The Great Indian Kapil Show कपिल शर्मा का कमबैक शो होने वाला है । कमबैक भी ऐसा जिसे जान कर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है । जी हाँ , बात ही कुछ ऐसी है । दरअसल इस बार इस नए शो ” The Great Indian Kapil Show ” में कपिल शर्मा के साथ साथ सुनील ग्रोवर भी नजर आने वाले है ।
The Great Indian Kapil Show में नजर आएंगे ये सितारे :
कपिल शर्मा के कमबैक के रूप में देखे जा रहे इस शो “The Great Indian Kapil Show” में कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा , अर्चना पूरन सिंह , सुनील ग्रोवर और राजीव ठाकुर भी नजर आने वाले हैं । लोग इस शो को 30 मार्च से हर हफ्ते नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे । The Great Indian Kapil Show के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा ”नेटफ्लिक्स पर नया घर ढूंढना हमारे लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक रहा है । हमने यह पहले भी कहा है कि हमने बस घर बदला है , परिवार नहीं ।”
बता दे कि कपिल शर्मा के पिछले शो चाहे वो कलर्स चैनल पर आने वाला “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” हो या फिर सोनी टीवी पर आने वाला “द कपिल शर्मा शो” हो , इन दोनों शो को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर रहने वाले लोग भी खूब पसंद करते थे । कपिल शर्मा जानते है कि उनके चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बाहर भी है । इसी वजह से उन्होंने कहा “केवल भारत में ही नहीं बल्कि हम दुनियाभर में अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके लिए उत्साहित भी हैं ।”
The Great Indian Kapil Show का प्रोमो हुआ रिलीज :
पिछले कई सालों से दर्शक जिस खबर की घोषणा का इंतजार कर रहे थे वो घोषणा अब हो चुकी है । कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक साथ एक शो “The Great Indian Kapil Show” में साथ काम करते हुए नजर आएंगे । हालांकि इस बार कपिल अपनी गैंग के साथ टीवी पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाले हैं ।
कपिल शर्मा और उनकी टीम के शो का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सभी इस बात पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं कि किस तरह से वह अपने शो “The Great Indian Kapil Show” के नाम का खुलासा करेंगे । वीडियो की शुरुआत में इस शो की पूरी टीम सेट पर बैठी हुई नजर आ रही है । वहीं कपिल शर्मा कहते हुए नजर आते हैं “यार मैं सोच रहा हूं शो के नाम का अनाउंसमेंट इस तरह करते हैं कि आग लग जाए ।”
कपिल शर्मा की इस बात पर शो की पूरी टीम अपने अपने सुझाव देने लगते है । इसके बाद राजीव ठाकुर कहते है “वो ये भी नहीं कर पाएंगे, सुनील भाई के आने से बजट कम हो गया है ।” राजीव ठाकुर के इस लाइन के बोलने के बाद ही होती है सुनील ग्रोवर की एंट्री । सुनील ग्रोवर स्वैग के साथ आते है और पूछते हैं “क्या हुआ ?”
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवेर का हुआ था झगड़ा :
दरअसल साल 2017 के मार्च महीने में कपिल शर्मा की पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर से अपना शो करके अपने देश भारत वापस आ रही थी । तभी अचानक फ्लाइट के दौरान कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा हो गया । इस झगड़े में कपिल ने सुनील को ऐसी ऐसी बातें कह दी जो बिल्कुल किसी व्यक्ति को अपमान कर देने वाली थी ।
खबरे ये भी आई थी कि सुनील ग्रोवर द्वारा निभाए जाने वाला किरदार “गुथ्थी” कपिल शर्मा से भी ज्यादा मशहूर हो गया था । इस वजह से कपिल के अंदर सुनील के प्रति जलन की भावना पैदा होने लगी थी। इसी जलन की वजह से कपिल ने फ्लाइट के दौरान सुनील को खूब अपशब्द कह डाले थे ।
खैर , इस घटना के चलते सुनील ग्रोवर ने तुरंत वो शो छोड़ दिया और “द कपिल शर्मा शो” में वापसी न करने का फैसला किया । हालाँकि बात इतने में ही खत्म नहीं हुई । सुनील ग्रोवर के शो से बाहर जाने के तुरंत बाद दादी का किरदार निभाने वाले दूसरे को-स्टार “अली असगर” और “चंदन प्रभाकर” ने भी शो छोड़ दिया । हालांकि कुछ समय बाद चंदन ने शो में वापसी कर ली ।
इस घटना की वजह से लोगों ने भी कपिल शर्मा की बहुत आलोचना की । हालाँकि जब सुनील ग्रोवर ने शो में आना बंद कर दिया तो कपिल शर्मा ने सार्वजनिक तौर पर X पर ट्वीट करते हुए माफी मांगी । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ” सुनील ग्रोवर पाजी , अगर अनजाने में मैंने आपको हर्ट कर दिया तो उसके लिए मै आपसे माफी मांगता हूँ । तुम अच्छी तरह से जानते हो कि मै तुमसे कितना प्यार करता हूँ , मै भी बहुत दुखी हूँ ।”
Paji @WhoSunilGrover sry if I hurt u unintentionally.u knw vry well how much I luv u. M also upset .love n regards always:)
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 20, 2017
इसके बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल के ट्वीट का जवाब देते हुए X पर लिखा ” पाजी! हाँ आपने मुझे बहुत हर्ट किया है । आपके साथ काम करके मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला । बस आपको एक सलाह देना चाहूँगा कि जानवरों के साथ-साथ इंसानों की भी इज्जत करना शुरू कर दीजिए । आपकी तरह सब सफल नहीं है । आपकी तरह सब प्रतिभाशाली भी नहीं है। अगर सब आपकी तरह प्रतिभाशाली होंगे तो आपकी कदर कौन करेगा । तो उनके होने का आभार रखे और अगर कोई इंसान आपको सही चीज बता रहा है तो उस इंसान को गालियां न दें ।”
उन्होंने आगे लिखा ” जो महिलाए आपके साथ शो के लिए यात्रा कर रही है उनके सामने भी अभद्र भाषा और अपशब्द कहने से बचे । धन्यवाद मुझे ये एहसास दिलाने के लिए कि ये आपका शो है और आप कभी भी किसी को भी इस शो से बाहर कर सकते है । आप अपने क्षेत्र में सबसे बुद्धिमान और सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन अपने आप को भगवान समझने की गलती न करे ।”
From a friend, with love @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/2c7uQ5jqH5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2017