सुहानी शाह करने वाली हैं शादी , लगवाई मेहंदी :

Youtuber Suhani Shah की शादी जैसे उनके फैंस के लिए एक इंतज़ार है । ऐसे में जब सुहानी शाह ने मेहंदी लगवाते हुए एक विडियो शेयर की तो फैंस उत्साहित होकर उनसे पूछने लगे की कही वो शादी तो नहीं कर रहीं ?

Suhani Shah
Suhani Shah | Image Credit : @thesuhanishah/Instagram

मेन्टलिस्ट और माइन्ड रीडर Suhani Shah पूरे 34 साल की हो गई है । ऐसे में न सिर्फ उनके पेरेंट्स बल्कि उनके कई फैंस भी उनकी शादी का इंतज़ार कर रहें है । इतना की उनके हर शो में पर्सनल सवाल पूछने की अनुमति न देने के बावजूद भी उन्हे उनकी शादी को लेकर सवाल किया जाता हैं और अब तो इससे खुद सुहानी शाह भी परेशान हो गई हैं ।

Suhani Shah ने लगवाई मेहंदी :

दरअसल हुआ कुछ यूं कि फेमस जादूगर और यूट्यूबर सुहानी शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो अपलोड की जिसमे वो अपने पैरों में महंदी लगवा रही थी । पोस्ट में उन्होंने लिखा “इट्स अ मेहंदी काइन्डा डे” यानी “यह मेहंदी वाला दिन है” जिसे देख उनके फैंस उत्साहित हो गए और उन्हे उनकी शादी की बधाईयाँ तक देने लग गए ।

Suhani Shah’s Instagram Story | Image Credit : @thesuhanishah/Instagram

Suhani Shah ने अपने फैंस के इतने सारे डायरेक्ट मेसेजेस में से कुछ मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर अपने अकाउंट में स्टोरी लगाई थी और बिना कुछ कहते हुए सिर्फ एक एमोजी के साथ रीस्पान्ड किया था । Suhani Shah ने इन सब स्क्रीनशॉट का कोलाज बना कर पोस्ट किया था । इस पोस्ट में उन्होंने एक “🤦🏻‍♀️” एमोजी ऐड किया जो फ्रस्टेशन यानी निराशा को दिखाता हैं ।

Suhani Shah’s Instagram DM’s | Image Credit : @thesuhanishah/Instagram

इस पोस्ट को देख कर साफ पता चलता हैं कि Suhani Shah के फैंस और फॉलोवर्स उनकी शादी का कितनी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । सुहानी शाह ने हमेशा से अपने फैंस और अपने चाहने वालों को ये बात बताई हैं कि उनका अभी शादी करने का कोई इरादा नहीं हैं और जब भी उनका ऐसा कोई इरादा होगा तो वो अपने फैंस और इंस्टाग्राम फैमिली के साथ जरूर ये न्यूज शेयर करेंगी ।

यह भी पढ़ें : क्या लव कटारिया और एलविश यादव का खत्म हो गया भाईचारा ? पूरी खबर यहाँ पढ़ें…

Suhani Shah की कला से बड़े-बड़े स्टार्स है दंग :

सुहानी शाह भारत की सबसे बड़ी मेन्टलिस्ट में से एक है और प्रसिद्धि के मामले में तो उनके कोई आसपास भी नहीं आता । ऐसे में उन्हे कई रियलिटी शो और फिल्म स्टार्स के साथ कॉलेबोरेट किया है । उन्होंने रियलिटी शो “इंडियन आइडल” में जाकर शो के जज अनु मलिक, सोनू कक्कर और हिमेश रेशमिया को हैरान कर दिया था । वो सुहानी शाह की तारीफ करते ही नहीं थक रहें थे जिसकी एक छोटी सी क्लिप उन्होंने इंस्टाग्राम में भी शेयर की थी ।

मेन्टलिस्ट Suhani Shah ने हाल ही में कई बड़े स्टार्स के साथ कॉलेबोरेट किया है उनमें से कुछ है रैपर बादशाह, मार्शमेलों, साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ए बी डिविलियर्स और वर्तमान इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर । Suhani Shah की ये लिस्ट चालू तो होती है पर खत्म होने का नाम नहीं लेती । उन्होंने सूपरस्टार सलमान खान के साथ भी काम किया है जिसमे सुहानी के काम से सलमान ने मंत्रमुग्ध होने की बात कह कर उनके कला की काफी तारीफ भी की थी ।

कौन हैं Suhani Shah ?

Suhani Shah का जन्म 29 जनवरी 1990 को भारत के राजस्थान राज्य में हुआ था । उन्होंने बहुत कम उम्र में ही काम करने की ठानी और पढ़ाई छोड़ जादुई दुनिया मे महज 7 की उम्र में अपना कदम रखा । उन्होंने जादूगर के रूप में शुरुआत की और फिर अपने काम में आगे बढ़ते हुए और अपने टैलेंट को निखारते हुए वो एक मेन्टलिस्ट बन गई । उन्होंने इसे न सिर्फ ऑफलाइन बल्कि ऑनलाइन ले जाकर बड़े बड़े यूट्यूबर्स और सेलिब्रिटी को दंग कर दिया ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :