Josh Talks चैनल ने यूट्यूबर “Samrat Bhai” को स्ट्राइक दे दिया है । दरअसल हाल ही में सम्राट भाई ने उनके कुछ वीडियो की आलोचना कर अपने चैनल में एक्सपोस वीडियो अपलोड किया था । जोश टॉक्स के स्ट्राइक देने से बाकी यूट्यूबर भी चीड़ गए और उन्होंने जोश टॉक्स को स्ट्राइक हटाने की धमकी दे डाली ।

जोश टॉक्स यूट्यूब चैनल काफी प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल हैं जिसमें आज के समय में 1 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है । इस चैनल के एपिसोड्स में अलग-अलग प्रसिद्ध लोगों को बोलने के लिए बुलाया जाता है जिससे वो शो में आकर अपनी कहानी बताते हैं । वो अपनी जिंदगी और जिंदगी के पड़ावों के बारे में बताते हैं कि उन्होंने कैसे मुश्किलों से एक मुकाम हासिल किया । इस शो में यूट्यूबर से लेकर IAS, अभिनेताओं से लेकर ट्रेडर आकर अपनी खुद की फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी सुनाते हैं ।
जोश टॉक्स की ऐसी ही कुछ वीडियो की गलती निकालते हुए यूट्यूबर Samrat Bhai ने अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो बनाई हैं । इस वीडियो में उन्होंने Josh Talks को एक पटकथा (स्क्रिप्टेड) होने की बात कही । उन्होंने शो में आए लोगों की कहानियों को झूठा बताते हुए इस चैनल की आलोचना की हैं ।
इससे नाराज होकर Josh Talks की टीम ने Samrat Bhai को स्ट्राइक दे दिया । स्ट्राइक मिलने पर सम्राट भाई ने लगातार जोश टॉक्स की टीम से स्ट्राइक हटाने की रिक्वेस्ट की । उन्होंने जोश टॉक्स के को-फाउंडर और मैनेजर से बात भी की पर मामला सुलझने के बजाए और उलझ गया । सम्राट भाई के चैनल में स्ट्राइक मिलने पर बाकी युटयुबर्स भी भड़क उठे और उन्होंने Josh Talks को ऐसा कदम उठाने पर चेतावनी दे डाली ।
सम्राट भाई के चैनल में पड़ी स्ट्राइक :
यूट्यूब चैनल Josh Talks ने यूट्यूबर सम्राट भाई के चैनल को स्ट्राइक दे दिया है । जोश टॉक्स की टीम हमेशा से अपने नाम को साफ रखना चाहती है । ऐसे में अगर कोई भी इनके बारे में लिख देता है तो उनकी टीम उन्हें लीगल नोटिस भेज देती है और अगर कोई इन पर सवाल उठाता है तो वह उन्हें सीधे मैसेज करके हटवाने की कोशिश करते हैं ।

जोश टॉक्स के ऐसा करने की वजह से कोई उनके खिलाफ वीडियो बनाने या लिखने को नहीं सोचता । सम्राट भाई ने जोश टॉक्स की आलोचना करने वाली वीडियो बनाई तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर को स्ट्राइक दे दिया । शायद जोश टॉक्स वालों ने सोचा की स्ट्राइक देने से ये सब बंद हो जाएगा पर उनका यह मानना गलत था । Samrat Bhai को स्ट्राइक देने के बाद अब हर रोस्टर बस जोश टॉक्स के बारे में बात कर रहा है ।
सम्राट भाई की किस वीडियो से मचा बवाल ?
यूट्यूबर Samrat Bhai ने 26 नवंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर जोश टॉक्स की असलियत पर प्रकाश डालते हुए वीडियो शेयर की थी । उन्होंने यह वीडियो “हे जोश टॉक्स” के नाम के साथ अपलोड की थी जिसमें सम्राट ने बताया कि जोश टॉक्स के एपिसोड में आने वाले गेस्ट अपनी झूठी कहानी और पक्षपात के किस्से को बताते हैं जो ज्यादातर एक जैसा ही होता है । वह लोग एक ही तरह की बात कहते हैं जिसे देखकर समझ आता है कि यह किसी के द्वारा लिखा गया हैं ।

उन्होंने इस वीडियो में अपनी बात को साबित करते हुए कई उदाहरण भी दिए हैं जिसमें जोश टॉक्स में आए अतिथियों की एक जैसी बातों को उन्होंने विडिओ में दर्शाया हैं । सम्राट के इस एक्सपोज वीडियो पर टीम जोश टॉक्स ने 24 घंटे के अंदर ही एक्शन लेकर यूट्यूबर सम्राट भाई को स्ट्राइक भेज दिया ।
स्ट्राइक हटाने के लिए किया अनुरोध :
यूट्यूबर ने अपने चैनल में स्ट्राइक मिलता देख पहले तो उनकी टीम के डर जाने की बात कही । मामला न बनता देख उन्होंने Josh Talks की टीम से लगातार स्ट्राइक हटाने के लिए संपर्क साधने की भी कोशिश की पर उन्होंने स्ट्राइक हटाने से साफ मना कर दिया । सम्राट भाई ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले जोश टॉक्स टीम के मैनेजर से बात की थी ।
मैनेजर से बात कर जब कोई हल नहीं निकला तो उन्होंने स्टोरी अपलोड कर जोश टॉक्स की को–फाउंडर सुप्रिया पॉल से भी विनती की । सम्राट ने अपनी स्टोरी में वीडियो अपलोड कर कहा “मैंने बहुत ही स्वस्थ तरीके से जोश टॉक्स की आलोचना की थी और इसमें मुझे स्ट्राइक भेज दिया गया । अगर यह स्ट्राइक नहीं हटी तो और लोग भी इस बारे में बात करेंगे जो आपके चैनल के लिए सही नहीं होगा ।”

सम्राट की इस वीडियो को अपलोड करने के बाद जब Josh Talks की को-फाउंडर सुप्रिया पॉल ने इसे देखा तो सम्राट से बात किए बिना और कुछ सोचे बिना ही सीधे उन्होंने सम्राट भाई को ब्लॉक कर दिया । सम्राट ने इसके बारे में भी बताते हुए स्टोरी अपलोड किया और लिखा “अरे यार, हमेशा प्रेरित रहो, डरो मत कहने वाले खुद डर के ब्लॉक मार गए ?” ।
इसके बाद उन्होंने जोश टॉक्स के फाउंडर को इंस्टाग्राम में टैग करते हुए स्टोरी अपलोड की और उन्हें भी चैनल से स्ट्राइक हटा लेने की चेतावनी दी । उन्होंने कहा “स्ट्राइक हटा दो वरना बात बहुत आगे बढ़ जाएगी ।” इसके बाद भी स्ट्राइक न हटने पर उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और Josh Talks की टीम को धमकी देते हुए ट्वीट कर दिया ।

Samrat Bhai ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा- “आपको पता होगा कि कैसे मेरी वीडियो को फेक कॉपीराइट टूल का इस्तेमाल करके उड़ा दिया गया । कल मैं एक बार फिर से इन पर (Josh Talks) वीडियो डालूंगा । उसके बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने की कोशिश करेंगे जिससे शायद मेरा वीडियो वापस आ जाए । उन्होंने इस ट्वीट में जोश टॉक्स के फाउंडर और को-फाउंडर को टैग कर तैयार रहने की चेतावनी भी दी । सम्राट ने बताया कि अब वह जोश टॉक्स की पोल बहुत बड़े पैमाने पर खोलेंगे कि किस तरह से वह लोगों को चालाकी से झूठी बातों को सच कह कर सामने रखते हैं ।
So Guys Aapko Already Pata Hoga Kaise Mere Video ko Fake Copyright Tool Ka Use Karke Uda diya Gaya Hai
— Samrat Bhai (@BhaiiSamrat) November 27, 2024
Kal Me Video Daalunga Uske Baad Twitter Par Trend Ka Try karenge Shayad Hamara Video Wapis Aajye
Ready rehna mam @supriyapaul93 & Sir @shobhitbanga Ji…
यूट्यूबर्स ने जताई नाराजगी :
जाहिर है कि Josh Talks टीम के सम्राट भाई को स्ट्राइक देने पर बाकी यूट्यूबर्स बिल्कुल भी खुश नहीं है । किसी भी यूट्यूबर को स्ट्राइक देना बहुत बड़ी चीज है । अगर किसी भी यूट्यूब चैनल को स्ट्राइक पड़ता है तो लंबे समय तक उस यूट्यूबर को इसके नतीजे झेलने पड़ते हैं । ऐसे में यूट्यूबर लक्षय चौधरी, अमृतपाल सिंह (बदमाश आइकॉन) ने स्टोरी अपलोड कर Josh Talks को स्ट्राइक वापस लेने की बात कही और उन्हें स्ट्राइक ना हटाने पर इसके नतीजे के लिए चेतावनी भी दे डाली ।

Josh Talks ने हटाया स्ट्राइक :
इतना सब हो जाने के बाद आखिरकार जोश टॉक्स ने सम्राट भाई की वीडियो से अपना स्ट्राइक हटा लिया है । उनकी वीडियो अब यूट्यूब में वापस आ गई है । सम्राट भाई ने स्टोरी अपलोड कर कहा कि जोश टॉक्स के फाउंडर ने खुद उनसे बात कर पूरा मामला निपटाया है । सम्राट भाई ने बताया “जोश टॉक्स वालों को समझ आ गया कि उनसे गलती हो गई थी और उन्होंने वीडियो से स्ट्राइक हटा ली है ।”
सम्राट ने इस वीडियो में उन सभी लोगों को धन्यवाद किया जिन्होंने इस मामले में उनका साथ दिया । इसी के साथ-साथ उन्होंने बताया कि वो यह वीडियो ‘हे जोश टॉक्स’ थोड़ी देर बाद यूट्यूब से हटा लेंगे । दरअसल उन्होंने जोश टॉक्स वालों से कहा था कि अगर वह स्ट्राइक वापस ले लेंगे तो उसके बदले वह अपना वीडियो यूट्यूब से हटा देंगे ।