समय रैना को इंडियास गॉट लेटेंट से मिल रहा प्यार :

Samay Raina लाफ्टर की दुनिया में “इंडियास गॉट लेटेंट” शो लेकर आए हैं जो हास्य की दुनिया के सबसे चमकदार सितारे की तरह उभरा है । इस शो ने जनता को अनगिनत प्रतिभाशाली लोगों से रूबरू करवाया है ।

Samay Raina
Samay Raina | Photo Credit : @maisamayhoon/Instagram

Samay Raina का एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू किया गया यह शो आज यूट्यूब की जनता का सबसे चाहिता शो बन गया है । इस शो के 9वे एपिसोड को भयंकर प्रतिक्रिया मिल रही है जो गुरुवार रात को पोस्ट किया गया था । पोस्ट करने के 24 घंटे के अंदर ही 85 लाख व्यूज के साथ यह एपिसोड ट्रेडिंग लिस्ट के नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है ।

इंडियास गॉट लेटेंट के एक के बाद एक एपिसोड के आते ही लोगों में इस शो का क्रेज और बढ़ता जा रहा है । शो में हिस्सा लेने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं और शो जीत रहें हैं । जो प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है उन्हे जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है । यह शो लोगों को एक स्टेज प्रदान कर रहा है जो अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक मौके की तलाश में हैं । यह शो और उसकी रॉ कॉमेडी दर्शकों के मन को काफी भा गई है ।

नया एपिसोड हो रहा ट्रेड :

Samay Raina का शो “इंडियास गॉट लेटेंट” वैसे भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है । एक के बाद एक एपिसोड पिछले एपिसोड के रिकॉर्ड्स तोड़ रहा है पर इस गुरुवार को आए एपिसोड ने अब तक के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं । यह शो अपलोड होने के अगले ही दिन से ट्रेडिंग चार्ट की लिस्ट में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है और अब तक उस एपिसोड में 1.3 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 8 लाख 90 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं ।

Deepak Kalal entry in Samay Raina’s show :

इंडियास गॉट लेटेन्ट के अब तक 9 एपिसोड ऑनलाइन आ चुके हैं और इन 9 एपिसोड्स के लिए अलग-अलग जज प्रतिभागियों को जज करने पहुंचे थे जैसे ऊर्फ़ी जावेद , पूनम पांडे , महीप जी , रफ्तार , बादशाह । पर इस 9वे एपिसोड में समय रैना के शो पर कॉमेडी और इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा आलोचना पाने वाले लोगों में से एक दीपक कलाल पहुंचे थे ।

उनके साथ इस एपिसोड में stanboss1 (एक हिंदी बोलने वाले नाइजीरियाई जो फनी कंटेंट पोस्ट करते हैं ) और मनन देसाई (जो एक व्लॉगर, गेमर और रिव्यूअर है) भी पहुचे थे । मगर दीपक कलाल की एंट्री के चलते लोगों ने इस शो को देखना मुनासिब समझा । दीपक के एक हेटर और इंटरनेट सनसनी पुनीत सुपरस्टार की एंट्री ने शो में चार चांद लगा दिए । लोगों को दोनों के बीच का झगड़ा काफी पसंद आया ।

मिल रही बेहतरीन प्रतिक्रिया :

Samay Raina को वैसे भी सोशल मीडिया की दुनिया में उनके डार्क कॉमेडी और बेहतरीन हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता है पर अब इनके साथ-साथ उनकी एक नई पहचान सामने आई है । जी हां, समय की सालों से की मेहनत अब इंडियाज गॉट लेटेंट की सफलता तले फीका सा पड़ गया है क्योंकि ये शो ही अब इतना बड़ा बन गया हैं ।

फैंस Samay Raina के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर प्यार बरसाते हुए बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दे रहें है । फैंस का कहना है “ये शो कभी रुकना नहीं चाहिए यह बेस्ट शो है ।” तो कोई कह रहा है “माई मैन समय खुद के शोज की एक कैटेगरी बना रहा है जो बेहतरीन और काबिले तारीफ है” तो एक में लिखा “यह एपिसोड यह शो क्या पागलपन है, मजा आ गया ।”

India’s got latent:

इंडियाज गॉट लैटेंट यूट्यूबर , प्लेयर और कॉमेडियन समय रैना का शो है । यह एक रियलिटी शो है जिसमें कंटेस्टेंट अपना टैलेंट जजों और जनता के सामने दिखाते हैं और उसके लिए उनके पास सिर्फ 90 सेकंड्स होते हैं । शो का फॉर्मेट कुछ ऐसा है जिसमे टैलेंट दिखाने से पहले कंटेस्टेंट खुद को 10 में से स्कोर देते हैं । शो के जज भी कंटेस्टेंट का टैलेंट देखने के बाद उन्हें उनके प्रतिभा के आधार पर स्कोर्स देते हैं ।

अगर जजों के स्कोर का एवरेज और कंटेस्टेंट को खुद को दिया स्कोर मैच हो जाता है तो वह प्रतिभागी उस दिन का एपिसोड जीत जाएगा और उसे उस दिन के शो टिकट सेल्स का सारा पैसा दिया जाएगा यानी यह शो टैलेंट के साथ-साथ लक का भी है शायद इसलिए ही इसका नाम इंडिया गॉट लेटेंट है यानी “लक + टैलेंट = लेटेंट” ।

Who won india’s got latent ?

इंडियास गॉट लेटेंट शो के पहले दो एपिसोड में शो का फॉर्मेट किसी भी प्रतिभागी के साथ मैच नहीं हो रहा था जिसकी वजह से सीधे तीसरे एपिसोड में दीपक यादव ने बाजी मारी । उन्होंने शो में शायरी कर हर किसी को खुश कर दिया था ऐसे में उनके जीतने पर सभी जज काफी खुश नजर आए ।

इसके बाद एक बार फिर से एपिसोड 5 में नमन अरोड़ा को यह जीत मिली जिन्होंने एक कॉमेडी एक्ट कर जजों को कायल कर दिया था । उनके जोक जनता को काफी पसंद आए थे और इंटरनेट में काफी वायरल हुए थे । नमन के प्रदर्शन से समय रैना इतने प्रभावित हो गए थे कि उन्होंने नमन को अपने शो में स्टैन्ड अप करने को भी बुलाया था ।

Naman Arora
Samay Raina & Episode 5 Winner Naman Arora | Photo Credit : @namanarorax/Instagram

इनके अलावा हार्ड शिवम , शिवश्री , प्रवीण भैरवा ने अब तक ये शो जीत लिया है । बता दे समय रैना के इस शो में कई कंटेस्टेंट को इनाम के तौर पर ब्रांड कोलैबोरेशन के गिफ्ट भी दिए जाते है । यह उन कंटेस्टेंट को मिलता है जो जज को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :