समय रैना पर आई कानूनी मुसीबत ? खतरे में है उनका शो :

भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना नई-नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं । ऐसे में उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट की प्रतिभागी जैसी नबाम पर एक कानूनी परेशानी आ गई है जो भविष्य में समय के लिए भी समस्या खड़ी कर सकती है ।

Jessy Nabam and Samay Raina | Image Source : Instagram

इंडियास गॉट लेटेंट से युवाओं के दिल में घर करने वाले कॉमेडियन और यूट्यूबर Samay Raina इस शो की प्रसिद्धि के चलते बड़ी-बड़ी ऊंचाइयों को छू रहे हैं । हाल ही में वह नेशनल टीवी में आने वाले सबसे बड़े शो “कौन बनेगा करोड़पति” के एक एपिसोड का हिस्सा रहे थे जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन से भी मुलाकात की । पर कहते हैं ना जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं बस यही बात सच्ची साबित हो रही हैं ।

दरअसल बताया जा रहा है कि यूट्यूबर Samay Raina पर या यूं कहें कि उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऊपर एक बड़ी कानूनी समस्या आ गई है । जी हाँ, खबर है कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अरुणाचल प्रदेश से आई Jessy Nabam के गलत सलत जानकारी फैलाने की वजह से यह मामला हुआ है । दरअसल इस शो में जेसी ने डॉग मीट के ऊपर कुछ टिप्पणी दी थी जो अरुणाचल के कुछ लोगों को चुभ गया ।

Jessy Nabam के किस बात से लोग हुए नाराज ?

Samay Raina के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में आई प्रतिभागी Jessy Nabam को कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । दरअसल उनके द्वारा इस शो में विवादित बयान दिया गया था । अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली जैसी जब शो में आई तो समय रैना ने उन से अरुणाचल के विषय में फैले एक पुराने अफवाह के बारे में सवाल कर दिया । समय ने जैसी से पूछा की क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मांस खाया है ?

शो पर आई प्रतिभागी जैसी ने Samay Raina के सवाल का जवाब देते हुए कहा “अरुणाचल प्रदेश के लोग अक्सर कुत्ते का मांस खाते हैं, मैंने नहीं खाया पर मैं इस बारे में जानती हूं क्योंकि मेरे दोस्त ऐसा करते हैं ।” अपनी इसी बात पर जोर देते हुए Jessy Nabam ने आगे यह भी कहा की अरुणाचल प्रदेश में लोग अपने पालतू कुत्ते को भी खा लेते हैं ।

जैसी के खिलाफ FIR हुआ दर्ज :

Jessy Nabam के द्वारा दिए गए बयान पर अरुणाचल प्रदेश के समुदायों में हलचल मच गया था । इन सबके चलते अरूणाचल प्रदेश के ईस्ट केमांग जिले के पास सेप्पा में रहने वाले अरमान राम वैली बाखा ने 31 जनवरी को Samay Raina के शो में आई प्रतिभागी के ऊपर शो में गलत सलत बातें बोलने के लिए FIR दर्ज कर दिया है । उन्होंने जैसी पर आरोप लगाया है कि वह अरुणाचल प्रदेश राज्य की छवि को ऐसी अपमानजनक टिप्पणी देकर देश के लोगों के सामने बिगाड़ रही है।

Viral FIR copy against Jessy nabam | Image Source : Instagram

बता दे, इस FIR में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से तुरंत कार्यवाही करने का अनुरोध किया है और आग्रह किया है कि इस पर कड़ी कार्यवाही हो ताकि आगे चलकर कोई भी जैसी की तरह की गलत चलत टिप्पणियां ना कर पाए ।

Samay Raina को क्यों हो सकती है परेशानी ?

Samay Raina का शो इंडियास गॉट लेटेंट के प्रतिभागी पर हुए FIR के चलते अब यह शो भी कानूनी जांच के दायरे में आ गया है । लोगों का मानना है की कुछ लोग ऐसे बड़े प्लेटफार्म में आकर फेम पाने के लिए कुछ भी कह देते हैं । लोग दूर-दूर से यहां आते हैं पर शो में कोई भी पाबंदी नहीं होने की वजह से शो में आए प्रतिभागी बिना सोचे कुछ भी कह देते है और किसी सांस्कृतिक समुदाय को इज्जत से शो के सामने नहीं रखते ।

Samay Raina
Samay Raina | Image Source : Instagram

लोगों का कहना है की क्युकी Samay Raina के शो को बहुत सारे लोग देखते है तो उन्हे अपने शो में ऐसे मुद्दों पर बात करने से पहले ध्यान देना चाहिए । परंतु अब जब शो के ऐसे बयानों से खास समुदाय की छवि खराब हो सकती है तो यह मुद्दा उठना बिल्कुल लाजमी है । बता दें Jessy Nabam के खिलाफ हुए FIR ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है जिससे उन पर भी प्रसिद्धि पाने के लिए यह सब झूठ फैलाने का इल्जाम लग रहा है ।

समय रैना का क्या है कहना ?

शो के प्रतिभागी जैसी नबाम पर हुए इस FIR पर Samay Raina ने अब तक कोई भी बयान नहीं दिया है पर उन्होंने मजाक को मजाक की तरह ना लेकर उसे गंभीरता से लेने वाले लोगों के लिए हाल ही में एक बयान दिया था । उन्होंने कहा था “हर किसी को कोई न कोई चीज बुरी लगती है ऐसे में हम अपना काम तो नहीं छोड़ सकते ।

अपनी बात को समझते हुए समय ने आगे कहा था “हो सकता है हमारे जोक से अगर किसी एक को बुरा लगे तो वहां पर मौजूद बाकी लोग उसी जोक पर हंस रहे हो । अगर हम मजाक करने में भी फिल्टर लगाने लगे और यह सोचने लगे कि किसी को बुरा न लग जाए तो कुछ बचेगा ही नही, मजाक मजाक ही नहीं रह जाएगा ।”

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :