समय रैना ने दिए फैंस के मजेदार सवालों के जवाब :

यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर Samay Raina ने हाल ही में अपने शो “इंडियास गॉट लेटेंट “के जरिए बहुत नाम कमाया है । बड़े से लेकर बच्चे तक हर कोई उनकी हाजिर जवाबी का फैन बन गया हैं । ऐसे में अपने फैंस के और करीब आने के लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके लिए एक “आस्क मि एनीथिंग” सेशन रखा । उन्होंने इस सेशन में फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए ।

Samay Raina
Samay Raina | Image Source : @maisamayhoon/Instagram

Samay Raina यूट्यूब की दुनिया के सबसे बड़े कॉमेडियन है । उनका नाम पिछले कुछ ही महीने में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और हो भी क्यों ना , उन्होंने “इंडियाज गॉट लेटेंट” जैसा शो भी तो बनाया है । इस शो को देख हर कोई उनका फैन बनने से खुद को रोक नहीं पा रहा है । उनके टैलेंट के चलते हर कोई उनके शो का कायल बन चुका है ।

इस शो के चर्चे यूट्यूब में ही नहीं बल्कि टेलीविजन और बॉलीवुड तक भी हो रहे हैं । अजय देवगन, वरुण धवन और कपिल शर्मा ने भी इस शो और Samay Raina की तारीफ खुद से की है । जनता से इतना प्यार पाने पर समय ने भी उनसे और करीबी बढ़ाते हुए उनसे बातचीत करने का फैसला किया । उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस से बात करने के लिए एक “आस्क मी एनीथिंग” सेशन रखकर अपने फैंस के सवालों पर बेहतरीन और मजेदार जवाब दिए हैं ।

Samay Raina’s ask me anything..

इंफ्लुएंसर ने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बात करने के लिए एक छोटा सा सेशन रखा । उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में “आस्क मी एनीथिंग” पोस्ट कर अपने फैंस को उनसे सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया जिसमें उनके फैंस ने समय से अलग-अलग सवाल किए । अपने फैंस के सवालों के जवाब भी समय ने बड़े ही अनोखे अंदाज में दिया है ।

उनके सेशन में पहले ही सवाल अनीश जी का था । उन्होंने Samay Raina को कहा “समय आप बहुत ही टैलेंटेड कॉमेडियन है लेकिन कॉमेडी के दौरान आप अपशब्द का प्रयोग करते हैं वह ना किया करें । मैं आपको नेशनल टीवी पर देखना चाहता हूं और मैं जानता हूं कि आप में कपिल शर्मा जैसी क्षमता है । आपकी टाइमिंग बहुत अच्छी है । आप कपिल और राजू जैसे लेजेन्ड बनने वाले हैं । उसके लिए मेरी तरफ से आपको पहले ही बहुत-बहुत बधाईयां ।”

उनके सवाल का जवाब देते हुए समय रैना ने लिखा “सर मैं किसी की तरह नहीं बनना चाहता । मैं खुद का सबसे अच्छा वर्जन बनना चाहता हूँ । मैं ऐसा ही हूँ , मैं ऐसे ही बातें करता हूँ , गालियां भी देता हूँ और ऐसे ही मस्ती करता हूँ । मगर जो भी करता हूँ वह एकदम दिल से करता हूँ और मैं अपनी दुनिया में खुश हूँ ।”

एक दूसरे यूजर आह्वान वैद्य ने पूछा “इंडियास गॉट लेटेंट का अपकमिंग सीजन क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में आएगा ?” यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए Samay Raina ने बताया “मैं बस इसी कारण से लोगों को मेंबरशिप लेने पर जोर दे रहा हूँ ताकि मुझे कल के टाइम पर ओटीटी को यह शो बेचना ना पड़े । ओटीटी वाले इस शो को खराब कर देंगे और मुझे ऐसा कुछ नहीं चाहिए ।”

द मूड डॉक्टर नाम के एक यूज़र ने भी Samay Raina के इस सेशन से जुड़ के अपना सवाल किया । उन्होंने ट्वीट कर पूछा “अपने परिवार के बुजुर्ग लोगों का मजाक उड़ाने के बाद आपको चैन से नींद कैसे आ जाती है ? क्या आपके घर वाले और परिवार वाले भी आपके ऐसे चुटकुलों का समर्थन करते हैं या कॉमेडियन समय और रियल समय अलग-अलग व्यक्ति हैं ?”

द मूड डॉक्टर के इस अतरंगी सवाल का जवाब समय ने बड़ी आसानी से दिया । उन्होंने एक उदाहरण देते हुए लिखा– “मंच पर किया गया सब कुछ एक नाटक मात्र है । यह ऐसा है जैसे आप कह रहे हो कि GTA वाइस सिटी गेम में लोगों को जान से मारने के बाद आप चैन से कैसे सो सकते हो ?” उनके इस रिप्लाई से द मूड डॉक्टर पूरी तरह संतुष्ट नजर आए । उन्होंने समय के जवाब पर फिर से लिखा “आपके द्वारा कहीं हर लाइन में लॉजिक और दम है ।”

Samay Raina | Image Source : Twitter

डॉक्टर शौर्य गर्ग ने भी Samay Raina से सवाल किया कि “अब जब आपका प्रभाव लोगों में बढ़ गया है और आप अपने दर्शकों के निर्णय को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करते हैं तो क्या आप भी ऐसे ही ऐप को बढ़ावा देंगे जो युवाओं को अपना पैसा दाव पर लगाने के लिए प्रोत्साहित करें ?”

Samay Raina ने डॉक्टर शौर्य गर्ग के इस तीखे सवाल का जवाब बड़ी ही सरलता से दिया । उन्होंने लिखा “मैंने कभी भी किसी भी बैटिंग ऐप का प्रचार नहीं किया । मैं बहुत पहले एक स्ट्रीम पर था जहां मेरे दोस्त को किसी बेटिंग एप से पैसे मिल रहे थे । मैं बस उसकी स्ट्रीम की सेटअप में उसकी मदद कर रहा था । लाइव होने से 1 मिनट पहले तक मुझे पता भी नहीं था कि इस स्ट्रीम मे “स्टैक” नामक बेटिंग एप का प्रचार भी है । मैं लगातार या कहूं तो लगभग रोजाना ही ऐसे बेटिंग एप्स प्लेटफार्म का सहयोग करने से अस्वीकार करता हूँ ।”

इसके अलावा Samay Raina ने और भी कई सवालों के उमदा जवाब दिए है जिससे उनके फैंस उनके बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जान पाए है । कई लोगों ने उन्हें अपनी लाइफ में हुई टेंशन से मुक्ति पाने का एकमात्र कारण कहा है । इनका जवाब देते हुए समय ने उनके लिए आभारी होने की बात कही है । इसके साथ ही साथ उन्होंने ऑनलाइन दुनिया को एक काल्पनिक दुनिया कहकर यहां सिर्फ नाम कमाने की होड़ होने के बारे में भी बात की है ।

समय ने मिस्टर बीस्ट से मिलने के सवाल पर तोड़ी चुप्पी :

समय को इसी “आस्क मी एनीथिंग” सेशन में एक यूजर ने मिस्टर बीस्ट के भारत दौरे की तरफ इशारा करते हुए उनसे सवाल किया । यूजर ने लिखा- ” क्यू चाट रहा हैं विदेशियों की ?”

Samay Raina ने बड़ी ही सरलता और शांति से यूजर को जवाब देते हुए लिखा- ” यह कड़वाहट से भरा सवाल क्यू भाई ? सिर्फ इसलिए कि मैं दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर से मिलने गया , क्योंकि मेरे दोस्त ने मुझे आमंत्रित किया , इसमे चाटना कहाँ से आया ? आपको पता है जब आप इस तरह का सवाल करते है तो आप दिखा रहे होते हैं कि आप कितनी कड़वाहट भर के बैठे हैं । बेहतर बनो बिटर (कड़वाहट) भरे नहीं ।”

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :