रणवीर अल्लाहबादिया का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, क्या करेंगे करियर की नई शुरूआत?

बियर बाइसेप्स के नाम से प्रसिद्ध Ranveer Allahbadia के यूट्यूब चैनल पर साइबर अटैक हो गया है । उनका दोनों ही यूट्यूब चैनल हैकर्स ने हैक कर लिया हैं जिसके कारण उन्हें मुसीबतें झेलनी पड़ रही है ।

भारत के सबसे मशहूर पॉडकास्टर Ranveer Allahbadia को बुधवार देर रात बुरी खबर का सामना करना पड़ा । उनके यूट्यूब चैनल पर साइबर अटैक हुआ है । हैकर्स ने उनके दोनों यूट्यूब चैनलों को हैक कर अपनी मनमानी चालू कर दी है जिसकी वजह से उनकी जिंदगी में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है । इस चीज से दुखी होकर उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि यह मेरे यूट्यूब करियर का अंत हो सकता है ।

Ranveer Allahbadia’s का यूट्यूब चैनल हुआ हैक :

यूट्यूबर Ranveer Allahbadia इंडिया के सबसे प्रसिद्ध पॉडकास्टर है । उनके पॉडकास्ट पर कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज आते हैं । ऐसे में उनके पॉडकास्ट चैनल को कुछ अज्ञात हैकर्स ने बुधवार की रात हैक कर लिया है । हैकर्स यही नहीं रुके उन्होंने उनके दोनों ही यूट्यूब चैनल “बियर बायसेप्स” और “रणवीर अल्लाहबादिया” के नाम तक बदल दिए है ।

Beer Biceps’s Changed Username | Image Credit : Youtube

जी हाँ , हैकर्स ने उनके एक चैनल को रिनेम कर उसका नाम elon.trump.tesla_live2024 कर दिया है तो वही दूसरे चैनल का नाम बदलकर Tesla.event.trump_2024 कर दिया है । मगर इनमें सबसे बड़ी बात तो यह है कि हैकर ने न सिर्फ उनके चैनल का यूजरनेम बदला है बल्कि उसने चैनल के सारे वीडियो डिलीट कर एलोन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के इवेंट वीडियो को अपलोड कर दिया है ।

हैकर ने लगातार चैनल में लाइव भी शुरू किया था जिसमें रणवीर के फैंस भ्रमित हो गए थे । इस लाइव से लगभग 2 लाख लोग जुड़े थे जो जानना चाह रहे थे कि आखिर रणवीर के चैनल में डॉनल्ड ट्रम्प और एलॉन मस्क के ईवेंट का प्रसारण कैसे हो रहा हैं ?

Beer Biceps’s Youtube Content | Image Credit : Youtube

Ranveer Allahbadia ने क्या कहा?

Ranveer Allahbadia अपने अगले पॉडकास्ट के गेस्ट से मिलने सिंगापुर गए हुए थे । वहां से उन्होंने अपने यूट्यूब हैक होने के बारे में पोस्ट कर अपडेट दिया है । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में स्टोरी शेयर करते हुए लिखा “अपने दो मुख्य चैनलों के हैक होने का जश्न अपने पसंदीदा खाने के साथ मना रहा हूं । वेज बर्गर, मेरे यूट्यूब चैनल बियर बाइसेप्स की मृत्यु मेरे डाइट की मृत्यु के साथ हुई है ।”

Ranveer Allahbadia’s Instagram Story | Image Credit : @ranveerallahbadia/Instagram

ऐसा लग रहा है कि Ranveer Allahbadia ऐसे कठिन परिस्थिति में खुद को शांत रखने की कोशिश कर रहे हैं । पर ऐसा करने के प्रयास में उन्होंने एक और स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा “क्या ये मेरे यूट्यूब करियर का अंत है । आप सबको जानकर मुझे बहुत अच्छा लगा ।”

Ranveer Allahbadia’s Instagram Story | Image Credit : @ranveerallahbadia/Instagram

चैनल का हैक होना लोगों को लग रहा था झूठ :

Ranveer Allahbadia के इस पोस्ट पर उनके व्यूवर्स इसे मजाक की तरह ले रहे थे । लोगों को लगने लगा था कि रणवीर और फेम पाने के लिए पी आर स्टंट कर झूठ बोल रहे हैं । ऐसे में उन्हें झूठ बोलने और फेक होने के डीएम यानी मैसेज आने लगे जिस पर सफाई देते हुए रणबीर ने फिर से एक स्टोरी पोस्ट की ।

स्टोरी में पोस्ट करते हुए बियर बाइसेप्स यानी Ranveer Allahbadia ने लिखा “ये कोई मजाक नहीं है, यह कोई पी आर नहीं है । हम अगले कदम पर काम कर रहे हैं । अभी मैं शांत महसूस कर रहा हूं । समझ आया है कि जीवन हमेशा आपको आगे का रास्ता दिखाता है ।”

Ranveer Allahbadia’s Instagram Story | Image Credit : @ranveerallahbadia/Instagram

कौन है Ranveer Allahbadia :

Ranveer Allahbadia का जन्म 2 जुलाई 1993 को मुंबई में हुआ था । उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई “धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल” से की तो वही अपना कॉलेज “एस वी के एम द्वारकादास जे सांगवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग” से किया । उन्होंने महज 22 साल की उम्र में अपनी यूट्यूब की यात्रा शुरू की । तब वह बियर बाइसेप्स वाले अपने चैनल में फैशन पर वीडियो बनाया करते थे । धीरे से उन्होंने अपने चैनल में कई बदलाव लाए और यही उनके प्रसिद्ध होने का कारण बना ।

उन्हें फैशन पर वीडियो बनाकर अच्छी खासी प्रसिद्धि मिल ही गई थी । परंतु समय के रहते उन्होंने अपना कंटेंट पॉडकास्ट की तरफ बदला और इसी राह में उन्हें काफी सफलता हासिल हुई । Ranveer Allahbadia आज की तारीख में इंडिया के सबसे बड़े पॉडकास्टर बन गए हैं । उनके यूट्यूब पर कुल सात चैनल्स हैं और वह फिलहाल सातों चैनल पर वीडियोज डालते रहते हैं । सभी चैनल को मिलकर उनके 12 मिलियन सब्सक्राइबर्स यानी लगभग 1 करोड़ 20 लाख सब्सक्राइबर्स है ।

यह भी पढ़े : इंदौर वायरल गर्ल ने अर्धनग्न कपड़े पहनने पर मांगी माफी, लोग हैं खिलाफ…पूरी खबर पढ़े…

Ranveer Allahbadia का बिजनेस :

रणवीर अल्लाहबादिया ने साल 2018 में महज 24 साल की उम्र में “टैलेंट मैनेजमेंट और कंटेंट क्रिएशन कंपनी मोंक एंटरटेनमेंट” की सह–स्थापना की थी । इस कंपनी ने कई बड़े नाम के साथ काम किया है । कई अन्य यूट्यूबर्स और लोगों का मानना है कि भारत में पॉडकास्ट की शुरुआत Ranveer Allahbadia ने ही की है । हालाँकि इसके ऊपर सबके अपने अलग अलग विचार है । Ranveer Allahbadia ने अपने पॉडकास्ट में कई बड़े-बड़े सितारे जैसे रकुल प्रीत सिंह, जानवी कपूर, जॉन अब्राहम और ऐसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है ।

इन सितारों के अलावा Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में इसरो के चेयरमैन डॉ सोमनाथ भी आ चुके है । Ranveer Allahbadia ने उनके साथ कई सारे विषयों पर बात भी की है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :