ट्रिगर्ड इंसान की गर्लफ्रेंड आई सामने, मिलवाया फैंस से :

Triggered Insaan Girlfriend : ट्रिगर्ड इंसान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक ऐसी वीडियो शेयर की है जिसकी किसी को कोई उम्मीद ही नहीं थी । उन्होंने अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो अपलोड की है जिसे देख फैंस काफी उत्साहित है ।

Triggered Insaan Girlfriend | Image Credit : @ruchika_.rathore/Instagram

ट्रिगर्ड इंसान उर्फ निश्चय मल्हान ने काफी दिनों तक अपना रिलेशनशिप लोगों से छुपाने की कोशिश की पर फैंस की पारखी नजर हर बार उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड के साथ ढूंढ ही लेती थी । निश्चय मल्हान की हर वीडियो में रुचिका राठौर यानी Triggered Insaan Girlfriend के साथ होने का जिक्र होने लगा था । ऐसे में उन्होंने इससे तंग आकर खुद ही अपने चैनल में एक वीडियो अपलोड कर अपनी गर्लफ्रेंड को जनता से परिचय करा दिया । जी हां , निश्चय मल्हान ने अपने यूट्यूब चैनल “Triggered Insaan” में गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर के साथ वीडियो अपलोड किया । इस वीडियो के अपलोड होते ही उनके सारे फैंस Triggered Insaan Girlfriend को देखकर चौक गए ।

Triggered Insaan Girlfriend रुचिका राठौर आई सामने :

निश्चय मल्हान ने शुक्रवार को अपने यूट्यूब चैनल ट्रिगर्ड इंसान पर गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर के साथ वीडियो अपलोड करके सारे फैंस को चौंका दिया । सालों तक फैंस से अपना रिश्ता छुपाने के बाद अब अचानक से दोनों का यू जनता के सामने आना फैंस को भा गया । निश्चय मल्हान ने वैसे तो इस वीडियो में किसी भी जगह रुचिका को यानी Triggered Insaan Girlfriend को अपनी गर्लफ्रेंड कहकर परिचय नहीं कराया पर जनता तो पहले से ही यह बात जानती थी ।

वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देख उनके बीच के प्यार को साफ महसूस किया जा सकता है । रुचिका और निश्चय दोनों ही मिलकर वीडियो में फैंस की कल्पनाओं ( मीम ) को झूठा बताते हुए मजाक में ले रहे थे ।

Triggered Insaan Girlfriend 2018 से है साथ :

रुचिका राठौर यानी Triggered Insaan Girlfriend और निश्चय मल्हान दोनों एक दूसरे को लगभग 7 साल से जानते हैं । दोनों एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे जहां दोनों के आम दोस्तों ने उनको एक दूसरे से मिलवाया था । तब से ही निश्चय और रुचिका की वाइब मिलने लग गई । वीडियो में दोनों ने यह भी बताया कि तब से अब तक वे दोनों साथ है । रुचिका राठौर यानी Triggered Insaan Girlfriend निश्चय के चैनल की इस वीडियो में काफी घबराई हुई लग रही थी । उनके साथ-साथ निश्चय भी अपने ही चैनल में अपलोड होने वाली वीडियो के लिए घबराए हुए लगे । हालांकि दोनों कुछ देर के बाद ही कंफर्टेबल हो गए ।

ट्रिगर्ड इंसान ने किया प्रैंक :

अपनी वीडियो की शुरुआत में ट्रिगर्ड इंसान ने फैंस के साथ एक छोटा सा प्रैंक किया । उन्होंने वीडियो टाइटल में रुचिका राठौर यानी Triggered Insaan Girlfriend का नाम लिखा है । वीडियो शुरू होने पर उन्होंने पहली बार रुचिका को बुलाया । मगर यहाँ रुचिका के सामने आने के बजाय निश्चय का टेडी सामने लाया गया । टेडी सामने लाने के बाद वो खुद ही कहने लगे कि अब जनता कहेगी “भाई फिर से प्रैंक कर दिया , यह तो रुचिका नहीं है” । फिर यही कहते हुए रुचिका यानी Triggered Insaan Girlfriend सच में वीडियो में सामने आ गई । दोनों ने रुचिका की एंट्री पर साथ में फनी डांस भी किया ।

निश्चय ने बताया कि वो जो भी काम करते है चाहे वह यूट्यूब वीडियो हो या इंस्टाग्राम का कोई पोस्ट , लाइव स्ट्रीम से लेकर किसी व्लॉग में भी हर जगह फैंस कमेंट सेक्शन में रुचिका यानी Triggered Insaan Girlfriend को ही स्पॉट करने की कोशिश करते रहते हैं । इसी वजह से निश्चय ने सोचा कि क्यों ना सीधे रुचिका को वीडियो में बुलाकर फैंस से मिलवा दिया जाए । इसीलिए ही उन्होंने रुचिका राठौर को अपनी वीडियो में लाने का फैसला किया ।

Triggered Insaan Girlfriend ने खेले गेम्स :

निश्चय मलहान और Triggered Insaan Girlfriend रुचिका राठौर ने एक दूसरे के साथ कुछ गेम्स भी खेले जैसे कौन किसको ज्यादा जानता है (who knows who better) और रैपिड फायर । इन गेम्स में दोनों ने एक दूसरे से अलग-अलग सवाल किए जैसे दोनों एक दूसरे से पहली बार कब मिले ?, दोनों के कितने परसेंटेज आए थे ?, दुनिया का सबसे मुश्किल चीज क्या है? और तो और दोनों ने एक दूसरे को फिजिक्स और बायोलॉजी के सवाल भी किए ।

वीडियो पर फैंस का मिल रहा भरपूर प्यार :

ट्रिगर्ड इंसान की इस वीडियो पर फैंस यूट्यूबर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं । वीडियो अपलोड करने के एक ही दिन के अंदर वीडियो में 6 मिलियन यानी करीब 60 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं । इतना ही नहीं उस वीडियो को लगभग 6 लाख 11 हजार लोगों ने लाइक भी किया है । इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर कर के अपनी उत्सुकता दिखा रहे हैं । लोगों का कहना है कि “दोनों को साथ देख दिल गार्डन गार्डन हो गया”। तो कोई वीडियो के अलग-अलग लम्हों को क्यूटेस्ट मोमेंट कह रहा है ।

फैंस इस वीडियो को अब तक की बेस्ट वीडियो कह रहे हैं और हो भी क्यों ना , फैंस के प्यार ने एक ही दिन में वीडियो को खूब पसंद कर यूट्यूब की ट्रेंडिंग वीडियो लिस्ट में नंबर 2 पर ला दिया है ।

गेमिंग इंसान की वजह से यूट्यूब पर नहीं थे नियमित :

इसी वीडियो में ट्रिगर्ड इंसान उर्फ मिस्टर मल्हान ने बताया कि वह 2019 से अब तक रेगुलर वीडियो पोस्ट करते आ रहे थे पर अब पिछले तीन हफ्तों से वह नियमित रूप से वीडियो पोस्ट नहीं कर पा रहे थे । इसका कारण है उनका आने वाला शो “गेमिंग इंसान”। यह शो एमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर 25 अक्टूबर को आ चुका है । “गेमिंग इंसान” एक तरह का गेमिंग शो है जिसमें उनके साथ वंशराज सिंह, सिमर सेठी, विक्रांत पुजारी, अमन सिंह असवाल, अग्नेय कौशिक, आशीष चंचलानी, स्काउट और अभिषेक मल्हान जुड़े हुए हैं ।

Triggered Insaan Girlfriend
Triggered Insaan’s new show “Gaming Insaan” | Image Credit : @triggeredinsaan/Instagram

कौन है ट्रिगर्ड इंसान :

ट्रिगर्ड इंसान उर्फ निश्चय मल्हान यूट्यूब, स्ट्रीमर कंटेंट क्रिएटर, व्लॉगर और गेमर है । वह पिछले 7 साल से यानी 2017 से यूट्यूब वीडियो बना रहे हैं । उन्होंने 25 जून 2017 को “मोदी जी मन की बात ऑन ढिंचक पूजा” वाली वीडियो अपलोड की थी । उनका जन्म 14 नवंबर 1995 को हुआ था । उनके परिवार में उनके पिता विनय मल्हान और मां डिंपल मल्हान के साथ-साथ भाई अभिषेक मल्हान और बहन प्रेरणा है ।

बता दे निश्चय मल्हान की मां डिंपल मल्हान का भी एक यूट्यूब चैनल है जिसमें दोनों ही बेटे व्लाग्स करते नजर आते हैं । वहीं भाई अभिषेक मल्हान का भी एक यूट्यूब चैनल है जिसके कारण उन्हें इंडिया के Mr.Beast के नाम से जाना जाता है ।

Triggered Insaan’s Family | Image Credit : @triggeredinsaan/Instagram

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :