The Fat Memer का इंस्टाग्राम पेज सस्पेंड हो गया है । ऐसे में उन्होंने इस स्थिति के लिए जर्मनी में रहने वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी को जिम्मेदार ठहराया है ।
The Fat Memer का इसी नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट है । अपने इस अकाउंट में वो अक्सर वायरल कंटेंट पर मीम बनाया करते थे लेकिन अब उनका वह इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो गया है । The Fat Memer ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है । उनका कहना है कि उनका मीम अकाउंट बैन होने के पीछे यूट्यूबर ध्रुव राठी का हाथ है ।
The Fat Memer tweeted about suspension :
The Fat Memer ने ट्वीट कर बताया कि उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट को सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने ध्रुव राठी के खिलाफ AI जेनेरेटेड मीम बनाया था । उन्होंने बताया कि उन्हे यूट्यूबर ध्रुव राठी की टीम के द्वारा कॉपीराइट स्ट्राइक आया था वह भी सिर्फ मीम की वजह से जबकि उनके द्वारा बनाया गया वो मीम सिंपल और हानि रहित था ।
The Fat Memer ने इस ट्वीट में आगे लिखा “मेरे द्वारा बनाए गए उस मीम में किसी भी प्रकार के अभद्र शब्द या टिप्पणी का प्रयोग नहीं किया गया था । वहाँ जर्मन शेफर्ड इत्यादि जैसे शब्दों का उपयोग भी नहीं किया गया था । ध्रुव राठी के बारे में और भी ज्यादा बत्तर मीम बहुत से क्रिएटर के द्वारा बनाए गए हैं पर उनकी तुलना में मेरे द्वारा बनाया गया मीम बहुत सिंपल है ।”
The Fat Memer ने बताया कि उन्होंने ध्रुव की टीम को ईमेल के जरिए संपर्क करने की कोशिश की और उन्हें विश्वास दिलाने की भी कोशिश की कि वो दोबारा ऐसा नहीं करेंगे । ऐसा करते हुए उन्होंने ध्रुव राठी की टीम से कॉपीराइट स्ट्राइक के बदले वार्निंग देने का अनुरोध भी किया । The Fat Memer ने अपनी दशा बताते हुए कहा कि “मैं एक छोटा क्रिएटर हूं जो अपने परिवार का खर्चा उठाने के लिए मीम पेज चलाता हूं । मेरे साथ ऐसा न करे ।”
इसी ट्वीट में The Fat Memer ने लिखा कि उन्होंने ध्रुव राठी की टीम से कहा था कि जैसे ही उनका पेज रिकवर होगा वह अपने इंस्टा पेज से ध्रुव राठी से जुड़ी सारी मीम्स हमेशा के लिए हटा देंगे लेकिन इन सब के बावजूद टीम ने उनकी एक भी नहीं सुनी । उन्होंने ध्रुव राठी की टीम को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम ने कॉपीराइट स्ट्राइक वापस लेने से साफ-साफ इनकार कर दिया ।
"My Instagram ID @thefatmemer got suspended because I received a copyright strike from Dhruv Rathee's team, just for making an AI meme, which was really simple and harmless. There was no offensive content, no mention of 'German Shepherd' or anything. It was just sarcasm, but they… pic.twitter.com/TXXQQ2cY31
— The Fat Memer (@thefatmemer) September 17, 2024
उन्होंने ये ट्वीट करके लोगों से मदद मांगी है और कहां है “अगर कोई इस स्थिति में मेरी मदद कर सकता है तो मुझे बताएं क्योंकि यह मेरे जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है । इससे मैं अपने परिवार का खर्चा उठता हूं ।”
The Fat Memer ने आगे बताया कि उन्होंने ध्रुव राठी की टीम को मनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन ध्रुव राठी की टीम ने उन्हें सीधा-सीधा खुद ध्रुव राठी से संपर्क करने को कहा जो की लगभग नामुमकिन है । इसके सबूत के तौर पर उन्होंने कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने अपनी और ध्रुव राठी की टीम के साथ हुई बातचीत को दिखाया है । इस स्क्रीनशॉट को देख साफ समझ आ रहा है कि ध्रुव राठी की टीम का The Fat Memer के पेज से कॉपीराइट स्ट्राइक हटाने का कोई इरादा नहीं है ।
यह भी पढ़ें : आशीष चंचलानी ने किया बड़ा धमाका, यूट्यूब में कर रहें वापसी ? पूरी खबर यहाँ पढ़ें…
जनता किसको कर रही सपोर्ट ?
इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है । किसी का कहना है कि ध्रुव राठी सही है तो कोई कह रहा है कि “The Fat Memer” के साथ ध्रुव राठी को ऐसा नहीं करना चाहिए था । The Fat Memer के ट्वीट पर लोगों ने कमेंट किया है और इस लफड़े में ध्रुव राठी का समर्थन किया है । अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो बहुत से यूजर्स ध्रुव राठी का समर्थन किए बिना बस फैट मेमर के खिलाफ है ।
एक यूजर ने उनका एक पुराना मिम शेयर किया जिसमें मीमर ध्रुव राठी की तुलना जर्मन शेफर्ड डॉग से कर रहे हैं । यूजर ने यह ट्वीट कर The Fat Memer के झूठ का पर्दाफ़ाश कर दिया है । दरअसल अपने ट्वीट पर The Fat Memer ने कहा था कि उन्होंने ध्रुव राठी को कभी जर्मन शेफर्ड नाम से नहीं बुलाया हैं ।
एक यूजर ने The Fat Memer को सपोर्ट करते हुए लिखा “खुद के ऊपर एक जनरल सारकास्टिक मीम ले नहीं पाता है और बात करता है डिक्टेटरशिप की । अब इस डर से कि कोई पेज ना उड़ जाए कोई इसके बारे में कुछ बोलेगा ही नहीं । यह है असली डिक्टेटरशिप ।” इसी यूजर ने आगे लिखा ” क्रिएटर्स को काफी परेशान करता है , इंस्टाग्राम और यूट्यूब के अधिकारियों तक भी इसकी पहुँच है ।”
Khud ke upar ek general sarcastic meme le nhi paata he or baat karta he dictatorship ki….
— shree (@Shree_9994) September 18, 2024
Sala kutta
Ab iss dar se ki khi page na udd jaye koi iske bare me kuch bolega nhi… Ye he dictatorship
creators ko preshan karta he
insta or youtube ke officials tk bhi iski phoch he