भारतीय सिनेमा के दिग्गज और प्रतिभाशाली ऐक्टरों में से एक Ranvir Shorey की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है । दरअसल उनकी जिंदगी में ऐसे कई उतार चढ़ाव आए है जिनसे वो अब तक नहीं ऊबर पाए हैं ।
Ranvir Shorey के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी लेकिन ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री उनकी प्रतिभा को पूरी तरह से उपयोग नहीं कर पाई है । शायद इसीलिए उन्हे अब बिगबॉस जैसा रियलिटी शो करना पड़ रहा है । ये उन सभी सिनेमा लवर्स के लिए काफी चौका देने वाली बात थी । सभी जानते है कि Ranvir Shorey जैसे ऐक्टर ने भारतीय सिनेमा को कितना योगदान दिया है जिसे देखते हुए वो इस तरह के शो में आने के योग्य तो बिल्कुल नहीं हैं ।
व्यक्तिगत जीवन और संघर्ष :
Ranvir Shorey ने साल 2002 में ऐक्टिंग करना शुरू किया और यही से उनकी जिंदगी का असली संघर्ष शुरू हुआ । अपने मेहनत और लगन की मदद से उन्होंने TV इंडस्ट्री मे अच्छा खासा नाम कमा लिया । हालाँकि नाम कमा लेने के बावजूद रणवीर को कई प्रोडक्शन हाउसेस ने ठुकरा दिया और काम देने से मना कर दिया । शायद इसलिए क्युकी इस बीच उनके और महेश भट्ट के बीच संबंध बिगड़ गए थे ।
दरअसल रणवीर शोरे इस समय से पहले महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट को डेट कर रहे थे । मगर कुछ कारणों की वजह से उन दोनों ने अलग होने का फैसला लिया । इन दोनों के रिश्ते टूटने की वजह से भट्ट परिवार ने Ranvir Shorey के ऊपर इल्जाम भी लगाए थे कि उन्होंने पूजा भट्ट को शारीरिक रूप से चोट पहुंचाया हैं ।
खबरे ये आई थी कि भट्ट परिवार ने ही पूरी इंडस्ट्री को रणवीर का बहिष्कार करने के लिए कहा था । इस वजह से उन्हे किसी भी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर से कोई भी काम नहीं मिलता था । काम न मिलने के कारण परेशान रणवीर शोरे अपने भाई के साथ अमेरिका भी चले गए थे । हालाँकि कुछ समय बाद वो वापस आए और वापस आकर उन्होंने एक बार फिर से नई शुरुआत की । अपनी वापसी के दौरान साल 2005 में उन्हे सफलता मिली जब उन्होंने “द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो” में काम करना शुरू किया ।
इसके बाद उन्हे 2 बड़ी फिल्मों “खोसला का घोसला” और “प्यार के साइड इफेक्टस” में काम मिला । जनता ने दोनों ही फिल्मों को काफी प्यार दिया और इसके बाद उन्हे और भी कई फिल्मों के प्रस्ताव आने लगे । रणवीर शोरे ने इसके बाद एक के बाद एक “मिथ्या” और “भेजा फ्राई” जैसी फिल्मों में अभिनय किया । इन फिल्मों में रणवीर शोरे के अभिनय को खूब सराहा गया । उन्होंने उसी दौरान 2-3 कमर्शियल फिल्में भी की ।
बिगबॉस में एंट्री :
हाल ही में रणवीर शोरे ने “सेक्रेड गेम्स” और “सनफ्लावर” जैसी OTT हिट वेब सीरीज में भी काम किया है । मगर ये सीरीज उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए काफी नहीं है क्युकी उन जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता होने के बावजूद उन्हे अपने अभिनय को दर्शाने का मौका कम ही मिला । शायद इसी वजह से ही Ranvir Shorey ने भी बिगबॉस जैसे रियलिटी शो में जाने का फैसला लिया होगा ।
उन्होंने खुद बिगबॉस में इस बात को माना है कि वो अपनी जिंदगी में आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे है और बस इसीलिए उन्होंने बिगबॉस में कदम रखा है ।
यह भी पढ़े : पुरव झा करने वाले है आजाज को रोस्ट, मिली धमकी…पूरी खबर पढ़े…
Ranvir Shorey की निजी जिंदगी :
रणवीर शोरे ने एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा को साल 2007 में डेट करना शुरू किया । इसके बाद अगले ही साल दोनों ने साल 2008 में सगाई कर ली । इसके पूरे 2 साल बाद 3 सितंबर 2010 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए । इस जोड़े ने 15 मार्च 2011 को अपने बच्चे हरून शोरे को जन्म दिया । रणवीर की ये शादी 5 साल तक चली और फिर दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया । साल 2015 से ही अलग होने के बावजूद उन्होंने साल 2020 में एक दूसरे से तलाक लिया ।
]रणवीर के करियर की शुरुआत :
Ranvir Shorey हमेशा से एक फिल्म मेकर बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई भी इसी लाइन में ही की । अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में वो कैमरे के पीछे रह कर ही काम करते थे । उन्होंने कई दूरदर्शन के कार्यक्रम जैसे मुमकिन, अ माउथफुल ऑफ स्काई इत्यादि में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम भी किया था । उन्होंने प्रतिष्ठित शो “टाइमेक्स टाइमपास” को भी डायरेक्ट किया है ।
इसके बाद Ranvir Shorey ने निर्देशन छोड़ कैमरे के साथ काम करने का फैसला किया ताकि वो एक स्थिर आवक कमा सकें । उन्होंने VJ बनकर बहुत सारे चैनल V के शो भी किए । इन्ही शो को करते हुए Ranvir Shorey ने TV इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया ।