टेक्निकल गुरुजी और अनुराग द्विवेदी आपस में भिड़े , जानें क्यों ?

Technical Guruji भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर है । वो अक्सर अपने नए गैजेट्स को दिखा कर वीडियो बनाते रहते हैं । ऐसा ही कुछ उन्होंने इस बार भी किया पर Anurag Dwivedi ने उनकी पोल खोल दी ।

Technical Guruji के नाम से सोशल मीडिया में मशहूर गौरव चौधरी दुबई में रहने वाले भारतीय यूट्यूबर हैं । वह नए-नए गैजेट और फोन के रिव्यूज देते हुए वीडियो यूट्यूब पर डालते रहते हैं । उन्हें गैजेट्स का बहुत शौक है जिसके कारण वह जनता के साथ अपनी महंगी और लिमिटेड एडिशन चीजों के बारे में बात करते हुए वीडियो बना कर शेयर करते हैं । टेक्निकल गुरुजी ने इस बार भी वही किया मगर Anurag Dwivedi ने इस बार उनका पर्दाफ़ाश कर दिया जिससे बौखलाए टेक्निकल गुरुजी ने अनुराग द्विवेदी को ब्लॉक कर दिया ।

Technical Guruji | Image Credit : @technicalguruji/Instagram

Anurag Dwivedi भी Technical Guruji की इस हरकत से चिढ़ उठे और उनका पर्दाफ़ाश कर उनके झूठे होने का सबूत जनता के सामने रख दिया । उन्होंने जनता को डिटेल में बताया कि टेक्निकल गुरुजी कैसे किसी भी खराब चीज को अच्छा कह कर बेच देते हैं और कैसे झूठी बातें बोलकर अपना सोशल मीडिया चला कर मासूम जनता को धोखा देते हैं ।

Reason behind Technical Guruji and Anurag Dwivedi’s online fight :

Technical Guruji उर्फ गौरव चौधरी को अनोखे और लिमिटेड चीजों का बड़ा शौक है । ऐसे में उन्होंने jacobandco. की लिमिटेड एडिशन घड़ी खरीदी है । जनता के साथ यह ख़बर बाटते हुए उन्होंने बताया “ये घड़ी jacobandco एपिक × राम जन्मभूमि एडिशन की 49 गाड़ियों में से एक है और यह उस लिस्ट की पहली घड़ी है जिसे दिवाली के दिन पाकर मैं बहुत खुश हूँ ।”

गौरव चौधरी ने घड़ी दिखाते हुए बताया कि वह इस घड़ी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे । लगभग 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद दिवाली के शुभ दिन पर उन्हें यह घड़ी मिली है । उनके इस घड़ी में श्री राम जी , हनुमान जी और राम मंदिर बना हुआ है साथ ही जय श्री राम भी लिखा हुआ है । उन्होंने दावा किया कि jacobandco की यह लिमिटेड एडिशन घड़ी का पहला पीस उनके पास आया है और वह बेसब्री से इसकी डिलीवरी के लिए इंतजार कर रहे थे ।

उनके इस वीडियो पोस्ट पर Anurag Dwivedi ने कमेंट कर लिखा “यह घड़ी मेरे पास पिछले 3 महीने पहले से है और यह पहली घड़ी नहीं है ।” अनुराग द्विवेदी की इस बात से शायद टेक्निकल गुरुजी गुस्से में आ गए । उन्होंने बिना सच्चाई जाने अनुराग द्विवेदी के इस कमेन्ट को डिलीट कर दिया और उन्हें अपने सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया ।

Technical Guruji के ऐसे बर्ताव से Anurag Dwivedi का भी पारा चढ़ गया । उन्होंने इस बात को जनता के सामने रखते हुए सच्चाई सामने रखने का फैसला किया । अनुराग द्विवेदी ने इंस्टाग्राम में कई स्टोरी पोस्ट की । उन्होंने टेक्निकल गुरुजी पर कई बातें कहीं और माना कि एक समय में टेक्निकल गुरुजी उनके आईडल हुआ करते थे पर अब उन्हें उनसे घृणा होने लगी है ।

Anurag Dwivedi ने स्टोरी पोस्ट कर कहा “Technical Guruji ने दिवाली के दिन घड़ी का डब्बा खोलते हुए वीडियो डाला और दावा किया कि इसके कुल 49 घड़ियाँ बनी है और पहला उनके पास है । उन्हें ऐसा बोलकर मजा आता है कि यह दुनिया की पहली है । उनको ऐसा बोलकर फ्लेक्स करना अच्छा लगता है और वह अब तक वही कर रहे थे ।”

Anurag Dwivedi ने आगे कहा “पर इस बार गुरुजी फंस गया । मैं गुरूजी को बताना चाहता हूं कि जिस वॉच को आपने पहला वॉच कह कर दिखाया है वह गलत है । मैंने 31 जुलाई को ऐसी ही दो वॉच खरीदी थी जिसका बिल मेरे पास अभी भी हैं । एक मैंने अपने दोस्त “विजन 11″ के ओनर के लिए खरीदी थी और एक मेरे लिए । यह घड़ी मैंने पहली बार 3 अगस्त को पहनी थी और उसके बाद से यूट्यूब के हर वीडियो में मैं यही घड़ी पहने आपको नजर आऊंगा ।”

Technical Guruji | Image Credit : @technicalguruji/Instagram

Anurag Dwivedi यही नहीं रुके , इसके आगे उन्होंने कहा “जैसे उन्होंने मेरा कमेंट डिलीट कर मुझे ब्लॉक कर दिया मुझे ऐसा लगा कि वह डर गए । वो डर गए कि कहीं मैं उनका खुलासा न कर दूं या उन्हें एक्सपोज ना कर दूं ।” उन्होंने गुस्से में आकर उन पर इल्जाम लगाया कि Technical Guruji ने फ्लेक्स मारकर जितने भी चीजों पर वीडियो बनाया है उसमें से आधी चीज ऐसी है जो घर में पोछा करने के काबिल पड़ी हुई है ।

अनुराग ने Technical Guruji पर बरसते हुए कहा “दुबई में रहकर 5% WAT टैक्स दे रहे हो और मैं इंडिया में रहकर 18 % टैक्स के साथ साथ 30% आरटीआई भी दे रहा हूं और फ्लेक्स तुम कर रहे हो ? मैं दुबई आ जाऊंगा तो मैं भी फोड़ सकता हूं पर मैं ऐसा करूंगा नहीं क्योंकि मैं टैक्स चोर नहीं हूँ , मुझे देश से प्यार है , देश में रहकर देश में वैल्यू ऐड करूंगा ।” उन्होंने ऐसा कहते हुए टेक्निकल गुरुजी के ऊपर तंज कसा कि वह फालतू का फ्लेक्स करते हैं और देश के बाहर रहकर वहां वैल्यू एड कर रहे हैं ।

Technical guruji’s response :

Technical Guruji ने अनुराग द्विवेदी के इन सवालों और आरोप का अब तक कोई जवाब नहीं दिया है । मगर अनुराग ने एक बार फिर अपने आप को सच्चा बताते हुए घड़ी अपने हाथ पर पहनकर उसकी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में अपलोड की है । उन्होंने फोटो पोस्ट करके टेक्निकल गुरुजी को चिढ़ाते हुए उनके अंदाज में लिखा “गाइज न्यू फैमिली मेंबर एडेड गाइज ।”

Anurag Dwivedi’s instagram story | Image Credit : @anuragxcricket/Instagram

Anurag Dwivedi के लगातार ऐसे दावों से टेक्निकल गुरुजी की झूठी बातों का पर्दाफ़ाश तो हो ही गया है इसके साथ ही साथ उनका दोहरा बर्ताव और छोटे क्रिएटर को दबाने वाली मानसिकता भी साफ दिख गई है । उनके इस रवैये का पता लग जाने पर अब शायद ही कोई उनके रिव्यूस पर भरोसा कर पाएगा ।

हालाँकि गौरव चौधरी ने अब तक इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की है और अब तक हम सिर्फ अनुराग का पक्ष सुनते आ रहें हैं । जब तक दोनों पक्ष की बातें साफ न हो जाए तब तक बिल्कुल भी किसी नतीजे पर नहीं पहुँचा जा सकता । हालाँकि जब टेक्निकल गुरुजी ने अब तक इस मामले में चुप्पी बनाई हुई है तो ऐसा लग रहा है कि वो इस बात को टालना चाहते हैं और शायद ही वो इस मामले में कुछ बोलेंगे ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :