पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में Randomsena का नाम छाया हुआ है । आलम तो ये है कि उनकी वजह से मामला बहुत गरमा गया है । ऐसा नहीं है कि सभी लोग Randomsena के खिलाफ है । बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो Randomsena का समर्थन कर रहे है । हालाँकि जो लोग उनके खिलाफ है वो सोशल मीडिया में #arrestrandomsena जैसे हैशटैग का उपयोग कर उनको गिरफ्तार करने की माग कर रहे है ।
मामला कुछ ऐसा है कि Randomsena ने हर बार की तरह इस बार भी एक केस को अपने हाथ में लिया है । दरअसल इस केस में एक व्यक्ति ने हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र बातें की थी । जैसा की रेंडमसेना हमेशा ऐसा करने वाले व्यति को माफी मांगने के लिए कहती है और जेल पहुँचाने का प्रयास करती है उन्होंने इस बार भी वैसे ही किया । मगर इस बार समने वाले व्यक्ति के साथ-साथ गैर-हिन्दू धर्म वालो ने भी उनकी पिछली ट्वीट्स पर मिलकर धावा बोल दिया ।
FIR has been Registered against Prateek Patel for Anti hindu tweets and he can be in Jail upto 7 years if found guilty 🚨
— Randomsena (@randomsena) July 16, 2024
Retweet this if you are happy with Our Work
Kudos to all thé Independent Hindutva Creators for this Joint efforts
Ram Ram 🚩 pic.twitter.com/DacxsxOdJu
ट्विटर पर Randomsena के खिलाफ भड़के लोग :
जो भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म या मजहब का हो अगर उसने हिन्दू धर्म के खिलाफ कुछ भी किया या फिर कुछ भी बोला तो Randomsena अक्सर उनसे माफी मँगवाने और गिरफ्तार करवाने की कोशिश करती है । हालाँकि इस प्रक्रिया में कई बार उन्होंने दूसरे धर्म के लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया है । ऐसे करने के दौरान कई बार उन्होंने दूसरे मजहब को नीचा भी दिखाया है ।
इंटरनेट पर Randomsena के कई ऐसे ट्वीट्स मौजूद है जिसमे वो दूसरे धर्म के लोगों को गालियां दे रहे है । इन्ही ट्वीट्स के कारण आज Randomsena बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ गए है । दरअसल उनके इस अभद्र ट्वीट्स के कारण लोग ट्वीटर में #arrestrandomsena जैसे हैशटैग का उपयोग कर पुलिस से उन्हे सलाखों के पीछे डालने की मांग कर रहे है । मामला इतना बिगड़ गया है कि पुलिस भी इस मुद्दे पर कार्यवाई करने को मजबूर हो गई है ।
यह भी पढ़े : Randomsena हो रहा ट्रेंड, कुछ कर रहे अरेस्ट की डिमांड…
जाने इस आक्रोश की असली वजह :
Randomsena अपने काम के अनुसार हिन्दू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वाले एक शख्स प्रतीक पटेल के पीछे लगी थी । प्रतीक पटेल बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खास मित्र है और अक्सर हिन्दू धर्म के खिलाफ या उसका मजाक उड़ाते हुए लिखते है । ऐसे ही ट्वीट पर रेंडमसेना यानी अभिषेक की नजर पढ़ गई ।
रेंडमसेना ने प्रतीक पटेल से उस ट्वीट को हटाने के लिए कहा और लोगों से माफी मांगने को कहा । इसके साथ ही रेंडमसेना ने पुलिस को प्रतीक पटेल के खिलाफ एक्शन लेने को भी कहा । रेंडमसेना के बहुत कोशिशों के बाद भी प्रतीक पटेल ने न माफी मांगी और न ही पुलिस ने उनके खिलाफ कुछ एक्शन लिया । कुछ न होता देख रेंडमसेना ने ये केस खुद अपने हाथ में लिया और स्वयं बिहार पहुँचकर उनकी गिरफ़्तारी कारवाई । हालाँकि बड़े बड़े नेताओं से संपर्क होने के कारण प्रतीक तुरंत बाहर तो आ गए मगर बाहर आकर भी पहले तो प्रतीक अपनी बातों में डटे रहे लेकिन लोगों से प्रतिक्रिया मिलने पर उन्होंने माफी लिखी ।
दूसरा पोस्ट यह है जिसपे विवाद किया जा रहा यह ट्वीट एक व्यक्तिगत व्यक्ति के रिप्लाई में लिखा गया है। जिसमें मुझे नाली के कीड़े से पैदा हुआ लिखा गया था। 26 मई 2023 का है।
— Pratik Patel (@PratikVoiceObc) July 15, 2024
यह कमेंट मैंने 6 महीने पहले डिलीट कर चुका हूं। इसमें जो मेरा प्रोफाइल फ़ोटो है वह 6 महीने पहले का है। लेकिन ये… pic.twitter.com/UA10OrnqtL
इस माफी में भी वो अपने आप को सही साबित करने की कोशिश रहे थे कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया । जबकि उनके द्वारा किए गए ट्वीट्स बहुत से हिन्दू देवी-देवताओं को नीचा दिखा रहे थे और इस्तेमाल किए गए शब्द बहुत अभद्र थे । इस ट्वीट के बाद प्रतीक ने Randomsena के ऊपर जान से मारने की धमकी और किड्नैपिंग करने की धमकी देने का आरोप लगाया ।
प्रतीक ने अपने ट्वीट में लिखा – “मान लेते है कि मैंने गलती की तो उसकी सजा मुझे कानून देगा । लेकिन जो इस तरह से मेरी माँ के प्रति भद्दी इतनी गालियां दी जा रही है , मुझे मारने की बात की जा रही है , बिहार पुलिस आप एक बार मेरी भी सुन लिजीए ।”
मान लेते हैं मैंने ग़लती की उसकी सजा मुझे कानून देगा। लेकिन जो इस तरह से मेरी माँ के प्रति इतनी भद्दी भद्दी गालियाँ दी जा रही है। मुझे मारने की बात की जा रही है।@bihar_police आप सुन लीजिए एक बार। सबका तो आपने सुन ही लिया है मेरा भी सुन लीजिए। pic.twitter.com/6WcS1VK0dI
— Pratik Patel (@PratikVoiceObc) July 16, 2024