हसल की टीम ने यूट्यूबर रोहन करिअप्पा के 50 से ज्यादा वीडियोज़ को किया टेक डाउन :

यूट्यूबर Rohan Cariappa देसी हिप हॉप की श्रेणी में भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर हैं । उनके यूट्यूब चैनल पर एमटीवी हसल की टीम ने 50 से ज्यादा कॉपीराईट स्ट्राइक भेज दिए हैं जिससे उनका चैनल हमेशा के लिए यूट्यूब से डिलीट होने की कगार पर खड़ा हैं ।

Rohan Cariappa एक भारतीय यूट्यूबर है जो देसी हिप हॉप सीन पर वीडियो बनाते हैं । अपने यूट्यूब चैनल पर वह आमतौर पर गायकों के रैप का विश्लेषण करते हैं । उनके विश्लेषण की सूची में डिवाइन, एमीवे, कृष्णा , रफ्तार जैसे रैपर्स के रैप सॉन्ग्स भी शामिल है । लोगों को ज्यादातर उनके ऐसे वीडियो पसंद आते हैं जिसमें वह दो-तीन रैपर के बीच हुए बीफ ( झगड़ा या नोक झोक ) के दौरान आए लीरिक्स को समझाते हैं । रोहन करिअप्पा भारत के पहले यूट्यूबर हैं जिन्होंने रैप बार्स को तोड़ना शुरू कर इसका अलग छेत्र बनाया है ।

Rohan Cariappa एमटीवी हसल का हिस्सा रहे थे । उन्होंने शो में भले ही जीत हासिल नहीं की मगर अपने काम से उन्होंने जनता का दिल जीत लिया । ऐसे में उनकी खुशी और यूट्यूब के कुछ वीडियोज एमटीवी हसल वालों को रास नहीं आया । हसल की टीम ने रोहन के यूट्यूब चैनल में से 50 से ज्यादा वीडियो को कॉपीराइट स्ट्राइक भेज दिया है, जिसकी वजह से अब उनका यूट्यूब चैनल ही डिलीट होने के कगार पर है ।

एमटीवी हसल की टीम का गुस्सा :

Rohan Cariappa ने हाल की अपनी कुछ पोस्ट में एमटीवी हसल पर कुछ रील और वीडियो बनाए थे । इन वीडियो में उन्होंने एमटीवी हसल का मजाक उड़ाया था । उनकी इस पोस्ट में एमटीवी हसल की टीम ने एतराज जताया है । टीम ने पहले तो रोहन करिअप्पा के इंस्टाग्राम से उस रील को उड़ा दिया जिसमें उनके द्वारा एमटीवी हसल का मजाक उड़ाया गया था । मगर इसके बाद भी जब टीम का मन नहीं भरा तो उन्होंने रोहन करिअप्पा के यूट्यूब चैनल पर हमला बोल दिया ।

एमटीवी हसल की टीम ने एक-एक कर रोहन की ऐसी वीडियो को निशाना बनाया जिसमें रोहन ने उनके शो के कंटेंट का जरा भी इस्तेमाल किया था । टीम ने इस प्रतिक्रिया में रोहन के 50 से ज्यादा वीडियो को निशाना बनाया है ।

इंस्टाग्राम रील को हटवाया :

एमटीवी हसल ने सबसे पहले Rohan Cariappa के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो हटाया जिसमें उन्होंने रफ्तार के एमटीवी हस्टल जज करने को लेकर उनका मजाक उड़ाया था । यह एक तरह से नॉन टॉक्सिक (सामान्य) वीडियो था पर हसल वालों ने तो जैसे जानबुझ कर इसे इंस्टाग्राम से हटवाने का फैसला कर लिया था । रोहन ने इस बारे में अपडेट देते हुए इंस्टाग्राम में ही पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा – “साप्ताहिक रिव्यू से हसल वालों की इतनी किलस (जलन) गई कि वह कॉमेडी स्केच गिरवा रहे हैं (हटवा रहे है) । अपने दोनों मस्तिष्क कोशिकाओं (ब्रेन सेल्स) का उपयोग कर अच्छे से सोचें” ।

Rohan Cariappa | Image Source : @rohancariappa/Instagram

टीम ने 50 से ज्यादा वीडियो को दिया कॉपीराईट :

एमटीवी हसल की टीम को इंस्टाग्राम से वीडियो हटाने के बाद भी संतुष्टि नहीं मिली तो उन्होंने पिछले 24 घंटों में Rohan Cariappa के यूट्यूब चैनल के 50 से ज्यादा वीडियो पर कॉपीराईट स्ट्राइक मार दिया । रोहन ने सबसे पहले स्टोरी अपलोड कर बताया कि “उनकी हसल की वीडियो को गिराया (स्ट्रक डाउन) जा रहा है और उनका यूट्यूब भी डिलीट हो सकता है” । उन्होंने अपनी अगली स्टोरी में एक बार फिर से स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि उनकी हसल 3 से जुड़ी वीडियो पर भी कॉपीराईट स्ट्राइक आने शुरू हो गए हैं । उन्होंने लिखा -“हसल 3 वीडियो को भी बंद किया जा रहा है, स्ट्राइक की संख्या अब तक 25 के पार हो गई हैं” ।

Rohan Cariappa | Image Source : @rohancariappa/Instagram

इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद रोहन ने फिर इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया । उन्होंने इस वीडियो में अब तक उनके चैनल की वीडियो में आई कॉपीराईट स्ट्राइक को स्क्रॉल करते हुए दिखाया है । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें 50 से ज्यादा स्ट्राइक्स आ गए हैं ।

क्या Rohan Cariappa का चैनल हो जाएगा डिलीट ?

Rohan Cariappa के चैनल पर दो-तीन नहीं बल्कि 50 से ज्यादा कॉपीराईट स्ट्राइक्स पड़े हैं, जिससे चैनल का बच पाना लगभग नामुमकिन है । वैसे तो किसी भी यूट्यूब चैनल पर अगर तीन कॉपीराईट स्ट्राइक पड़ते हैं तो तुरंत ही चैनल यूट्यूब द्वारा हटा दिया जाता है । मगर यहां तो 50 से ज्यादा कॉपीराईट स्ट्राइक एमटीवी हसल के द्वारा रोहन के चैनल को पड़ चुके हैं ।

Rohan Cariappa | Image Source : @rohancariappa/Instagram

रोहन ने यूट्यूब से आए नोटिफिकेशन के स्क्रीनशॉट को अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया है । इस नोटिफिकेशन में लिखा हुआ है कि – “आपका वीडियो कॉपीराईट हटाने के अनुरोध के कारण यूट्यूब से हटा दिया गया है जिसके कारण आपका यूट्यूब चैनल 7 दिसंबर 2024 को हटा दिया जाएगा ।” इसे शेयर कर रोहन ने लिखा – “चैनल 7 तारीख को बंद हो जाएगा, किलस्विच और दानिश के बाद मेरा भी एलिमिनेशन हो रहा है” ।

रोहन करिअप्पा ने ट्विटर में जताई नाराजगी :

Rohan Cariappa ने 50 से ज्यादा कॉपीराईट स्ट्राइक आने के कारण चैनल के डिलीट होने की संभावना देख ट्वीट किया है । रोहन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा – “यह अजीब है कि मेरे इंस्टाग्राम और यूट्यूब के 30 से ज्यादा वीडियो को हटा दिया गया है । यह लोग हिप-हॉप शो चला रहे हैं और उसमें व्यूज ना आने का गुस्सा क्रिएटर्स पर निकाल रहे हैं” ।

उन्होंने हसल की टीम पर गुस्सा करते हुए एक और ट्वीट किया । इस ट्वीट में उन्होंने लिखा – “यही होता है जब एक रैप शो ऐसा टीम चलाता है जो “राखी का स्वयंवर” जैसे शो का प्रभारी रहा हो” ।

रोहन ने इन सब ट्वीट के बाद एक आखिरी ट्वीट यूट्यूब और यूट्यूब इंडिया को टैग करते हुए किया है । उन्होंने इस ट्वीट में लिखा – “मेरी वीडियोज को गैर कानूनी रूप से पागल लोग हटा रहे हैं जो खुद बड़ी कंपनी को चलाते हैं । कृपया इस पर ध्यान दें, आपके हस्तक्षेप की यहां जरूरत है” ।

आखिर कैसी वीडियो बनाया करते थे रोहन ?

रोहन करिअप्पा अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर रैपिंग और रैपिंग शो से जुड़ी हुई वीडियोज पोस्ट किया करते थे । उन्होंने कई बार शो की गलतियों और शो के कंटेस्टेंट की बहुत ही रचनात्मक तरीके से आलोचना की थी जो शायद हसल के टीम को रास नहीं आया ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :