई है पर अब शायद शोहरत मिल जाने के बाद उन्हें इसकी कदर नहीं है । ऐसा मीडिया का मानना है । मीडिया हाउस ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर उनके बुरे स्वभाव और रवैये को बॉयकॉट करने का कारण बताया है । हालांकि इसकी असल वजह सिर्फ उनका बुरा बर्ताव ही नहीं है बल्कि इसके अलावा कुछ और भी है ।

क्या था असल मामला :

यह सब शुरू हुआ था उर्फी के एक लुक में हुए एक कमेंट से । दरअसल Urfi Javed ने छिपकली वाला ड्रेस पहना था । उस ड्रेस में बनी छिपकली का हाथ उनके ब्रेस्ट पर रखा हुआ था जिसे देख कर किसी ने उस पर कमेंट कर दिया कि छिपकली का हाथ काफी सही जगह पर है ।

Urfi Javed को यह सुनकर बहुत बुरा लगा था । उन्होंने पहली बार इसके खिलाफ अपना आउटरेज दिखाते हुए पोस्ट किया जिसमें उन्होंने काफी विनम्रता से सारे मीडिया हाउसेस और पेप्स को माइंडफुल यानी सावधान रहने की बात कही थी । ऊर्फी जावेद ने इस पोस्ट पर कहा था “मैंने हमेशा आप सबको अच्छे से , इज्जत से ट्रीट किया है और बदले में मैं भी यही चाहती हूं ।”

Urfi Javed’s Instagram Post | Image Credit : @urf7i/Instagram

Urfi Javed ने इस घटना या कहे इस कमेन्ट के लिए पेप्स को गलत समझा । उन्हें लगा कि पैप्स में से ही किसी ने यह कमेंट किया है । पर पैप्स का कहना है कि ऐसा नहीं है । भीड़ में खड़े किसी आम आदमी ने यह कमेंट किया था और इसमें पेप्स की कोई गलती नहीं है । Urfi Javed ने अपने इस पोस्ट में बड़ी शांति से साफ बात की है पर अपने इस पोस्ट में उन्होंने जो पेप्स को दोष दिया है उसकी वजह से शायद मीडिया हाउस को उनकी बात बुरी लग गई ।

बॉयकॉट हो जाने पर Urfi Javed ने क्या कहा :

फैशन क्वीन Urfi Javed ने पेप्स के फैसले पर अपनी सफाई तो नहीं पेश की पर उन्होंने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर जरूर किया । उन्होंने @buzzzooka_events की ऊर्फी जावेद को बॉयकॉट करने वाले पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा “आई लव माय लाइफ मैन” । शायद वह इस लाइन को व्यंग्य रूप से कह रही है और उनका मतलब है कि वह अपनी जिंदगी में आ रही नई-नई परेशानियों से तंग आ चुकी हैं ।

Urfi Javed’s Instagram Story | Image Credit : @urf7i/Instagram

कौन है Urfi Javed ??

Urfi Javed का जन्म 15 नवंबर 1997 को उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ शहर के गोमती नगर में हुआ था । ऊर्फ़ी एक टेलिविज़न ऐक्टर है । वैसे तो ऊर्फ़ी ने अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत सोप ओपेरा यानी डेली सोप सीरीयल्स से की लेकिन उनकी असल पहचान बनी साल 2021 में वूट के रियलिटी शो “बिग बॉस ओटीटी 1” में आने के बाद ।

ऊर्फ़ी जावेद आमतौर पर अपने बेढंगे या कहे तड़क भड़क अनोखे फैशन के कारण जानी जाती है । अपने अनोखे फैशन के कारण वो अक्सर लाइम्लाइट में बनी रहती है । हालाँकि इंस्टाग्राम पर अपने फैशन की वजह से वो अक्सर ट्रोल भी होते ही रहती है । उनके हर एक पोस्ट में वो लोगों के द्वारा ट्रोल होती हुई नजर आ ही जाती है । बता दे कि Urfi Javed के इंस्टाग्राम पर कुल 5.2 मिलियन फॉलोवर्स यानी करीब 52 लाख फॉलोवर्स है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :