क्या समय रैना लेने वाले हैं “द कपिल शर्मा शो” में एंट्री?

Samay Raina : यूट्यूब की दुनिया में कॉमेडी के किंग, असल में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा से मिले । उन्होंने “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” के सेट में पहुंचकर शो के सभी किरदारों से मुलाकात की जिससे सवाल खड़ा होता है कि क्या अब वो शो का हिस्सा बनने वाले हैं ।

यूट्यूब में इंडियास गॉट लेटेंट की शुरुआत कर Samay Raina पूरे देशभर में मशहूर हो गए हैं । उनकी हाजिर जवाबी और प्रतिभा की वजह से बड़े-बड़े सितारे उनके फैन बन चुके हैं और वह उनके प्रतिभा की खूब सराहना कर रहे हैं । ऐसे में कंटेंट क्रिएटर और स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना कॉमेडी किंग कपिल शर्मा से मिलने उनके शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” के सेट में पहुंचे । वहां पहुँच कर वो शो के तमाम किरदारों से मिले जिसमें सुनील ग्रोवर , किकू शारदा , कृष्णा अभिषेक , और राजीव ठाकुर शामिल है ।

Samay Raina with Kapil Sharma | Image Credit : @maisamayhoon/Instagram

हालांकि Samay Raina ने द कपिल शर्मा शो के सेट में जाने का कारण अब तक नहीं बताया है पर इतना साफ है कि उन सब के बीच कोई खिचड़ी जरूर पक रही है । समय ने उन सब के साथ मिलकर लंच किया जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने स्टोरी शेयर भी की है । उन्होंने इस मीटिंग को बेहतरीन दिन कहा है । समय का कहना है कि उन्हें पूरा दिन बहुत मजा आया और वह अब तक कल के दिन में ही डूबे हुए है और बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं ।

समय रैना मिले कपिल शर्मा से :

स्टैंड अप कॉमेडियन , यूट्यूबर और शतरंज प्रेमी Samay Raina ने अपने आईडल , कॉमेडी की दुनिया में राज कर रहे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा से मुलाकात की । उन्होंने इस बारे में अपनी खुशी जताते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है ।

Samay Raina with Kapil Sharma | Image Credit : @maisamayhoon/Instagram

उन्होंने कपिल शर्मा के साथ फोटो शेयर कर लिखा “आपने मेरी जिंदगी में बहुत बड़े पैमाने पर प्रभाव डाला है । मैं आपसे मिलकर जो महसूस कर रहा हूँ उसे बयां करने के लिए मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है । आप कॉमेडी की दुनिया में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने वाले महान व्यक्ति हैं । मुझे प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद । मैं आपका बहुत आभारी हूँ । सर, मुझे आपसे बहुत बहुत प्यार है ।”

Samay Raina ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के साथ तस्वीरें शेयर तो की ही है पर इंस्टाग्राम में एक पोस्ट भी अर्पित किया है । उन्होंने इस पोस्ट में कुल 4 तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें से पहली तस्वीर में बस कपिल और समय हंसते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं बाकी तीन पोस्ट में सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा और समय रैना तीनों एक साथ कैमरे के लिए पोस करते दिखाई दे रहे हैं ।

समय रैना ने कपिल को मिलवाया अपनी मां से :

कपिल शर्मा से मिलकर Samay Raina ने खुद तो उनसे ढेर सारी बातें की ही साथ ही उन्होंने कपिल को अपनी मां से भी मिलवाया । जी हां, उन्होंने अपनी मां को वीडियो कॉल करके कपिल शर्मा से बात करवाई और इस बातचीत की भी वीडियो शेयर की जिसमें कपिल कह रहे हैं “मुझे समय बहुत प्यारा लगता है । मैं इससे पहली बार मिला हूं पर इससे पहले मैंने उसको कई शो में देखा है”।

इसका जवाब देते हुए समय की मां ने कपिल से कहा “हम आपको देखते हैं हमेशा” जिस पर कपिल ने मज़ाकिया तौर पर समय की माँ को जवाब देते हुए कहा “अब तो आपके बेटे की दुकान चल पड़ी है , अब उसको देखा करो आप ।”

Kapil with Samay and Samay’s mom | Image Credit : @maisamayhoon/Instagram

सुनील ग्रोवर को कहा ग्रैंड मास्टर :

यूट्यूब के शो इंडियास गॉट लेटेंट के निर्माता Samay Raina ने उस सेट में शो के सुपरस्टार डॉ मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर से मुलाकात की । उन्होंने फोटो शेयर कर एक लंबा कैप्शन लिखा । समय रैना ने सुनील ग्रोवर को कॉमेडी का ग्रैंड मास्टर कह कर संबोधित किया । उन्होंने लिखा “आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा । मैं हमेशा से आपके अनोखे और अनछुए किरदारों , बेबाक अंदाज , काम के प्रति समर्पण का फैन हूँ पर उससे भी ज्यादा बड़ा फैन मैं आपकी विनम्रता और स्वभाव का हूँ ।” समय ने अंत में लिखा “आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर, मेरे पास अब शब्द कम पड़ गए हैं ।”

Samay Raina with Sunil Grover | Image Credit : @maisamayhoon/Instagram

किकू शारदा को हंसाया :

Samay Raina ने किकू शारदा से मिल उन्हें भी बहुत हंसाया । समय और कीकू ने एक दूसरे से गले मिलते हुए तस्वीर खींची है जिसे पोस्ट करते हुए समय में मजाकिया तौर पर लिखा “मुझे फिट दिखाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद किकू शारदा सर, आप बहुत प्यारे हो और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं ।”

Samay Raina with Kiku Sharda | Image Credit : @maisamayhoon/Instagram

बता दे समय हमेशा से कपिल शर्मा और उनके शो के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं । वह अक्सर अपनी लाइव स्ट्रीम में कपिल की बात निकलने पर उन्हें अपना आइडल और किंग कहकर बुलाते हैं ।

कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और कास्टिंग छबड़ा से भी मिले :

Samay Raina ने वहां पर पहुंचकर कृष्णा अभिषेक , राजीव ठाकुर और छबड़ा से भी मुलाकात की और इसे भी पोस्ट कर अपने फैंस के साथ साझा किया । कृष्णा अभिषेक से मिल उनके साथ तस्वीर शेयर करते उन्होंने लिखा ” भाई, मैं आपकी टाइमिंग और हुनर का बहुत बड़ा फैन हूँ । आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा । उम्मीद है कि आपसे फिर मुलाकात होगी ।”

Samay Raina with Krishna Abhishek | Image Credit : @maisamayhoon/Instagram

राजीव ठाकुर के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए Samay Raina ने लिखा “सर जितना आपने मुझे हंसाया है लाइफ में अगर मैं उसका 1 % भी हंसा दूँ किसी को तो मुझे लगेगा कि मैं बहुत सफल इंसान हूं ।” समय ने आगे उनकी तारीफ करते हुए लिखा “कुछ अलग ही बात होती है अमृतसर वालों में ।”

Samay Raina with Rajiv Thakur | Image Credit : @maisamayhoon/Instagram

कास्टिंग छाबड़ा को हंसाते हुए तस्वीर पोस्ट कर समय ने लिखा– “कास्टिंग छाबड़ा सर से मुलाकात बहुत ही मजेदार रही । कल के लंच के लिए और इतना सारा प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद । आपसे दोबारा मिलने का बेसब्री से इंतजार करूंगा । कल का दिन मेरे लिए एक बेहतरीन दिन था । मैं अभी भी कल की खुशी से खुद को आत्मसात कर रहा हूँ ।”

Samay Raina with Casting Chhabra| Image Credit : @maisamayhoon/Instagram

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :