उर्फ़ी जावेद बनने वाली है माँ ? कहा “देश के लोगों के लिए चिंतित हूँ” :

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Urfi Javed एक बार फिर से खबरों में छाई हुई हैं । दरअसल उनके एक पोस्ट से उनके फैंस को ये आशंका हुई कि वो माँ बनने वाली है जिसके बाद लोगों ने उन्हे बधाईयाँ देना भी शुरू कर दिया । तो क्या सच में ऊर्फ़ी जावेद माँ बनने वाली है ? चलिए जानते है कि पूरा मामला आखिर है क्या ।

Urfi Javed | Image Credit : @urf7i/Instagram

Fans misunderstood Urfi’s post :

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि Urfi Javed ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 2 तस्वीरें शेयर की । इस पोस्ट में पहली तस्वीर तो नॉर्मल उर्फ़ी जावेद की ही हैं जिसमे उन्होंने गुलाबी रंग के कपड़े पहने हुए हैं । मगर दूसरी तस्वीर में उन्होंने एक थर्मामीटर (Thermometer) हाथ में रखा हुआ है जिसमें तापमान 102.4 डिग्री दिखा रहा हैं । इस पोस्ट के नीचे उन्होंने कैप्शन में लिखा- ” I’m hot (literally)” ।

इस पोस्ट से वो अपने फैंस को मजाकियाँ तौर से ये बता रहीं थी कि बुखार होने की वजह से वो काफी गरम हो गई है यानी हॉट हो गई है । मगर लोगों को शायद उनकी ये बात समझ नहीं आई और उन्होंने बुखार मापने के यंत्र “थर्मामीटर” को प्रेग्नन्सी टेस्ट किट समझ लिया और उन्हे प्रेगनेन्ट होने के लिए बधाईयाँ देने लगे ।

Fans started congratulating Urfi Javed :

Urfi Javed के इस पोस्ट पर उनके प्रशंसक उन्हे बधाईयाँ देने लगे । लोगों ने तरह तरह के कमेन्ट कर ऊर्फ़ी को बधाइयाँ दी । कुछ ने कहा ” बेबी के लिए बहुत बहुत बधाईयाँ और शुभकामनाएं “, ” मै बहुत उत्साहित हूँ आपके लिए , बधाईयाँ आपका आने वाला बच्चा बिल्कुल आपकी ही तरह प्यारा होगा” वही एक यूजर ने लिखा ” ऊर्फ़ी बिना शादी के ही प्रेगनेन्ट हो गई ।” एक यूजर ने तो उन्हे शादी करने की हिदायत देते हुए लिखा “मैडम शादी कर लेती पहले तब फिर बेबी के बारे में सोचती , इतनी भी क्या जल्दी थी ।”

Urfi Javed’s Post’s Comments | Image Credit : @urf7i/Instagram

हालांकि इन यूजरों के बीच कुछ यूजर ऐसे भी है जिन्होने बताया कि इस तस्वीर से उन्हे भी पहले संदेह हुआ कि ये थर्मामीटर है या प्रेग्नन्सी टेस्ट किट पर फिर उन्हे थोड़े देर में समझ आ गया । उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा “मुझे तो लगा था कि प्रेगा न्यूज वाली मशीन है” तो दूसरे ने कहा “ऊर्फ़ी बिना शादी के प्रेग्नन्ट कैसे हो सकती है सोच कर दूसरी बार देखा तब समझ आया की उन्हे बुखार है ।”

Urfi Javed के इस पोस्ट में कई लोगों ने उन्हे बुखार होने की वजह से “गेट वेल सुन” यानी ” जल्द स्वस्थ हो जाओ ” कहकर उन्हे हिम्मत भी दी है । इसी बीच कई यूजर ने ऐसे लोगों को कॉल आउट भी किया हैं जो थर्मामीटर और प्रेग्नन्सी किट में अंतर नहीं समझ पा रहे है । उन्होंने लिखा है समाज का क्या होगा जब लोग बुखार मापने के यंत्र थर्मामीटर तक को प्रेग्नन्सी टेस्ट किट समझ रहे है ।

यह खबर भी पढ़े : क्या खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी फिर आए साथ? नहीं ले रहे तलाक? जानें…

Even Urfi Javed can’t stop herself from calling out this people :

अपने खुद के इस पोस्ट पर आ रही टीप्पणियों को देख कर Urfi Javed भी इस बारे में बात करने से खुद को रोक नहीं पाई । उन्होंने भी ऐसे कमेन्ट को देख कर अपनी प्रतिक्रिया दी । ऐसे कुछ कमेन्ट को इकट्ठा कर उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा “मैं इस देश के लोगों के लिए चिंतित हूँ ।”

Urfi Javed’s Instagram Story | Image Credit : @urf7i/Instagram

Urfi Javed is famous for ?

Urfi Javed भारतीय टेलिविज़न अदाकारा होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया शख्सियत भी है जिनको उनकी अद्वितीय फैशन चुनावों के कारण जाना जाता है । Urfi Javed बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 का भी हिस्सा रही थी । वहाँ उन्होंने कचरे के थैली को कपड़े की तरह पहन सबको चौका दिया था । शो “बिग बॉस ओटीटी सीजन 1” से बाहर आने के बाद से ही उन्होंने अच्छा खासा नाम कमाया और अब भी वो कई कारणों से सोशल मेडिया में लगातार छाई रहती है ।

हाल ही में उन्होंने अपनी फायर ड्रेस से सब को अचंभित कर दिया था । ये देखने में जितना सुंदर लग रहा था करने में उतना ही खतरनाक था । पर जैसे की आप जानते है Urfi Javed को कपड़ों के मामले में नए-नए प्रयोग करना कितना पसंद है । उनके इस फायर ड्रेस के कारण उनकी पलकें और भौहें के जलने की खबर भी आई थी ।

बता दें ये फायर स्टन्ट उन्होंने अपने नए वेब सीरीज “फॉलो कर लो यार” के प्रमोशन के कार्यक्रम में किया जो जल्द ही ऐमेजॉन प्राइम में आने वाला हैं । अपने अतरंगी और हटके फैशन की वजह से ऊर्फ़ी जावेद अक्सर सुर्खियों में रहती है । उन्होंने अपनी ऐसे ही हरकतों से इंस्टाग्राम में 50 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स बटोर लिए है । हालाँकि इस अतरंगी और अनोखे फैशन में सिर्फ ऊर्फ़ी जावेद ही नहीं है बल्कि अब उनकी बहन डॉली जावेद भी ऐसे ही अनोखे फैशन कर सुर्खियों में आने की कोशिश कर रही है ।

Urfi Javed’s Sister Dolly Javed | Image Credit : @_dollyjaved/Instagram

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :