Ranveer Allahbadia and Rohini Arju : रणवीर अल्लाहबादिया के प्यार में पागल हुई रोहिणी आरजू ने यूट्यूबर के लिए अपना एक तरफा प्यार जाहिर किया है जो इंटरनेट की गलियारो में काफी वायरल हो रहा है । लोग सोच में पड़ गए है कि क्या वो सच कह रही है या यह सब सिर्फ एक दिखावा ही है ।
भारतीय कंटेंट क्रिएटर और इनफ्लुएंसर Rohini Arju हाल ही में इंटरनेट में काफी चर्चा में चल रही है । 45 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स वाली इस क्रिएटर ने एक प्रसिद्ध यूट्यूबर के प्रति अपना प्यार जग जाहिर कर के सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है । 31 साल की रोहिणी आरजू ने अपने पोस्ट के जरिए यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ बियर बाइसेप्स के प्रति अपने गहरे प्यार और लगाओ को दर्शाया है ।बता दे Ranveer Allahbadia जिन्हें बियर बाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है वह भारत के सबसे बेहतरीन पॉडकास्टर है । उनका यूट्यूब शो “TRS यानी द रणवीर शो” दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है ।
रणवीर के लाखों फैंस है पर उन्ही लाखों फैंस में से एक ने आज सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है । जी हां Rohini Arju नाम की इस क्रिएटर की रणवीर अल्लाहबादिया की तस्वीर के साथ खींची तस्वीरें इंटरनेट में काफी वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने रणवीर के लिए करवा चौथ का उपवास रखा है । रोहिणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कई बार रणवीर को अपना स्वामी कहकर उनके लिए अपना प्यार दिखाने की कोशिश की है । उनके इन पोस्ट और फोटोस को देख फैंस भी दंग रह गए हैं और वह भी इनफ्लुएंसर के इस एक तरफा प्यार को पागलपन मान रहे हैं ।
रोहिणी आरजू ने रखा रणवीर के लिए करवा चौथ का व्रत :
इनफ्लुएंसर Rohini Arju Ranveer Allahbadia की लंबे समय से बड़ी फैन रही है । पर वह धीरे धीरे फैन से एक तरफ आशिक बन गई और यह आशिकी अब एक पागलपन में बदल गई है । रोहिणी अब वास्तविकता से परे होकर वह चीज मानने लगी है जिनका सत्य से कोई लेना-देना ही नहीं है ।
Rohini Arju की एक वीडियो इंटरनेट में काफी वायरल हो रही है । इस विडिओ में वह दुल्हन की वेशभूषा में रणवीर अल्लाहबादिया की तस्वीर के सामने खड़ी हुई है और उनकी तस्वीर को अपना पति मान उसके साथ करवा चौथ मना रही है । इनफ्लुएंसर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक इमोशनल कैप्शन लिखा है । Rohini Arju ने लिखा – “इस बात के लिए लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं, कुछ लोग तो मुझे पागल भी कहते हैं, लेकिन मेरा प्यार तुम्हारे लिए समय स्थान और अनंत काल से परे है” ।
इस कैप्शन में उन्होंने आगे लिखा -“मुझे नहीं पता कि तुम कभी मेरे पास आओगे या नहीं, मुझे इस प्रकार करोगे या नहीं, मुझसे शादी करोगे या नहीं, मैं आने वाले समय के बारे में कुछ नहीं जानती मैं सिर्फ तुम्हारे लिए अपने प्यार के बारे में जानती हूं”। रोहिणी आरजू ने कहा -“मैंने तुमसे वादा किया है कि मैं कभी किसी से शादी नहीं करूंगी तुम्हारे सिवाय और इस वादे पर मैं आज भी कायम हूं” ।
रणवीर से है प्यार:
यह पहली बार नहीं है कि Rohini Arju ने Ranveer Allahbadia जैसे जुदा कोई पोस्ट किया है उन्होंने कई बार ऐसे पोस्ट पहले भी किए हैं । रोहिणी अक्सर रणवीर की तस्वीर साथ में लेकर उसकी तस्वीर पोस्ट करती हैं । एक पोस्ट में तो वह रणवीर की तस्वीर को बेड पर सुलाकर साथ ही सोई हुई नजर आ रहीं हैं । तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- “स्वामी, मैंने तुम्हारे लिए जन्मो जन्म तक इंतजार किया है और अब इस जन्म में हम एक दूसरे के पति पत्नी के रूप में जल्द ही एक हो जाएंगे” ।
रोहिणी ने रणवीर को अपना पति करार कर दिया है । परंतु तब भी लोगों का यह मानना है था कि वह यह सब सिर्फ प्रसिद्धि पाने के लिए कर रही है पर हद तो तब पर हुई जब उन्होंने Ranveer Allahbadia दिया कि नाम का टैटू अपने सीने में करा लिया । जी हां, रोहिणी आरजू ने पोस्ट कर फैंस को अपनी एक तरफा प्यार की हद दिखाते हुए रणवीर के नाम के टैटू के साथ वीडियो पोस्ट की है । उन्होंने इस वीडियो में लिखा -“भक्ति से अंकित और आत्मा से बंधा हुआ एक मौन वादा बस उसके लिए” ।
दिखावा या सत्य ?
Rohini Arju का एक तरफा प्यार इंटरनेट में तबाही मचा रहा है जिसे लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि इनफ्लुएंसर क्या सच में Ranveer Allahbadia से प्यार करती है या यह सिर्फ एक जरिया है रणवीर का नाम लेकर प्रसिद्धि हासिल करने का ।
दरअसल इनफ्लुएंसर ने रणवीर को अपना स्वामी कहकर उनसे प्यार करने की बात पहली बार नवंबर 2024 में ही की थी और तब से ही लगातार वह बीच-बीच में रणवीर इलाहबाडिया से जुड़े पोस्ट करने लग गई ।
पर क्या उनका यह पागलपन बस 2 महीने में ही इतना बढ़ गया ? क्योंकि इससे पहले तो उन्होंने एक भी रणवीर के नाम का पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में नहीं किया था । रोहिणी के इस अटपटे बर्ताव को देख कर ये समझ पाना जरा मुश्किल सा लग रहा है कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रही है । पर इतना तो पक्का है की अगर वह ये सब नाम कमाने के लिए कर रही है तो उनका ये मकसद पूरा हो गया है क्यूंकि रणवीर का नाम इस्तेमाल करने से वह देशभर के समाचार में चर्चा का विषय जरूर बन गई है।
लोगों का क्या है कहना ?
रोहिणी आरजू के इस अटपटे व्यवहार और एक तरफा प्यार भरी पोस्ट को दे लोग भी दंग से रह गए हैं । लोगों का यह मानना है कि रोहिणी यह सब सिर्फ और सिर्फ प्रसिद्धि पाने के लिए कर रही है । लोग रोहिणी के पोस्ट पर कमेंट कर यह बात लिख भी रहे हैं । उनका कहना है “यह तुम्हारा भ्रम है कभी तुम असल जिंदगी में रणबीर से मिली ही नहीं हो तो प्यार कैसा ? यह तुम सिर्फ सोशल मीडिया में सक्रियता बढ़ाने के लिए कर रही हो ।
पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसे एक बीमारी बता रहे हैं और कह रहें है ” हो सकता है कि इसे इरोटोमेनिया हो, यह एक तरह का भ्रम होता हैं जिसमें व्यक्ति को लगता है कि वह किसी व्यक्ति अक्सर करके किसी सेलिब्रिटी के साथ बिना किसी वास्तविक संपर्क के गहरा रिश्ता साझा करता है । यह रिश्ता उन्हे इतना सच्चा लगने लगता है जिसमें वह असल रिश्तो को भी अस्वीकार कर जोर दे सकते हैं कि उनका भ्रमित रिश्ता ही वास्तविक है” ।