Richest Youtuber : भुवन बाम से लेकर कैरीमिनाटी तक, यहां 5 सबसे अमीर भारतीय YouTubers की सूची तैयार की गई है, जिन्होंने अपनी आकर्षक कंटेन्ट और बड़े फैन बेस के चलते भारी नाम, काम, पैसा और सोहरत हासिल कर लिया है।
YouTube पर बहुत सारा कंटेंट मौजूद है । चाहे पढ़ाने लिखाने, मनोरंजन की बात हो या चाहे खाना बनाने की बात हो, इस प्लैटफ़ॉर्म पर हर किसी के लिए कुछ न कुछ ज़रूर है । ट्यूटोरियल से लेकर डेली व्लॉग तक, YouTube अलग-अलग रुचियों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए कई तरह के वीडियो उपलब्ध कराता है ।
हालाँकि, यूट्यूब के क्रिएटर्स की भीड़ में केवल मुट्ठी भर ऐसे कंटेंट क्रिएटर ही हैं जो लाखों सब्सक्राइबर जुटाने और घर-घर में मशहूर होने में कामयाब रहे हैं । यूट्यूब की इस दुनिया में मेहनत के साथ साथ किस्मत भी बहुत जरूरी होती है और यही उन चंद क्रिएटर्स के लिए कारगर साबित हुई हैं । इन क्रिएटर्स के पास अक्सर एक अनूठी शैली या खासियत होती है जो उन्हें अलग बनाती है, जिससे वे ऑनलाइन वीडियो कंटेंट की भीड़ भरी दुनिया में अलग नज़र आते हैं ।
Here’s the list of Richest Youtuber of India
1. Gaurav Chaudhary (Technical Guruji)
Richest Youtuber : टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी एक प्रमुख भारतीय यूट्यूबर हैं जो हिंदी में प्रौद्योगिकी से जुड़े कंटेन्ट यूट्यूब पर पोस्ट करते हैं । गौरव ने अक्टूबर 2015 में अपना पहला यूट्यूब चैनल शुरू किया था , जो शुरूआत में तकनीकी रिव्यूस और ट्यूटोरियल तक ही सीमित रहा था ।

नवंबर 2018 में वे 10 मिलियन सब्सक्राइबर पार करने वाले पहले टेकनिकल यूट्यूबर बने थे । YouTube के अलावा, गौरव दुबई में एक साइबर सुरक्षा कंपनी चलाते हैं और दुबई में ही रह कर दुबई पुलिस को सेवाएँ प्रदान करते हैं । उनकी अनुमानित संपत्ति कुल ₹356 करोड़ है, जो उन्हें भारत के सबसे अमीर YouTubers में से एक बनाती है।
2. Bhuvan Bam (BB Ki Vines)
Richest Youtuber : भुवन बाम एक प्रसिद्ध भारतीय YouTuber और संगीतकार हैं, जो अपने चैनल BB Ki Vines के लिए जाने जाते हैं । उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कॉमेडी वीडियो बनाकर अपना करियर शुरू किया । उनके चैनल में उनके द्वारा निभाए गए किरदारों ने खूब लोकप्रियता हासिल की ।
भुवन की वीडियोज़ में अनूठी कहानी और कॉमेडी स्किल्स ने उनके दर्शकों की संख्या में खूब बढ़ोतरी की, जिससे वे अब 26 मिलियन सब्सक्राइबर्स की बड़ी संख्या तक पहुँच गए । भुवन अब सिर्फ एक यूट्यूबर नहीं रहे, उनका नाम यूट्यूब की दुनिया से बाहर भी खूब काम कर रहा हैं । वो कई वेब सीरीज में दिखाई देने लगे हैं, वह अलग अलग ब्रांड के साथ काम करते है जिसकी वजह से भुवन की कुल संपत्ति लगभग ₹122 करोड़ आंकी गई है ।
3. Amit Bhadana (Amit Bhadana)
अमित भड़ाना भारत के सबसे लोकप्रिय YouTubers में से एक हैं, जो अपने कॉमेडी स्केच और कंटेंट के लिए जाने जाते हैं । अमित ने यूट्यूब पर वीडियो बनाते हुए दिल्ली के एक विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की । उन्होंने 2012 में अपनी YouTube यात्रा शुरू की, लेकिन उन्होंने 2017 के आसपास ज्यादा लोकप्रियता हासिल की ।
हर हर गंगे 🙏🏾
— Amit Bhadana (@iAmitBhadana) February 21, 2025
जय त्रिवेणी संगम 🫂
जय श्री महादेव शम्भू 🙏🏾🕉️
महाकुंभ २०२५ ♥️ pic.twitter.com/DPMZt3cFPr
उनके चैनल में कई तरह की कॉमेडी की जती हैं, जिनमें पैरोडी और स्किट वीडियोज़ शामिल हैं । उनकी वीडियोज़ अक्सर रोजमर्रा की स्थितियों को दिखने की कोशिश करती हैं । 24 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ, अमित का चैनल कॉमेडी वीडियोज़ देखने वालों के लिए एक प्रमुख चैनल बना हुआ है जिससे उनकी अनुमानित संपत्ति लगभग 80 करोड़ रुपये है।
4. Ajey Nagar (CarryMinati)
Richest Youtuber : कैरीमिनाटी के नाम से मशहूर अजय नागर एक प्रमुख भारतीय YouTuber हैं जो अपने कॉमेडी रोस्ट और गेमिंग कंटेंट के लिए प्रसिद्ध हैं। अजय ने स्कूल जाने की छोटी उम्र में वीडियो बनाना शुरू कर दिया था । उन्होंने अन्य YouTubers और मशहूर हस्तियों को निशाना बना कर अपने रोस्ट वीडियो के जरिए खूब नाम कमाया और दर्शकों को प्रभावित किया ।

Richest Youtuber | Image Source : Instagram
उनके चैनल को तब भारी बढ़ावा मिला जब COVID-19 लॉकडाउन के दौरान उनका एक रोस्ट वीडियो वायरल हुआ । आज के समय में कैरीमिनाटी के 43 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं जो देश के सबसे ज्यादा फॉलोअर वाले यूट्यूबर में दूसरे नंबर पर आ गए हैं । अजय की अनुमानित संपत्ति लगभग ₹50 करोड़ है।
5. Nisha Madhulika (Nisha Madhulika)
निशा मधुलिका एक प्रसिद्ध भारतीय कुकिंग यूट्यूबर हैं जो शाकाहारी व्यंजनों में माहिर हैं । उन्होंने 2011 में अपना YouTube चैनल शुरू किया । निशा की सरल लेकिन स्वादिष्ट रेसिपी ने तेज़ी से लोकप्रियता हासिल की। उनके चैनल पर भारतीय व्यंजनों से लेकर आधुनिक स्नैक्स तक कई तरह के व्यंजन हैं । 14 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स होने की वजह से लोगों ने उन्हें भारत में एक घरेलू नाम बना दिया है । बता दें निशा की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग ₹43 करोड़ बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें :