शुभांकर मिश्रा पर लग रहे दोगलेपन के आरोप, दी सफाई..

Shubhankar Mishra Hypocrisy : मशहूर पत्रकार और पॉडकास्टर Shubhankar Mishra का समय रैना और उनके शो को गलत ठहराने पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है । लोग उनके इस बर्ताव को दोगलापन तक कह रहे हैं ।

टीवी में पत्रकार के साथ-साथ यूट्यूब में प्रसिद्ध पॉडकास्टर बने Shubhankar Mishra हाल ही में अपने वीडियो को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं । दरअसल उन्होंने समय रैना और उनके शो ‘इंडियास गॉट लेटेंट’ में चल रहे विवादों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और जमकर दोनों की ही आलोचना की थी । ऐसे में समय रैना के फैंस ने उनकी कुछ पुरानी क्लिप ढूंढ कर निकाली है जिसमें वह खुद अपने मुंह से समय रैना और उनकी यूट्यूब शो ‘इंडियास गॉट लेटेंट’ की खूब तारीफ कर रहे हैं । लोग शुभांकर के इन दोनों बयानों के मेल ना होने पर उन्हें दोगला कह कर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं ।

Shubhankar Mishra | Image Credit : @theshubhankarmishra/Instagram

बता दे लोगों से मिल रही भारी आलोचना अब Shubhankar Mishra तक भी पहुंच गई है । उन्होंने स्वयं अब इस बात पर प्रकाश डाला है । उन्होंने अपनी इस जवाब से ट्रोलर्स के मुंह को बंद करने की पूरी कोशिश की है । हालांकि इसके बाद भी लोग उनकी बातों से सहमत दिखाई नहीं दे रहे हैं ।

शुभांकर मिश्रा पर मोहम्मद जुबेर ने उठाया सवाल :

सैकड़ो लोगों की तरह अल्ट न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबेर ने Shubhankar Mishra को उनके दो मत व्यवहार के लिए उनकी आलोचना की । मोहम्मद जुबेर ने उन्हें दोगला कहकर ट्वीट किया । इस ट्वीट में उन्होंने शुभांकर मिश्रा की एक पुरानी वीडियो से उनकी अब की वीडियो की तुलना की है । दरअसल उस पुरानी वीडियो में शुभांकर मिश्रा समय रैना के ह्यूमर और उनके शो की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं ।

तो वही अभी हाल की ही वीडियो में वह समय रैना के ह्यूमर और उनके शो की जमकर आलोचना कर रहे हैं । इस वीडियो को शेयर कर मोहम्मद जुबेर ने ट्वीट में लिखा “हैलो शुभंकर मिश्रा, यह तो दोगलापन है । तुमने हाल ही में यह कहा था कि तुम्हें समय रैना और उसका शो काफी पसंद है और अब उनके साथ हुए इस विवाद के बाद तुम 17 मिनट की वीडियो लेकर आ गए हो जिसके ज्यादातर हिस्सों में तुमने समय और उसके शो को टारगेट बनाने से ज्यादा उनके परिवार को निशाना बनाया है ।”

Shubhankar Mishra Hypocrisy – दिया जवाब :

मोहम्मद जुबेर की इस ट्वीट पर पत्रकार Shubhankar Mishra ने जवाब दिया है । उन्होंने अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों को गलत ठहराते हुए ट्वीट कर अपनी सफाई पेश की है । उन्होंने ट्वीट में लिखा “डियर जुबेर, जैसे नूपुर शर्मा की क्लिप काटकर कन्हैयालाल से लेकर उमेश कोल्हे की जिंदगी बर्बाद करने से पहले मैं आपको भी ट्विटर पर इनबॉक्स में जवाब दिया करता था, वैसे ही 4-5 महीने पहले मुझे समय रैना की कुछ क्लिप्स अच्छी लगी थी जिसका जिक्र हंसी मजाक में मैंने एक पॉडकास्ट में किया हुआ था ।”

इसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा “मगर उसके बाद जब लोगों ने और क्लिप साझा की तब एहसास हुआ कि वहां तो गिरने को ही उत्थल समझ लिया गया है और हंसी मजाक से गाली गलौज, फिर अभद्रता से बढ़कर जब बात निर्लजता पर दिखने लगी थी जिसके चलते बीते दो-तीन महीना में हमने कई बार सार्वजनिक विरोध दर्ज कराया था ।”

Shubhankar Mishra ने इसी ट्वीट में आगे मोहम्मद जुबेर पर दोगलापंती का भी आरोप लगाया है । उन्होंने यह आरोप लगते हुए लिखा “बाकी दोगलापंती इसे कहते हैं कि मेरा समय को 4-5 महीने पुराना समर्थन आपने दिखाया पर बीते 2-3 महीने के किए हमारे विरोध को आपने छिपा लिया ।”

Shubhankar Mishra की जमकर हो रही ट्रोलिंग :

यूट्यूबर और पत्रकार Shubhankar Mishra ने अपने इस ट्वीट के जरिए सफाई पेश करने की भरपूर कोशिश की है पर इसके बावजूद लोग उन्हें गलत ठहरा रहे हैं । उनकी इस ट्वीट पर बहुत सारे लोगों ने कमेंट कर उन्हें गलत ठहराया है । लोगों का कहना है “मजे तो तुम भी ले रहे थे समय रैना की जोक्स के.. अब जब माहौल समय के खिलाफ बना तो तुमने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए.. वह रे मेरे दोगलूराम मिश्रा जी ।”

वही एक अन्य यूजर ने कमेन्ट किया “ये मिश्रा जी बेपेंदी के लोटे है रणवीर अल्लाहबादिया की तरह, व्यू के चक्कर में किधर भी निकल लेते है ।” एक अन्य ने इन्हे दोगला कहते हुए लिखा “दोगले तो हो तुम । आज समाज सुधारक बने हो कभी उसकी गलतियों के फैन हुआ करते थे । जुबैर ने तुम्हारा दोगलापन क्या दिखाया खुद को पीड़ित बताने लगे ।”

People’s Comment on Shubhankar Mishra’s Tweet | Image Source : X (Twitter)

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :