द रिबेल किड और रजत पवार का हो रहा पंगा ?

The Rebel Kid vs Rajat Pawar: इंस्टाग्राम की मशहूर इनफ्लुएंसर अपूर्वा यानी The Rebel Kid को यूट्यूबर रजत पवार ने भयंकर रोस्ट कर उन पर सोसाइटी में एक गलत छवि पेश करने का इल्जाम लगाया हैं । रजत के इस रोस्ट पर अब खुद इनफ्लुएंसर अपूर्वा में रिएक्ट किया है जिससे लग रहा की मामला आगे बढ़ने वाला है ।

The Rebel Kid Roast by Rajat Pawar | Image Credit : @rajatpawar/Youtube

The Rebel Kid के नाम से इंटरनेट में अपनी अलग सोच और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाली अपूर्वा के इंस्टाग्राम में लगभग 2 मिलियन फॉलोअर्स है । हल्की उम्र के लोग उनको काफी प्यार करते हैं, पर इंटरनेट सिर्फ प्यार नहीं देता यहां नफरत भी बराबर मिलती है । ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो उनकी आलोचना करते हैं और उनकी इस बाघी सोच को गलत बताकर इसे बढ़ावा देने के सख्त खिलाफ नजर आते हैं ।

ऐसे ही एक यूट्यूबर रजत पवार ने भी The Rebel Kid के इस बाघी अंदाज के खिलाफ होकर उनकी वीडियोस पर एतराज जताया है । उन्होंने द रिबेल किड की सोच को गलत बता कर कहा कि “इन्हें देख जो लोग सीखेंगे उन्हें गलत सीख मिलेगी” । उनके इस रोस्ट पर अब अपूर्वा ने भी रिएक्ट किया है जिस पर उन्होंने रजत को बेहद तीखे तरीके से जवाब दिया । अपूर्वा के इस तीखे अंदाज से रजत पवार बिल्कुल भी खुश नहीं है । खैर, रजत ने रिबेल किड को आखिर क्या–क्या कहा चलिए जानते हैं…

Rajat Pawar | Image Source : @rajatpawar/Instagram

रजत ने द रिबेल किड को किया रोस्ट:

रजत ने कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल “रजत पवार” पर “जैन-जी क्रिएटर नॉर्मलाइजिंग द मल्टी बॉयफ्रेंड लाइफस्टाइल” के नाम से वीडियो अपलोड किया था । जिसमें उन्होंने The Rebel Kid और रुही राय जैसे इनफ्लुएंसर्स को खूब रोस्ट किया । उनका कहना था कि “द रिबेल किड जैन-जी बच्चों को गलत चीजों के लिए बढ़ावा दे रही है” ।

उन्होंने कहा – “यह 22 वर्षीय रिबेल किड कई ट्रिप्स पर जाती है, फॉरेन में घूमती रहती हैं और उनकी रिलेशनशिप सिचुएशन से ले कर ब्रेकअप पैचअप सारा कुछ इंटरनेट पर आता है और इसे पूरी दुनिया देखती है । खास बात तो यह है कि उन्हे लगता हैं की दुनिया उन्हीं के हिसाब से ही घूमती है, वह भी बिना परिवार या पैसों का सोचें…”

उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा “The Rebel Kid एक अमीर परिवार से है पर उनको देखने वाली जनता तो अमीर नहीं है”। उन्होंने अपूर्वा के कुछ वीडियोज को उदाहरण के तौर में भी पेश किया जिसमें वह अपने प्रेमी के साथ थाईलैंड घूमने गई थी और वहां जा कर उन्होंने इस पूरे ट्रिप को रिकॉर्ड किया था । पर वहां से वापस आते ही उनका उनके प्रेमी से ब्रेकअप हो गया । ब्रेकअप से दुखी होने के बजाए उसने एक नई सीरीज “सैडी ट्राइंग टू बी बैडी” चालू कर दी जिसमे वह एक और ट्रिप पर अकेली चली गई।

रजत में Rebel Kid को जैन-जी बुआ बुलाते हुए कहा – “यह जैन-जी बुआ ब्रेकअप से दुखी नहीं होती वह सिखाती है कि कैसे आप ब्रेकअप के बाद बैडी(बुरा) बन सकते हो, ब्रेकअप के बाद दुखी क्यों होना? लाइफ में कुछ बेहतर क्यों करना? जब तुम मजे कर सकते हो ऐसा मानना है जैन-जी बुआ का” ।

रजत ने कहा – “ब्रेकअप के बाद दुखी होना या तकलीफ में होना प्यार के कारण होता है । हर इंसान में ये होना जरूरी है यही इंसानियत होती है और ऐसे जैन-जी क्रिएटर ये सब हरकतें करके यह सीखाने की कोशिश करते हैं कि ब्रेकअप से दुखी होना, बुरा मानना सही नहीं है । बस घूमो फिरो ऐश करने लग जाओ वही सही है” ।

The Rebel Kid ने दिया करारा जवाब:

रजत पवार की इस रोस्ट वीडियो का जवाब देते हुए द रिबेल किड ने भी अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो पोस्ट किया है । इस वीडियो का नाम है “रिएक्टिंग टू माय हेटर रजत पवार बिकॉज़ आई एम आल्सो अ हेटर” । इस वीडियो में अपूर्वा रजत के पंच पर खुद प्रतिक्रिया दे रही है ।

वह कह रही है कि “रजत खुद को गरीब कहता है पर उसके यूट्यूब चैनल में 3 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है इस बात से अंदाजा लगाओ की वो कितना अमीर होगा । इस पर अब तुम ही बताओ की 3 मिलियन वाला बंदा जो खुद को गरीब बताता है वो सच्चा है या मैं जो रईस हूं और खुद को रईस बताती हूं वह सच्ची हूं” ।

द रिबेल किड ने कहा – “क्या तुम्हारी प्रॉब्लम यह है कि मैं घूमने जाती हूं ? या ये कि मेरा बॉयफ्रेंड था? तुम कह रहे हो कि मेरे बहुत सारे प्रेमी है जब की ऐसा नहीं है । आज तक मैंने अपना एक ही रिश्ता लोगों के सामने रखा हैं और यह गलती थी मेरी । अब गलती तो हो गई, इसका मैं क्या करूं और तुम कई प्रेमी होने की बात कर रहे हो ।

The Rebel Kid ने फिर से इस बात पर जोर दिया कि – “उस रोस्टर यानी रजत की समस्या बस यही है कि मैं अमीर हूं और वह गरीब है जो की सही नहीं है । उन्होंने अपनी बात को फिर से समझाते हुए कहा -“भगवान का दिया सब कुछ था हमारे पास पर ऐश करने वाले पैसे नहीं थे अब मैं अपने पैसों से घूमती हूं इसमें तुमको क्या प्रॉब्लम है” ।

The Rebel Kid | Image Credit : @therebelkid/Instagram

अपूर्वा में रजत पवार की शादी में रूठे हुए फूफा से तुलना की और बार-बार बताया कि रजत भी यह वीडियो सिर्फ व्यूज और पैसे के लिए कर रहा है । वैसे ही मैं भी यह व्यूज और पैसे के लिए ही कर रही हूं और हर सोशल मीडिया में मौजूद इंसान यह काम पैसे के लिए ही करता है ।

रजत ने फिर दिया जवाब:

रजत पवार ने The Rebel Kid के इस रिएक्शन वीडियो का एक बार फिर से जवाब दिया । उन्होंने द रिबेल किड के सवालों पर और दोषों पर तो बात नहीं की । उनका कहना है की उनके वीडियोज का मकसद गलत प्रभाव से भटकने वाले लोगों को समझाना है कि ऐसे इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर जो खुद छोटी-छोटी बात पर झूठ बोलते हैं उन पर यकीन करना सही नहीं है । इस बार जवाब देते हुए तो रजत पवार ने द रिबेल किड को सीधा झूठा कह दिया और बताया की द रिबेल किड इस बात को खुद भी मानती है और खुद को झूठी बोलते हुए उनकी एक पुरानी वीडियो भी पेश की हैं ।

उनके व्लॉग और वीडियो सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए देखना गलत नहीं हैं, उन्हें अपना आइडल बनाना और उनके तरह बनने की कोशिश करना गलत है । आजकल के बच्चे और युवा ऐसे लोगों को देखकर बिगड़ रहे हैं और गलत रास्ते पर जा रहे हैं वह गलत है । यह लोग आधुनिकता और नई पीढ़ी होने के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं और उसे सही ठहरा रहे हैं जो हमारे समाज में गलत असर करेगा ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :