जोश टॉक्स का पर्दाफाश करने पर सम्राट भाई को मिला स्ट्राइक, भड़के युटयुबर्स :

Josh Talks चैनल ने यूट्यूबर “Samrat Bhai” को स्ट्राइक दे दिया है । दरअसल हाल ही में सम्राट भाई ने उनके कुछ वीडियो की आलोचना कर अपने चैनल में एक्सपोस वीडियो अपलोड किया था । जोश टॉक्स के स्ट्राइक देने से बाकी यूट्यूबर भी चीड़ गए और उन्होंने जोश टॉक्स को स्ट्राइक हटाने की धमकी दे डाली ।

Josh Talks | Image Source : @samratbhai/Youtube

जोश टॉक्स यूट्यूब चैनल काफी प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल हैं जिसमें आज के समय में 1 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है । इस चैनल के एपिसोड्स में अलग-अलग प्रसिद्ध लोगों को बोलने के लिए बुलाया जाता है जिससे वो शो में आकर अपनी कहानी बताते हैं । वो अपनी जिंदगी और जिंदगी के पड़ावों के बारे में बताते हैं कि उन्होंने कैसे मुश्किलों से एक मुकाम हासिल किया । इस शो में यूट्यूबर से लेकर IAS, अभिनेताओं से लेकर ट्रेडर आकर अपनी खुद की फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी सुनाते हैं ।

जोश टॉक्स की ऐसी ही कुछ वीडियो की गलती निकालते हुए यूट्यूबर Samrat Bhai ने अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो बनाई हैं । इस वीडियो में उन्होंने Josh Talks को एक पटकथा (स्क्रिप्टेड) होने की बात कही । उन्होंने शो में आए लोगों की कहानियों को झूठा बताते हुए इस चैनल की आलोचना की हैं ।

इससे नाराज होकर Josh Talks की टीम ने Samrat Bhai को स्ट्राइक दे दिया । स्ट्राइक मिलने पर सम्राट भाई ने लगातार जोश टॉक्स की टीम से स्ट्राइक हटाने की रिक्वेस्ट की । उन्होंने जोश टॉक्स के को-फाउंडर और मैनेजर से बात भी की पर मामला सुलझने के बजाए और उलझ गया । सम्राट भाई के चैनल में स्ट्राइक मिलने पर बाकी युटयुबर्स भी भड़क उठे और उन्होंने Josh Talks को ऐसा कदम उठाने पर चेतावनी दे डाली ।

सम्राट भाई के चैनल में पड़ी स्ट्राइक :

यूट्यूब चैनल Josh Talks ने यूट्यूबर सम्राट भाई के चैनल को स्ट्राइक दे दिया है । जोश टॉक्स की टीम हमेशा से अपने नाम को साफ रखना चाहती है । ऐसे में अगर कोई भी इनके बारे में लिख देता है तो उनकी टीम उन्हें लीगल नोटिस भेज देती है और अगर कोई इन पर सवाल उठाता है तो वह उन्हें सीधे मैसेज करके हटवाने की कोशिश करते हैं ।

Samrat Bhai Vs Josh Talks | Image Source : @samrat_bhai_official/Instagram

जोश टॉक्स के ऐसा करने की वजह से कोई उनके खिलाफ वीडियो बनाने या लिखने को नहीं सोचता । सम्राट भाई ने जोश टॉक्स की आलोचना करने वाली वीडियो बनाई तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर को स्ट्राइक दे दिया । शायद जोश टॉक्स वालों ने सोचा की स्ट्राइक देने से ये सब बंद हो जाएगा पर उनका यह मानना गलत था । Samrat Bhai को स्ट्राइक देने के बाद अब हर रोस्टर बस जोश टॉक्स के बारे में बात कर रहा है ।

सम्राट भाई की किस वीडियो से मचा बवाल ?

यूट्यूबर Samrat Bhai ने 26 नवंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर जोश टॉक्स की असलियत पर प्रकाश डालते हुए वीडियो शेयर की थी । उन्होंने यह वीडियो “हे जोश टॉक्स” के नाम के साथ अपलोड की थी जिसमें सम्राट ने बताया कि जोश टॉक्स के एपिसोड में आने वाले गेस्ट अपनी झूठी कहानी और पक्षपात के किस्से को बताते हैं जो ज्यादातर एक जैसा ही होता है । वह लोग एक ही तरह की बात कहते हैं जिसे देखकर समझ आता है कि यह किसी के द्वारा लिखा गया हैं ।

Samrat Bhai Vs Josh Talks | Image Source : @samrat_bhai_official/Instagram

उन्होंने इस वीडियो में अपनी बात को साबित करते हुए कई उदाहरण भी दिए हैं जिसमें जोश टॉक्स में आए अतिथियों की एक जैसी बातों को उन्होंने विडिओ में दर्शाया हैं । सम्राट के इस एक्सपोज वीडियो पर टीम जोश टॉक्स ने 24 घंटे के अंदर ही एक्शन लेकर यूट्यूबर सम्राट भाई को स्ट्राइक भेज दिया ।

स्ट्राइक हटाने के लिए किया अनुरोध :

यूट्यूबर ने अपने चैनल में स्ट्राइक मिलता देख पहले तो उनकी टीम के डर जाने की बात कही । मामला न बनता देख उन्होंने Josh Talks की टीम से लगातार स्ट्राइक हटाने के लिए संपर्क साधने की भी कोशिश की पर उन्होंने स्ट्राइक हटाने से साफ मना कर दिया । सम्राट भाई ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले जोश टॉक्स टीम के मैनेजर से बात की थी ।

मैनेजर से बात कर जब कोई हल नहीं निकला तो उन्होंने स्टोरी अपलोड कर जोश टॉक्स की को–फाउंडर सुप्रिया पॉल से भी विनती की । सम्राट ने अपनी स्टोरी में वीडियो अपलोड कर कहा “मैंने बहुत ही स्वस्थ तरीके से जोश टॉक्स की आलोचना की थी और इसमें मुझे स्ट्राइक भेज दिया गया । अगर यह स्ट्राइक नहीं हटी तो और लोग भी इस बारे में बात करेंगे जो आपके चैनल के लिए सही नहीं होगा ।”

Samrat Bhai Vs Josh Talks | Image Source : @samrat_bhai_official/Instagram

सम्राट की इस वीडियो को अपलोड करने के बाद जब Josh Talks की को-फाउंडर सुप्रिया पॉल ने इसे देखा तो सम्राट से बात किए बिना और कुछ सोचे बिना ही सीधे उन्होंने सम्राट भाई को ब्लॉक कर दिया । सम्राट ने इसके बारे में भी बताते हुए स्टोरी अपलोड किया और लिखा “अरे यार, हमेशा प्रेरित रहो, डरो मत कहने वाले खुद डर के ब्लॉक मार गए ?” ।

इसके बाद उन्होंने जोश टॉक्स के फाउंडर को इंस्टाग्राम में टैग करते हुए स्टोरी अपलोड की और उन्हें भी चैनल से स्ट्राइक हटा लेने की चेतावनी दी । उन्होंने कहा “स्ट्राइक हटा दो वरना बात बहुत आगे बढ़ जाएगी ।” इसके बाद भी स्ट्राइक न हटने पर उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और Josh Talks की टीम को धमकी देते हुए ट्वीट कर दिया ।

Samrat Bhai Vs Josh Talks | Image Source : @samrat_bhai_official/Instagram

Samrat Bhai ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा- “आपको पता होगा कि कैसे मेरी वीडियो को फेक कॉपीराइट टूल का इस्तेमाल करके उड़ा दिया गया । कल मैं एक बार फिर से इन पर (Josh Talks) वीडियो डालूंगा । उसके बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने की कोशिश करेंगे जिससे शायद मेरा वीडियो वापस आ जाए । उन्होंने इस ट्वीट में जोश टॉक्स के फाउंडर और को-फाउंडर को टैग कर तैयार रहने की चेतावनी भी दी । सम्राट ने बताया कि अब वह जोश टॉक्स की पोल बहुत बड़े पैमाने पर खोलेंगे कि किस तरह से वह लोगों को चालाकी से झूठी बातों को सच कह कर सामने रखते हैं ।

यूट्यूबर्स ने जताई नाराजगी :

जाहिर है कि Josh Talks टीम के सम्राट भाई को स्ट्राइक देने पर बाकी यूट्यूबर्स बिल्कुल भी खुश नहीं है । किसी भी यूट्यूबर को स्ट्राइक देना बहुत बड़ी चीज है । अगर किसी भी यूट्यूब चैनल को स्ट्राइक पड़ता है तो लंबे समय तक उस यूट्यूबर को इसके नतीजे झेलने पड़ते हैं । ऐसे में यूट्यूबर लक्षय चौधरी, अमृतपाल सिंह (बदमाश आइकॉन) ने स्टोरी अपलोड कर Josh Talks को स्ट्राइक वापस लेने की बात कही और उन्हें स्ट्राइक ना हटाने पर इसके नतीजे के लिए चेतावनी भी दे डाली ।

Youtubers supporting Samrat Bhai | Image Source : Instagram

Josh Talks ने हटाया स्ट्राइक :

इतना सब हो जाने के बाद आखिरकार जोश टॉक्स ने सम्राट भाई की वीडियो से अपना स्ट्राइक हटा लिया है । उनकी वीडियो अब यूट्यूब में वापस आ गई है । सम्राट भाई ने स्टोरी अपलोड कर कहा कि जोश टॉक्स के फाउंडर ने खुद उनसे बात कर पूरा मामला निपटाया है । सम्राट भाई ने बताया “जोश टॉक्स वालों को समझ आ गया कि उनसे गलती हो गई थी और उन्होंने वीडियो से स्ट्राइक हटा ली है ।”

Samrat Bhai Vs Josh Talks | Image Source : @samrat_bhai_official/Instagram

सम्राट ने इस वीडियो में उन सभी लोगों को धन्यवाद किया जिन्होंने इस मामले में उनका साथ दिया । इसी के साथ-साथ उन्होंने बताया कि वो यह वीडियो ‘हे जोश टॉक्स’ थोड़ी देर बाद यूट्यूब से हटा लेंगे । दरअसल उन्होंने जोश टॉक्स वालों से कहा था कि अगर वह स्ट्राइक वापस ले लेंगे तो उसके बदले वह अपना वीडियो यूट्यूब से हटा देंगे ।

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :