फूड फार्मर ने “लेबल पढ़ेगा इंडिया” की सफलता के बाद एक नई मुहिम की शुरुआत की है । उन्होंने एक जिंदगी बदल देने वाला “Har Ghar CHO” प्रोग्राम लॉन्च किया है जो आम जनता को सेहत के गुण सिखाने में सहायता करेगा ।
रेवंत हिमतसिंगका उर्फ Food Pharmer एक सोशल मीडिया क्रिएटर है जो हेल्थ पर बेस्ड कॉमेडी वीडियो के द्वारा हमारे देश में सही बदलाव लाने की कोशिश करते रहते हैं । उनकी पिछली मुहिम “लेबल पढ़ेगा इंडिया” खासा मशहूर हुई थी जिसमें सामान खरीदने से पहले वह किस चीज से बना है यह जान कर और समझ कर खरीदने के बारे में बात की गई थी । अपनी पहली मुहिम “लेबल पढ़ेगा इंडिया” की अपार सफलता के बाद रेवंत हिमतसिंगका ने एक बार फिर से “Har Ghar CHO” प्रोग्राम लॉन्च कर के बदलाव की तरफ एक और नया कदम बढ़ाया है ।
क्या है “Har Ghar CHO” ?
यूट्यूबर और कंटेन्ट क्रिएटर फूड फार्मर ने “लेबल सीखेगा इंडिया” कोर्स के तहत “Har Ghar CHO” प्रोग्राम लॉन्च किया है । इस प्रोग्राम मे CHO का अर्थ हैं “चीफ हेल्थ ऑफिसर” । इस प्रोग्राम में उन्होंने हर घर के एक व्यक्ति को न्यूट्रिशन साइंस का ज्ञान देने , लेबल सही से पढ़ने और साफ-सूथरा राशन खरीदने का तरीका सिखाने की बात कही है । उन्होंने बताया कि अगर हमें भारत को तंदरूस्त बनाना है तो हमें हर एक भारतीय को स्वास्थ्य का ज्ञान देना जरूरी नहीं है । हमें हर परिवार में बस एक इंसान को ये सीखाना होगा ताकि वो अपने परिवार के बाकी लोगों को बता सके कि क्या लेना सही है और क्या लेना गलत ।
इस “Har Ghar CHO” प्रोग्राम में डायबीटीज यानी मधुमेह से ग्रसित व्यक्ति के लिए सही तरीके के मिठास के बारे में भी जनता को अवगत कराया जाएगा । रेवंत हिमतसिंगका द्वारा दिए डिस्क्रिप्शन में यह भी कहा गया है कि इस कोर्स में वेजीटेरियन यानी शाकाहारी होकर भी प्रोटीन भरपूर मात्रा में कैसे लेना है यह भी सिखाया जाएगा ।
रेवंत हिमसिंगका यानी फूड फार्मर का यह प्रोग्राम “Har Ghar CHO” रविवार 22 सितंबर से 11:00 बजे शुरू होगा जो लगभग निशुल्क ही है । बता दें “Har Ghar CHO” प्रोग्राम के प्रशिक्षण के लिए आप जितना चाहें उतना भुगतान कर सकते हैं । आगे उन्होंने यह भी बताया कि इस कोर्स से जमा पैसों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा उन गरीब बच्चों को खाना देने के लिए दान किया जाएगा जिनको इसकी जरूरत है । रेवंत हिमसिंगका ने कहा कि यह उनकी एक छोटी सी कोशिश है कि वह भारत की साक्षरता बढ़ाते हुए भुखमरी को भी कम कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें : ताज़ा खबर 2 के प्रचार के लिए भुवन ने दर्शकों से मांगी माफी : पूरी खबर पढ़ें…
शुगर बोर्ड लगाने को किया प्रेरित…
फूड फार्मर ने “Har Ghar CHO” मुहिम से पहले कोल्ड-ड्रिंक्स के नुकसान के बारे में बात करते हुए बताया था कि किस कोल्ड-ड्रिंक में कितना शक्कर मिला हुआ होता हैं । उन्होंने अलग-अलग पेय यानी कोल्ड-ड्रिंक को एक बोर्ड में चिपका कर उसमे मौजूद चीनी का माप करके दिखाया कि कैसे इतनी सारी चीनी आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकती हैं । उन्होंने इस बोर्ड को कॉलेज, स्कूल और ऑफिसों में लगाने का अनुरोध किया था ताकि लोग समझ पाए कि ये कितना हानिकारक हैं ।
Har Ghar CHO से पहले Food Pharmer का “लेबल पढ़ेगा इंडिया” अभियान :
उन्होंने अपने पहले अभियान “लेबल पढ़ेगा इंडिया” का नाम ऐसा इसलिए दिया क्योंकि इस अभियान के जरिए वो जनता को जागरूक करना चाह रहे थे कि कोई भी चीज या सामान लेने से पहले वो पढ़ कर ये जान सके उसके अंदर क्या क्या मिला है । इसके जनता को ही फायदा होगा क्योंकि उन्हे पता रहेगा की उनके शरीर के अंदर क्या जाएगा । अगर बिना पढ़े हम कोई चीज ले लेते है तो अनजाने में हम वो चीज़े भी खा लेते है जिससे हमे बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है । अपने इस अभियान ‘लेबल पढ़ेगा इंडिया’ के लिए उन्हे काफी प्रशंसा भी मिली थी ।
फूड फार्मर के “लेबल पढ़ेगा इंडिया” अभियान में कई बड़े और मशहूर सितारे जैसे मासूम मीनावाला , दिनेश कार्तिक , अर्चना पूरन सिंह , टेरेंस लुईस , अंकुर वारिकू , अभिनव बिंद्रा आदि । इनके अलावा इनके जैसे कई अन्य प्रभावशाली लोग और मशहूर हस्तियां भी इस अभियान का हिस्सा बने । इसी प्रोग्राम के तहत रेवंत हिमसिंगका ने “Har Ghar CHO” की मुहिम चलाई हैं ।
Food Pharmer के ऊपर हुआ था केस :
रेवंत हिमतसिंगका ने इंस्टाग्राम पर Food Pharmer के नाम से अपना अकाउंट बनाया है । उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में 2.6 मिलियन फॉलोवर्स यानी लगभग 26 लाख फॉलोवर्स हैं । अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में रेवंत हिमतसिंगका अक्सर ऐसा वीडियो बनाकर अपलोड करते रहते है जिसकी मदद से लोगों को अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में हानिकारक चीज़े खाने से बचाया जा सके ।
रेवंत हिमतसिंगका उर्फ Food Pharmer ने ये ठान लिया है कि उन्हे को एक स्वस्थ देश बनाना है । वो उन कम्पनियों के पीछे लगातार पड़े रहे है जो अपने प्रोडक्ट के पीछे लिखते कुछ और है और असल में कुछ और भर रहता है । वो अपने वीडियो के माध्यम से ये संदेश देने की कोशिश करते है कि हम अपने रोजमर्रा की ज़िंदगी में भी अनजाने में कितनी अस्वस्थ चीज़े खा लेते है और बाद में उन्ही चीजों की वजह से हमे गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है ।