रूबल धनकर ने दिया ECL मेकर्स को अपना अंतिम जवाब ? कहा सट्टे से चल रहा ECL ?

Rubal Dhankar Exposed ECL : हरियाणवी हंटर्स के खिलाड़ी रूबल धनकर ने ECL बीच में ही छोड़ दिया था । ECL खत्म होते ही टूर्नामेंट के मेकर्स ने उनको बुरा भला कह दिया जिसे अब Rubal Dhankar ने अपनी तरफ से अंतिम जवाब दिया है ।

ECL सीजन 2 में हरियाणवी हंटर्स की टीम की ओर से खेल रहे Rubal Dhankar ने टूर्नामेंट के बीच में टीम को छोड़ दिया । उन्होंने फैसला किया कि वह ECL टूर्नामेंट ही छोड़ देंगे । उनके फैसले पर मेकर्स और टीम के दूसरे प्लेयर्स ने चुप्पी साथ रखी थी । हालाँकि अब टूर्नामेंट खत्म होते ही ECL के मालिकों ने इस पर बात की है ।

Rubal Dhankar at ECL | Image Credit : Instagram

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे ECL के मालिकों ने Rubal Dhankar से जुड़ी बुरी भली बातें की जिसे रूबल को काफी गुस्सा आ गया । इस विवाद को खत्म करते हुए और अपना अंतिम जवाब देते हुए रूबल धनकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट यानी यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो के जरिए उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स और ECL की जनता को अपने बात का सबूत भी दिया है ।

ECL के मालिकों ने रूबल धनकर से जुड़ी बात की :

ECL के फाउंडर्स और मालिकों ने ECL खत्म होने वाले दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया । इस प्रेस कांफ्रेंस में ECL के फाउन्डर्स हिमांशु चंदनानी, अनिल कुमार और अजय मीडिया के सामने Rubal Dhankar के मुद्दे पर बात करते नजर आए । प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों ने जब उनसे रूबल धनकर के टीम छोड़ने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा “वह बहुत अच्छे बंदे हैं पर जब वह टीम में आए तो उनको दो मैच खेलने का मौका नहीं मिला तो वह घर चले गए जो बहुत निराशाजनक है । हम ऐसे पेशेवर आदमी से ऐसे बर्ताव की उम्मीद नहीं कर रहे थे ।”

इसके आगे उन्होंने कहा “वह टीम में होते तो शायद हरियाणा की टीम उनको खेलने का मौका देती । हरियाणवी हंटर्स के एक मैच में एक प्लेयर को चोट लगी थी तो उनको दूसरे बॉलर से बॉलिंग करवानी पड़ी थी । पर इसको बस आप क्रिएटर का ईगो बोलो कि मुझे 2 मैच खेलने को मौका नहीं मिला तो मैं घर चला जाऊंगा । अगर वह अच्छा खेलते हैं तो उनको इंतज़ार करना चाहिए था । हालांकि उनकी टीम का कहना था कि वह अच्छा नहीं खेलते इसलिए हम उनको नहीं खिलाना चाह रहे थे । इसमें हम ओनर्स कुछ नहीं कर सकते हैं ।”

Rubal Dhankar Exposed ECL , दिया मालिकों को जवाब :

Rubal Dhankar ने टीम छोड़ने पर पहले भी एक यूट्यूब वीडियो बनाया था । उन्होंने उस वीडियो में बताया था कि ECL छोड़ने के पीछे की असल वजह क्या है । अपने उस वीडियो में उन्होंने बहुत सारी पोल खोल दी थी पर अब मालिकों से जवाब आने के बाद उन्होंने एक बार फिर से वीडियो अपलोड कर अपनी तरफ से अंतिम जवाब दिया है ।

इस वीडियो में उन्होंने कहा “मेरे प्रोफेशनलिज्म के बात कर रहे हैं ऑनर्स, खुद दिखाई क्या उन्होंने प्रोफेशनलिज्म । जब प्लेयर्स फुकरा इंसान की ड्रिंक FOKUS जो ECL की स्पॉन्सर है उसके रैपर्स उतार रहे थे तब इन प्रोफेशनल ने खुद क्यों कुछ नहीं कहा ? मैंने ECL में न खिलवाने की वजह से मैच नहीं छोड़ा । मैंने खुद तुमको कितने मैसेज किए सब कुछ बताया था कि ECL में क्या चल रहा है ।”

उन्होंने आगे कहा “मैं पहले सीजन में नाम अनाउंस होने के बाद भी नहीं गया क्योंकि मुझे ECL में कोई इंटरेस्ट नहीं था । मैं हमेशा सोचता हूं कि मैं अपना समय वहां दूं जहां उसका उपयोग हो । ECL में मेरा समय खराब हो रहा था और जब मुझे खेलने नहीं आता तो मुझे पिछले सीजन नहीं खेलने के बाद भी इस सीजन क्यों लिया गया ? अगर मुझे खेलने नहीं आता तो एलविश ने क्यों मुझे टीम में रहने के लिए फोन किया ?”

बेटिंग की वजह से छोड़ा ECL ?

Rubal Dhankar ने कहा “जिस दिन मुझे पता चला कि यह एक मनी मेकिंग लीग है और यहां बेटिंग (सट्टेबाजी) चलती है, जो अब बहुत बड़े लेवल पर चल रही है, उस दिन मुझे काफी दुख हुआ । मैं बेटिंग के सक्त खिलाफ हूँ । सालों से मुझे ऑफर्स मिलते रहे हैं पर मैंने कभी इन्हें प्रमोट नहीं किया । मैं इसके सख्त खिलाफ हूँ और यह लोग मुझे बिना पैसों के यह करवा रहे थे ।”

बता दे हर्ष बेनीवाल जो ECL सीजन 1 का हिस्सा रहे थे उन्होंने भी इस बेटिंग एप के प्रमोशन की वजह से ही ECL के दूसरे सीजन से बाहर होने का फैसला किया और इसलिए ही उन्होंने अपनी टीम इस बार इस टूर्नामेंट में नहीं उतारी ।

Harsh Beniwal at ECL Season 1 | Image Credit : Instagram

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :