द रिबेल किड को क्यूँ आया इतना भयानक गुस्सा ? कहा- तेरी हड्डियां तोड़ दूंगी…

The Rebel Kid हाल में एक कॉलेज के इवेंट पर पहुंची थी जहां कॉलेज के कुछ छात्र और उनके बीच काफी बड़ा लफड़ा शुरू हो गया जो इंटरनेट में काफी वायरल हो रहा है ।

The Rebel Kid | Image Source : @the.rebel.kid/Instagram

The Rebel Kid का नाम हाल में काफी चर्चा में बना हुआ है काफी सारे युटयुबर्स और रोस्टर्स उन्हें अपना निशाना बनाए बैठे हैं । ऐसे में हाल के एक इवेंट में उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिससे लोगों को उन पर सवाल उठाने का एक और मौका मिल गया । इस इवेंट की वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है । वीडियो के सामने आते ही लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं । हालांकि अब खुद अपूर्वा यानी The Rebel Kid ने इस लफड़े को लेकर अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो अपलोड कर सफाई पेश की है ।

The Rebel Kid लफड़ा :

अपूर्वा यानी The Rebel Kid फरवरी के पहले ही दिन दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज DTU में Under 25 सबमिट के लिए पहुंची थी । उन्हें वहां पर 3 लोगों के पैनल के साथ स्पीकर के तौर पर बुलाया गया था । The Rebel Kid के वहां पहुंचते ही कॉलेज की कुछ बच्चों ने उन्हें ग्रुप बनाकर भीड़ में से उनके एक्स के नाम से चिढ़ाना शुरू कर दिया जिससे अपूर्वा नाराज थी । इवेंट की शुरुआत से ही वह छात्रों के इस हरकत से परेशान थी । कुछ देर उनके द्वारा हो रही ट्रोलिंग को उन्होंने अनदेखा किया पर जब बार-बार उन छात्रों ने यही दोहराया तब अपूर्वा से रहा नहीं गया ।

अपूर्वा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और उन ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा “मेरे अंदर भी दिल्ली ही है तू बाहर मिल” । अपूर्वा के एक दो बार जवाब देने के बाद भी वो छात्रों का झुंड उन्हे परेशान कर ही रहा था । पर हद तो तब हुई जब कुछ ही देर में इस भीड़ में से एक छात्र ने The Rebel Kid से सवाल किया । इस सव्वाल को सुन अपूर्वा अपने गुस्से पर काबू ही नहीं कर पाई और उन लड़कों को मारने और हड्डियां तोड़ने की धमकियां दे डाली ।

दरअसल उस छात्र ने अपूर्वा से एक यूट्यूबर के बारे में सवाल किया जिसने कुछ समय पहले ही The Rebel Kid को रोस्ट किया था । सवाल पूछते हुए उस छात्र ने कहा “आपने राघव आनंद को क्यों तोड़ा?” जिस पर अपूर्वा ने गुस्से में जवाब दिया और कहा “मै उसे 100 बार और तोडूंगी और तू यहां आएगा तो तेरी हड्डियां भी तोड़ दूंगी” द रिबेल किड ने रिबेलीयन बनते हुए उसे छात्र को स्टेज में आने के लिए भी ललकार दिया ।

राघव आनंद के सवाल पर क्यों भड़की :

दिल्ली के DTU कॉलेज में हुए इवेंट में The Rebel Kid के गुस्सा होने के पीछे उनसे पूछे गए सवाल का बहुत बड़ा हाथ था । सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि Rebel Kid को एक छात्र यूट्यूबर राघव आनंद से जुड़ा सवाल पूछ रहा है । वो कह रहा है की अपने राघव आनंद को क्यों तोड़ा ?

जिस पर जवाब देते हुए The Rebel Kid बहुत ज्यादा गुस्सा हो गई और अपना आपा खो दिया । बता दें यूट्यूबर राघव आनंद ने कुछ समय पहले ही अपूर्वा को रोस्ट करते हुए कुछ वीडियोज बनाए थे जिनमे से एक का जवाब देते हुए अपूर्वा ने स्टोरी पोस्ट की थी और यूट्यूबर को बुरा भला कहा था ।

The Rebel Kid reply to Raghav Anand | Image Source : Raghav Anand/Youtube

The Rebel Kid ने दी सफाई :

अपूर्वा ने इस इवेंट के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट में हुए लफड़े के बारे में अपनी जनता को अपडेट दिया । द रिबेल किड का इस वीडियो में कहना है कि वह लोग लगातार मुझे परेशान कर रहे थे । मैं जब माइक लेकर कुछ बोलने लगती थी तो वह लोग मेरे एक्स का नाम लेकर मुझे परेशान कर रहे थे । मैंने एक दो बार उन्हें नजर अंदाज भी किया पर फिर मैंने खुद के लिए आवाज उठाया और उन छात्रों को जवाब दिया ।

अपूर्वा ने कहा “लोग कहते हैं कि ट्रोलर्स को नजर अंदाज करो और खुद में खुश रहो पर ये मैं नहीं कर सकती, अगर मैं खुद के लिए खड़ी ना हो पाऊं तो लानत है मुझ पर, इसलिए मैं खड़ी हुई और मैंने माइक लेकर उन लड़कों को कहा – सुन मैं स्टेज पर हूं तुझे गाली नहीं दे सकती तो गाली खाने वाला काम भी मत कर ।

पूर्वा यानी The Rebel Kid ने इस विडिओ में अपनी परिस्थिति समझाते हुए कहा कि क्या आज तक ऐसा हुआ है कि कोई लड़का इनफ्लुएंसर स्टेज पर आया है और तुम ऑडियंस मिलकर उसके एक्स का नाम चिल्लाए जा रहे हो ? पर उन लोगों ने ऐसा किया क्योंकि मैं एक लड़की हूं और मेरा मजाक उड़ाना आसान है ।

अपूर्वा ने बताया की इतना सब होने के बाद भी जब वह लड़के शांत नहीं हुए तो मेरा गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया । कॉलेज के मैनेजमेंट में से किसी ने भी इस पर एक्शन नहीं लिया, उन लोगों को बाहर नहीं निकाला और ना ही उन्हें रोका । वह लगातार वही चीज़ दोहरा रहे थे । ये सब होने के बाद मै जब सवाल जवाब सेशन में बात करने गई तो मुझे पता था की वह फिर आएंगे इसलिए मैंने ही उनसे बात की और उसे सवाल करने को कहा जिस पर वह छुप गया ।

सवाल पूछने वाले छात्र ने कहा – अपूर्वा को गलतफहमी हुई है

The Rebel Kid के इस कॉलेज वाले वायरल वीडियो पर उसी छात्र ने कमेंट किया है जिसने इन्फ़लुएंसर से सवाल किया था । उसने Rebel Kid के इस वीडियो को एक गलतफहमी बताया है । छात्र ने कमेन्ट कर बताया की अपूर्वा को कुछ लोग तंग कर रहे थे पर मेरे सवाल करने से उसे लगा वो मैं हूँ और उसने सर गुस्सा मुझ पर उतार दिया ।

दरअसल छात्र ने कमेंट कर लिखा “वहां सछ में ऐसे कुछ छात्र थे जो द रिबेल किड को चिढ़ा रहे थे और अपमानित कर रहे थे, पर जब अपूर्वा ने उन ट्रोलर्स को माइक देने को कहा तो वह छात्र जो उन्हें चिढ़ा रहे थे वह वहां से छुप के भाग गए । इस बीच मेरे दोस्त ने माइक लेकर मुझे दे दिया । मैंने ही अपूर्वा से वो सवाल किया पर द रिबेल किड को लगा कि मैं ही वह लड़का हूं जो उन्हें चिढ़ा रहा था । मै बाद में इस चीज को उनको बताना भी चाहता था पर तब तक मेरे पास माइक नहीं था ।

Student Comment on matter with Rebel Kid | Image Source : Instagram

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :