सन्नाटी मित्रा ने की बेशर्मी की सारी हदें पार , तौलिए में पहुंची इंडिया गेट :

सोशल मीडिया में Sannati Mitra के नाम से जानें जाने वाली एक मॉडल ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है । उनके वीडियो में वो अक्सर ऐसी हरकतें करते नजर आती है पर इस बार उन्होंने जो किया है वह देश के धरोहर का अपमान है जिसके कारण लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ।

Sannati Mitra | Image Credit : @sannati__/Instagram

सोशल मीडिया आज के समय में सबसे खतरनाक हथियार है । अगर आप 5 अच्छी चीज़ सीखने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करेंगे तो उन 5 अच्छी चीजों के साथ साथ 50 बुरी चीज भी आपको सीखने को मिलेगी । ऐसे में कुछ लोग इसका फायदा उठाकर फेम पाने के लिए इसी गंदगी में कूदने को भी तैयार रहते हैं । ऐसी ही घिनौनी और गंदी हरकत करने पर अपनी खुद की इज्जत के बारे में दोबारा नहीं सोचते ।

ऐसे ही एक इंफ्लुएंसर है Sannati Mitra जिनके सोशल मीडिया अकाउंट में 1.8 मिलियन फॉलोवर्स है । उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देख साफ पता चलता है कि वह अश्लील हरकतों और गंदी चीजे करके ही इतनी जनता जुटा पाई है । उसको पता है कि हमारे देश की जनता क्या देखना पसंद करती है तो उसने और फेम पाने की चाह में ऐसी हरकत कर दी जिससे लोग इतने भड़क गए कि अब वो उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ।

Sannati Mitra ने बेशर्मी की हदें पार कर देश के धरोहर और शहीदों के स्मारक इंडिया गेट के सामने ही नंगा नाच पेश कर दिया । यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ और बहुत सारे लोगों ने मिलकर सन्नाटी मित्रा के खिलाफ जाकर उसकी गिरफ्तारी की गुहार दिल्ली पुलिस के सामने लगाई है ।

सन्नाटी मित्रा का अश्लील वायरल वीडियो :

मॉडल और इंफ्लुएंसर सन्नाटी मित्रा अक्सर ही ऐसे वीडियो अपने अकाउंट में शेयर करती रहती है । उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में एक से बढ़कर एक अश्लील वीडियो देखने को मिल जाएगा । मगर इस बार उन्होंने देश के प्राचीन स्मारक इंडिया गेट की बेज्जती करने की कोशिश की है जो देश की जनता को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है ।

दरअसल Sannati Mitra ने दो दिन पहले यानी मंगलवार शाम को एक वीडियो अपलोड की है जिसमें वह सिर्फ तौलिया लपेटकर इंडिया गेट के सामने नाच रही है । Sannati Mitra इन हरकतों के दौरान टॉवल उतारने की भी कोशिश कर रही हैं । यह रील उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के प्रसिद्ध गाने “मेरे ख्वाबों में जो आए” गाने पर बनाई है । उनके इस रील पर खूब सारे लोगों ने मिलकर उसे ट्रोल कर उन्हें हेट दिया है पर इससे उन्हें कहां कोई फर्क पड़ने वाला था ?

Sannati Mitra ने दिल्ली के इंडिया गेट से एक बार फिर से वीडियो अपलोड की और इसमें भी वह इसी टॉवल में नजर आ रही है । वीडियो में वो लोगों से बहुत सारे सवाल करती नजर आ रहीं हैं । अपनी रील में वह लोगों से पूछ रही है “अगर कोई लड़की यहां पर ऐसे कपड़े पहन कर आए तो आपको कोई समस्या तो नहीं ?”

सन्नाटी मित्रा के इन सवालों पर वहां मौजूद सारे लोग कह रहे हैं कि यह आजादी की बात है । आप जो पहनना चाहती है वह पहन सकती है । मगर अब इस पर देश का सवाल है कि क्या ऐसे कपड़े पहन कर या सिर्फ एक टॉवल लपेटकर भारत के प्राचीन स्मारक और धरोहर के सामने अर्धनग्न होकर नाचना सही है ?

गिरफ्तारी की हो रही मांग:

Sannati Mitra कि इस अश्लील हरकत पर काफी सारे लोग उनके खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं । देशभर के बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल भी इस बारे में बात कर मामले की गंभीरता को समझ कर सवाल उठा रहे हैं कि क्या यही फेमिनिज्म है और क्या यही आजादी देश की लड़कियों को चाहिए ?

खैर , सैंकड़ों लोगों ने Sannati Mitra की इस रील पर सवाल किया है । मेघ अपडेट्स ने रील शेयर कर लिखा “वीडियो में दिखने वाली यह युवती का दावा है कि वह मिस कोलकाता 2017 है । आपने दिल्ली के इंडिया गेट पर ऐसा नजारा पहली बार देखा होगा जब कोई महिला वहां तौलिए पहन कर डांस कर रही हो । यह सब सिर्फ इंस्टाग्राम रील के लिए हो रहा है । अब आप ही बताएं इसका क्या समाधान है ?”

तो वही ट्विटर यूजर रोसी ने लिखा “यह लड़की जिसका नाम Sannati Mitra है । वह सिर्फ इंटरनेट में अपनी वीडियो पर लाइक्स पाने के लिए इतना नीचे गिर गई है कि दिल्ली के बीचो बीच इंडिया गेट पर सिर्फ एक तौलिया पहनकर नाचने लग गई ।”

बता दे उनकी इस वीडियो के नीचे लोग कमेंट कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं । सन्नाटी मित्रा की इस रील के नीचे बहुत लोगों ने दिल्ली पुलिस को टैग कर उसे अंदर करने की बात कही है । हालांकि दिल्ली की पुलिस ने इसपर अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है ।

Comment Section of Sannati Mitra | Image Credit : Instagram

सन्नाटी ने पहले हिंदू धर्म को भी किया आहत :

Sannati Mitra का नाम पिछले दिनों से चर्चा में रहा है । मगर कुछ समय पहले भी उनकी एक फोटो ने इंटरनेट पर खूब तबाही मचा दी थी । दरअसल इसी साल अक्टूबर में भी उनका एक पोस्ट इंटरनेट में काफी वायरल गया था । इस पोस्ट में वह कोलकाता के एक दुर्गा पंडाल में अश्लील कपड़े पहनकर पहुंची थी । उनकी यह तस्वीर इंटरनेट में खूब वायरल हुई थी । लोग उस समय भी हिंदू धर्म को आहत पहुंचाने के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे । लोगों का कहना था कि किसी भी धार्मिक स्थल पर ऐसे कपड़े पहन कर जाना एक तरह से देवी देवताओं का अपमान है ।

अश्लील वीडियोज़ ही हैं उनका कॉन्टेन्ट :

इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर Sannati Mitra का ऐसे अतरंगी वीडियो पोस्ट करना कोई नई बात नहीं हैं । वो सालों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी तस्वीरें और पोस्ट करती आ रही हैं । अपने पोस्ट में वो अक्सर अभद्र भाषा के साथ साथ गंदी तस्वीरों और वीडियो का प्रयोग करती है जिससे वैसी ही गंदी सोच रखने वाले और गलत मानसिकता को बढ़ावा देने वाले लगभग 18 लाख लोग उन्हे फॉलो भी करते हैं । ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सोशल मीडिया में कोई सीमा होती है ? क्या सोशल मीडिया इतना जरूरी हैं कि उसमें नाम पाने के लिए आप कोई भी हद पार करने लग जाओ ?

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :