क्या समय रैना की म्यूजिक वीडियो “बावे” में किया गया यो यो हनी सिंह को ट्रॉल ?

Samay Raina Baawe : समय रैना हाल ही में अपने दोस्त बादशाह और रफ्तार के साथ मिलकर एक म्यूजिक वीडियो “Baawe” में काम करते नजर आए है । मगर लगता है उनकी इस म्यूजिक वीडियो में दोनों रैपर्स ने मिलकर “यो यो हनी सिंह” का मजाक उड़ा दिया है जिसके चलते उनके गाने से हनी सिंह के फैंस नाराज हो गए हैं ।

इंडियास गॉट लेटेंट की सफलता के बाद हर कोई बस समय रैना की चर्चा कर रहा है । उनकी सफलता उनको नए नए अवसर दे रही है । ऐसे में उन्होंने प्रसिद्ध रैपर और अपने दोस्त रफ्तार और बादशाह के साथ मिलकर एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है जो शनिवार को ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया । इस गाने का नाम है “बावे” जिसमें समय रैना के साथ इंडियास गॉट लेटेंट के और भी मशहूर किरदार नजर आ रहे हैं ।

रफ्तार के यूट्यूब चैनल में रिलीज किए गए इस गाने “बावे” में रफ्तार और बादशाह ने मिलकर हनी सिंह को डीस कर दिया है । जी हाँ , समय रैना को फीचर किए गए इस म्यूजिक वीडियो में दोनों गायक कलाकारों ने हनी सिंह का खूब मजाक उड़ाया है । दरअसल उन्होंने इस गाने के कई हिस्सों में अपने लिरिक्स के जरिए यो यो हनी सिंह को डिस किया है जिसे दर्शक पहचान गए हैं । इसी वजह से हनी सिंह के फैंस इस गाने को नापसंद कर रहे हैं ।

समय रैना का नया गाना :

यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना की प्रसिद्धी का पूरा उपयोग करते हुए सिंगर और रैपर रफ्तार ने एक म्यूजिक वीडियो “बावे” बनाया है । इस म्यूजिक वीडियो में समय रैना बिलकुल खुद की तरह ही एक्ट कर रहे हैं । यह म्यूजिक वीडियो काफी मजेदार है और गाना भी बढ़िया लग रहा है । इस गाने को समय रैना के शो “इंडियास गॉट लेटेंट” के सेट पर ही शूट किया गया है ।

यह गाना 4 जनवरी को शाम को पोस्ट किया गया था और तब से अब तक इसमें 3 मिलियन यानी 30 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं । रफ्तार ने समय रैना के खास दोस्त होने के नाते समय को उनके शो से मिल रही है इस प्रसिद्धि का बढ़िया इस्तेमाल किया है ।

इंडियास गॉट लेटेंट के किरदार भी है मौजूद :

रफ्तार और बादशाह के इस म्यूजिक वीडियो “बावे” को इंडियास गॉट लेटेंट के सेट यानी “द हैबिटेट” में शूट किया गया है । इस वीडियो में उन्होंने लेटेंट का हिस्सा रहे कई प्रतिभागियों को भी शामिल किया है । “बावे” गाने न सिर्फ समय रैना बल्कि उनके शो इंडियास गॉट लेटेंट के सर्व-श्रेष्ठता को समर्पित है ।

बता दे रफ्तार और बादशाह के द्वारा गाए गए इस म्यूजिक वीडियो “बावे” में इंडियास गॉट लेटेंट के कर्ताधर्ता समय रैना के अलावा समय के खास दोस्त और शो के जरूरी कार्यकर्ता बलराज घई भी नजर आए हैं । इसके अलावा इस गाने में शो के प्रतिभागी केशव झा, आदित्य, बंटी, नूपुर चौहान, इमैनुएल, शुभम मरकाम, केतकी जोशी जैसे और भी लोग नजर आ रहे हैं ।

हनी सिंह को किया रोस्ट :

Baawe गाने के कई हिस्सों में रफ्तार और बादशाह ने हनी सिंह को छेड़ने की कोशिश की है । जी हाँ , बारीकी से ध्यान देने पर समझ आता है कि रैपर्स ने हनी सिंह को रोस्ट करने की कोशिश की है । लोगों का यह भी मानना है कि रफ्तार ने अपने इस गाने के रिलीज से रैपर इक्का को भी रोस्ट किया है ।

इस वीडियो में रफ्तार ने एक बार “यो-यो” कह कर हनी सिंह को ताना मारा है तो वहीं गाने के अंत में उन्होंने गाने करने के बदले गाने का सारा क्रेडिट समय रैना को ही दे दिया । जी हाँ , गाने के लेखक से लेकर गाने के निर्देशन और निर्माता सबका श्रेय समय रैना को ही दे दिया ।

रफ्तार और बादशाह ने अपने इस गाने “बावे” का सारा श्रेय समय रैना को देते हुए हनी सिंह को छेड़ा है । दरअसल बादशाह और रफ्तार ने कई बार हनी सिंह पर उनके द्वारा लिखे हुए गानों का श्रेय उन्हें न देने का इल्जाम लगाया है और इस बात का दावा उन्होंने इस बार फिर से अपने म्यूजिक वीडियो “Baawe” में किया है ।

हनी सिंह के फैन है नाराज :

इस गाने में हनी सिंह के खिलाफ बात बोलने पर और उन्हें छेड़े जाने पर उनके फैंस काफी नाराज लग रहे हैं । कुछ यूज़र ने कमेंट कर अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा “हनी सिंह तुम्हारा बाप है , तुम चाह कर भी उसके जैसा नहीं बन सकते ।” तो दूसरे ने लिखा “समय रैना की प्रसिद्धि के कारण बच गए तुम दोनो वरना हनी पाजी की वजह से जनता ने फिर से पेल दिया होता ।”

Hate comments by Fans of Honey Singh | Image Source : Youtube

इस गाने के कमेंट सेक्शन में लोगों की नाराजगी रुकने का नाम ही नहीं ले रही । वह लगातार कमेंट कर नफरत फैला रहें है । Baawe का कमेंट सेक्शन हनी सिंह के फैंस ने भर रखा है । उनका कहना है कि बादशाह और रफ्तार का पूरा करियर हनी पाजी के नाम से चलता है और चलता रहेगा । यूजर कह रहे है “हनी सिंह ने बिल्कुल सही कहा था , यह औलादे हैं उनकी ।”

Baawe पर लोगों की प्रतिक्रिया :

हेट की बात नजरंदाज करे तो रफ्तार, बादशाह और समय रैना की इस तिगड़ी को जनता काफी प्यार दे रही है । लोग इसे रफ्तार का कम बैक भी मान रहे हैं । जनता को यह गाना इतना पसंद आ गया कि गाना Baawe रिलीज होने के एक ही दिन में 30 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और फिलहाल ये गाना यूट्यूब पर नंबर तीन पर ट्रेंड कर रहा है । बता दे इस गाने को 4 जनवरी को रफ्तार के यूट्यूब चैनल में अपलोड किया गया था ।

Fans loving “Baawe” | Image Source : Youtube

लोगों ने रफ्तार के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए इस गाने “Baawe” पर कमेंट कर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है । लोगों ने इस गाने की जमकर तारीफ की है । एक यूजर ने लिखा “इसे कहते हैं असली हिप हॉप जिसे सुनकर दिल को सुकून मिल जाए ।” तो दूसरे ने लिखा “लंबे समय के बाद ऐसा गाना सुना है जिसमें मैं वाइब कर पा रहा हूँ ।”

“Baawe” की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा “यह क्या बना दिया आप लोगों ने , मजा ही आ गया । समय रैना भाई , रफ्तार पाजी और बादशाह भाई आप लोगों ने कमाल कर दिया ।” इस कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोग बस समय की तारीफ कर रहे हैं कि समय की शक्तियों यानी उनकी हाइप का रफ्तार भाई ने पूरा इस्तेमाल किया है । तो वहीं अन्य यूज़र समय के टैलेंट पर ही कमेन्ट लिख रहे है । एक यूजर ने लिखा “रफ्तार ने समय का सही समय में उपयोग किया है ।”

समय रैना की प्रतिक्रिया :

कॉमेडियन समय रैना ने रफ्तार और बादशाह के गाने Baawe पर मिले क्रेडिट यानी श्रेय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है । जी हाँ , बावे गाने के अंत में समय रैना को हर चीज का श्रेय दे दिया गया है । गाने के लेखक से लेकर कैटरिंग, स्पॉट बॉय, निर्माता, निर्देशक, एडिटर और सिंगर तक का सारा क्रेडिट बस समय रैना को ही दे दिया गया है ।

Samay’s response on Credit given in Baawe | Image Source : Youtube

इस पर समय रैना ने रफ्तार के यूट्यूब चैनल के “Baawe” गाने के कमेंट सेक्शन में अपनी टिप्पणी दी है । समय ने जवाब देते हुए लिखा “भाई इतना क्रेडिट (श्रेय) भी नहीं देना था ।” इनके अलावा रैपर कृष्णा ऑफिशियल ने भी इस मजेदार गाने पर अपनी टिप्पणी कर लिखा “यह म्यूजिक वीडियो फटेगा” तो वहीं मुनव्वर ने गाने से प्रभावित होकर लिखा “यह पागलपन है ।”

Leave a Comment

जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी : समय रैना ने लॉन्च किया खुद का ऐप : न्यूज़बॉय ने खरीदी आखिर कौन सी आलीशान गाड़ी : आशना श्रॉफ और अरमान मलिक ने रचाई शादी :